Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye

Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye, Blog मे Pages कैसे बनाये और क्या जानकारी उसमे लिखे, Blog मे Pages कैसे बनाये, Blog मे About Us Page कैसे बनाये, Blog मे Privacy Policy Page कैसे बनाये, Blog मे Disclaimer Page कैसे बनाये, Blog मे Sitemap Page कैसे बनाये इतियादि

Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye – Hello Bloggers! कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज का यह Article आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज की इस Post में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने Blog मे About Us, Privacy Policy और Disclaimer Page बना सकते है। अगर आप एक Blogger हो या आप Blogging करने के लिए सोच रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल पूरा ध्यान पूर्वक पढ़े। अगर आप Blogging के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Google Adsense का Approval लेना होता है और Google Adsense का Approval तभी आपको मिलेगा जब आप अपने Blog को अच्छे से Customize किये हो

और एक Important Point कि आपके Blog मे जरूरी Pages बने हो जिनके बारे मे हम जिकर करने वाले है। यहाँ आपको अपने Blog के लिए 4 Pages बनाने होते है जिसमे कि Contact Us Page कैसे Create करना है ये मैंने आपको पहले ही बता रखा है बाकी के बचे सारे Pages को बनाना सिखेंगे। तो चलिए अब आपका ज्यादा समय न खराब करते हुए सीधे अपने Topic की और बढ़ते है –

Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye

Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye
Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye

तो अब सवाल ये उठता है कि Blog में Page कैसे बनाना है और क्या जानकारी शेयर करनी है। आगर आपने अपने Blog पर Page बना रखा है तो Visitor आसानी से समझ सकता हैं कि आप किस प्रकार की जानकारी साझा करते हैं। उसका आपका प्रति विश्वास आपके लिखे और बताए गए Pages को पढ़कर हो जाता है। कभी भी किसी भी Type की कोई परेसानी अगर आए तो वो आपसे Direct Contact कर सकता है। और जैसे की आपको पता ही होगा कि हमारी जो कमाई होती हैं वो Google Adsense से ही होती है।

अपने Blog को Google Adsense से Approve करने के लिए जरूरी है कि आप Pages बनाएं अन्यथा आपकी Approval लेने की Request हमेशा Reject होती रहेगी। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप अपने Blog के लिए Pages कैसे बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Blog मे Pages कैसे बनाये

मैंने आप लोगो के 5 Simple Steps मे बताया है कि आपको Blogger मे Pages कैसे बनाना है। आप दिये जानकारी को पढ़कर आसानी से Page Create कर सकते है –

Step 1 – सबसे पहले आप www.blogger.com Official Website पर जाए।

Step 2 – इसके बाद आप अपने Gmail Account से Login कर ले। इसके बाद आपका Dashboard Open हो जायेगा।

Step 3 – फिर आपको Right Side मे Page का एक Option दिखेगा उस पर Click कर दे।

Step 4 – इसके बाद आपको Create New Page के Option पर Click कर दे और इसके बाद आपको Page मे जो भी लिखना हो लिख दे फिर Save कर ले।

Step 5 – इसके बाद आप Page को Publish कर दे। अब आपका Page Live हो जायेगा।

Note – ध्यान दे जब आप Page Create करेंगे तो आपका Search Discription, Permalink अच्छे से Customize होना चाहिए। ताकि आपका Page Google द्वारा जल्दी Index किया जा सके।

Blog मे About Us Page कैसे बनाये

About Us Page Create करने के लिए आप इसके Title मे About Me, About Author या फिर About Him लिख सकते है। तो चलिए अब मै आपको बताता हु कि कैसे आपको About Us का Page बनाना है –

  1. About Us Page पर आपको अपने बारे मे सारे Details Fill करना है।
  2. आप किस प्रकार की जानकारी शेयर करते हैं। और हो सके तो ये जरूर बताएं कि आपने ये ब्लॉग कब क्रिएट किया था और इसका क्या लक्ष्य है।
  3. ये भी बताये कि ये Blog किस Content आधारित है और अगर कोई इस Blog पर Visit करता है तो उससे उसको क्या लाभ मिलेगा।
  4. ये भी जरूर बताएं की Readers को यहाँ क्या क्या पढने और सीखने को मिलेगा।
  5. आप यहाँ अपना अनुभव भी Share करें कि आपको क्या पता है और जो जानकरी आपने Share की उससे पहले आप खुद Try कर चुके है या नहीं हला कि Tech Bloggers के लिए इस बात को Clear करना कोई Important नहीं रखता।
  6. आप एक Column जरूर बनाएं Our Mission के नाम से और बताएं कि आपका क्या उद्देश्य है इस Blog को बनाने में।
  7. आप ये भी बताये कि अगर आप नए हो इस Blog पर और आपको इसका Content अच्छा लगा है। तो भविष्य में इस Blog से Update रहने के लिए इसे Subscribe जरूर कर ले।
  8. आप अपने Visitors से ये जरूर Clear कर ले कि आप ये Blog क्यों और किस आधार पर बनाएं हैं।
  9. अपने Visitors को ये सुनिश्चित दिलाये की अगर वो आपके Blog पर Visit करेंगे तो आप उन्हें सही जानकरी Provide करेंगे और उनकी हर तरफ से मदद करेंगे और लास्ट में आप अपना नाम जरूर लिखे और अपना सोशल मीडिया का सारे Links यहाँ जरूर शेयर करें।

तो आप उपर बताये गए सभी Steps को Follow करके एक अच्छा सा About Us Page बना सकते है। इसका Preview देखने के लिए नीचे दिये Link पर Tap करे।

Blog मे Privacy Policy Page कैसे बनाये

Privacy Policy Page में हम अपने और Visitors के Related बताते हैं कि हम Visitors के Privacy का कितना ख्याल रखते हैं। किस प्रकार की जानकारी Use करते हैं और कैसे Use करते हैं। अक्सर हमें देखा है कि कुछ लॉग Privacy Policy का Page Automatic ही Generate करते हैं। लेकिन ऐसा करना सही नहीं होगा आप खुद इससे Create करे और पूरी जानकरी Share करें आपको क्या क्या Type करना है और कैसे करना है नीचे दी गई जानकारी का आधार पर ही करें ।

हमने जो Headings आपको नीचे बताया है। उन Heading का Use करके आप Privacy Policy Page बना सकते हैं।

What Type Of Information We Share – यहाँ आप यह बता सकते हैं कि आप किस Type की जानकारी Share कर रहे हैं और जो जानकारी आपने Share की है वह पूर्णता सही है।

What We Will Do For You – यहाँ आप यह बता सकते हैं कि जो जानकारी आप ने Share की है अगर उसके Related किसी को कोई भी Problem आ रही है तो वह आपसे Contact करें आप उसका Issue Solve करने की कोशिश करेंगे अगर आपको इस Blog से Related कोई Complaint या Suggestion है तो उसे जरूर बताएंगे ताकि आप अपने Blog में सुधार कर सके और आप पूछ सकते हैं किस Type की Information आप अपने Blog पर Share करें।

Cookies – Cookies एक छोटा File होता है जिसे User’s के Experience को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप इसका Use कर रहे हैं तो ठीक है अन्यथा आप भविष्य के लिए इसे Use कर सकते हैं इसकी जानकारी भी दे।

Children Safety – आप अपने Privacy Policy Page में इसे जरूर Implement करें और Children Safety के Regarding जरूर बताये।

Change In Privacy Policy – यहाँ आप लिख सकते हैं कि अगर आप भविष्य में अपने Blog के Privacy Policy Page में कुछ Changes लाएंगे तो उसे यहाँ जरूर Update करेंगे।

Third Party Sharing – यहाँ आप लिख सकते हैं कि किसी भी दूसरी Website को यहाँ Promote नहीं किया जाएगा और ना ही किसी Third Party का Link Use किया जाएगा।

Terms And Condition – यहाँ पर आप लिख सकते हैं कि आपको पूरा अधिकार है कि वह User’s के Spam Content को Block या Spaming में डाल सकता है इसलिए वह आपके Blog की Privacy को तोड़ने की कोशिश ना करें।

How To Contact With Us – आप चाहे तो नीचे आप Contact Us Page लगा सकते हैं या फिर चाहे तो हर Social Media Platform का Link यहाँ Share कर सकते हैं।

तो आप उपर बताये गए सभी Steps को Follow करके एक अच्छा सा Privacy Policy Page बना सकते है। इसका Preview देखने के लिए नीचे दिये Link पर Tap करे।

Blog मे Disclaimer Page कैसे बनाये

Disclaimer Page में आपको अपने Blog के संबंधित सारी जानकरी देनी हैं। ये जरूरी बताये कि अपना अपने Blog के Post में जो भी लिखा है संभवता हो सकता है कुछ गलत हो। पर जब भी हम कोई Article लिखते हैं तो उसके बारे में काफी Research कर लेते हैं। User’s स्वीकार करें कि हमारी Post में असुधिया, गलतियां, हो सकते हैं। हम कानून तोड़ पर इन चीजो के जवाबदेही से खुद को बहार करते हैं। आपका Blog या इसका कोई भी सदस्य इस के लिए जिमेदार नहीं होगा। ये User खुद तय करें की Article उनके आवश्यकता को पूरी कर सकता हैं या नहीं। अब आगे ये लिखे की आपने अपने Blog में पूरी जानकारी देने की कोसिस करते हैं

और कभी कभी जरूरत पड़ने पर Update भी करते हैं। हमारे द्वारा लिखा गया कोई भी Article में नए Update आने पर हम आपको बिना बताए उसे Update कर सकते हैं। अब आप ये बताये कि आपके पास आपके Blog के Related कुछ Licence आपके पास हैं और कुछ आपके पास नहीं हैं। लेकिन हमारे User’s, या Readers की हर जरूरत को पूरा करना के लिए हम हर कोसिस करते हैं और एक बेहतर अनुभव दे पाते हैं।

हमने जो Headings आपको नीचे बताया है। उन Heading का Use करके आप Disclaimer Page बना सकते हैं।

Third Party Links – अब आप यहाँ यह लिख सकते हैं कि आप हमेशा अच्छे Website के Link ही केवल Share करते हैं लेकिन फिर भी इन Website पर दी गई जानकारी को सही होने का कोई दावा नहीं करते हैं। ऐसे Third Party Link हमारी Privacy Policy के अंदर नहीं आते हैं जब भी आप किसी Third Party Link पर जाते हैं तो उनकी Privacy Policy का Page जरूर पढ़ें।

Third Party Website – यहाँ पर आप अपने Readers को बताएं कि संभवता हो सकता है कि आपके Blog में Advertisement और अन्य मटेरियल मिल सकते हैं जो हमारे Partner, Suppliers Advertisers और Sponsers हो सकते हैं इन Website पर दी गई जानकारी या Link पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता है। इन पर आपको अपने Risk पर ही जाना होगा हर Website की अपनी अलग अलग Privacy Policy होते हैं और Website अपने गोपनीयता के आधीन है।

Disclaimer Update – यहाँ आपको लिखना है कि अगर आपने Blog में कोई नया बदलाव लाते हैं या लाया है तो उसका जिक्र आप यहाँ जरूर करेंगे।

तो आप उपर बताये गए सभी Steps को Follow करके एक अच्छा सा Disclaimer Page बना सकते है। इसका Preview देखने के लिए नीचे दिये Link पर Tap करे।

Blog मे Sitemap Page कैसे बनाये

यह भी एक जरूरी Page होता है आप चाहे तो बना सकते हैं अन्यथा यह इतना भी Important नहीं होता है। Sitemap Page बनाने से आपके Visitors आसानी से समझ सकते हैं कि आपके Blog में क्या-क्या है? और आपके Blog में जितने Article या Link हैं वह सारे Links को आप को Sitemap Page के अंदर डालना होगा। कहने का मतलब यह है आपके पूरे Blog में जितने Post आपने लिखे हैं उन सभी Post के Links को Serial Wise अपने इस Page के अंदर डालना है।

यहाँ पर आप अपने Pages की Details भी डाल सकते है। ध्यान दे यहाँ पर आपको किसी प्रकार का कोई Paragraph लिखने की जरूरत नही है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye, Blog मे Pages कैसे बनाये और क्या जानकारी उसमे लिखे, Blog मे Pages कैसे बनाये, Blog मे About Us Page कैसे बनाये, Blog मे Privacy Policy Page कैसे बनाये, Blog मे Disclaimer Page कैसे बनाये, Blog मे Sitemap Page कैसे बनाये इतियादि के बारे में। यद्यपि अभी भी आप को Pages बनाने में या उसको Customize करने में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए Comment Box पर Comment करके पूछ सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा। सधन्यवाद

इस लेख में आपने सीखा – Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye, Blog मे Pages कैसे बनाये और क्या जानकारी उसमे लिखे, Blog मे Pages कैसे बनाये, Blog मे About Us Page कैसे बनाये, Blog मे Privacy Policy Page कैसे बनाये, Blog मे Disclaimer Page कैसे बनाये, Blog मे Sitemap Page कैसे बनाये इतियादि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

यह भी पढ़ें –

2 thoughts on “Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye”

Leave a Comment