Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे? ( How To Add Domain Name In Blogger )

Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे? ( How To Add Domain Name In Blogger ), How To Add Custom Domain In Blogger, How To Verify DNS In Blogger, How To Enable Redirecting In Blogger आदि

Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे? Hello Bloggers! कैसे है आप लोग उमीद करता हु बहुत अच्छे होंगे। आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप Blogger मे New Custom Domain कैसे Add करे? अगर आप ये जानना है कि Free मे Blog कैसे बनाते है? तो आगे एक Article मै आपके लिए लिख दूंगा। Blogger एक Google का ही Product है जहाँ पर आप अपने लिए Free मे Blog बना सकते है। यहाँ पर आपको Google द्वारा Free Sub Domain मिलता है जैसेकि https://yourdomain.blogspot.com लेकिन इस प्रकार के Sub Domain से आप ज्यादा दिन Blogging नही कर सकते क्योंकि इससे आपके Blog की Ranking भी नही बढ़ती और न ही आपको यहाँ Google Adsense का Approval नही मिलता है। अगर हम Extension की बात करे तो यहाँ आपको .com, .in, .net, .info, .org आदि जैसे बहुत सारे Sub Domain मिल जाते है।

अगर Free Sub Domain की बात करे तो लोगो का यहाँ Trust भी कम हो जाता है लेकिन अगर आप Custom Domain Use कर रहे है तो आप उस Domain के साथ अपने Blogging Career को बहुत आगे तक ले जा सकते है। Custom Domain क्या होता है? इसके बारे मे Details मे समझने के लिए दिये Link पर Click करे। अगर आप अपने Blog के लिए New Custom Domain Buy करना चाहते है इस Article को Custom Domain कैसे Buy करे Step By Step Guide In Hindi

Blogger मे New Custom Domain कैसे Add करते है इसको मैंने 3 Parts मे किया है तो चलिए आपका ज्यादा समय ना खराब करते हुए सभी Methods को ध्यांपूर्वक समझते है।

Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे?

Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे? ( How To Add Domain Name In Blogger )
Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे? ( How To Add Domain Name In Blogger )

अगर आपने ने उपर दिए Steps को Follow करके Domain Buy कर लिया है तो अब मै आपको बताता हु आपको Custom Domain को Blogger के साथ Connect कैसे करना है। Custom Domain आपको अलग अलग Plateform जैसे कि Godaddy, Bigrock, Google Domain आदि से खरीद सकते है लेकिन यहाँ पर हम आपको Godaddy से Custom Domain Add कर के दिखाता हु। यहाँ पर आपको मैंने 3 Parts मे समझाने की कोसिस की है। इन सभी Steps को Follow करके आप बड़ी ही आसानी के साथ New Custom Domain Blogger मे Connect कर पाएंगे।

Part 1 – How To Add Custom Domain In Blogger

Step 1 – सबसे पहले आपको www.blogger.com अपने Browser मे खोल लेना है और इसके बाद आपको अपने Gmail Account से Sign Up कर लेना है।

Step 2 – इसके बाद आपको ऊपर दिखाएं 3 Dots पर Click करना है फिर आपको Setting के Option पर Click कर देना है।

Step 3 – जब आप Publishing के Option पर Click करेंगे तो फिर आपको Custom Domain का एक Option दिखेगा आपको वहां पर Click करना है। नीचे दिखाए गए Picture को देखकर समझ सकते हैं।

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare

Step 4 – आपने जो Domain Purchase किया है उसे www. के Format में लिखना है उदाहरण के तौर पर www.askwithrahul.com आप कुछ इस प्रकार लिख सकते है। इसके बाद आपको Save पर Click कर देना है।

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare

Step 5 – जब आप Save के Option पर Click करेंगे तो आपके सामने एक नया Message खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको 2 DNS के बारे में बताया गया होगा। यह मैसेज कुछ इस प्रकार हो सकता है – “We have not been able to verify your authority to this domain. On your domain registrar’s website, locate your Domain Name System (DNS) settings and enter the following two CNAMEs: (Name: www, Destination: ghs.google.com) and (Name: nvf2lfxhviez, Destination: gv-baborigquovcwo.dv.googlehosted.com). See https://support.google.com/blogger/answer/1233387 for detailed instructions. “

Step 6 – ऊपर बताए गए दोनों DNS को आपको अपने Godaddy के Account में Manage DNS के Option पर जाकर ध्यान पूर्वक Fill करना है। इसके बाद आपको थोड़ा समय Wait करना है और उसके बाद Save पर Click करेंगे तो आपका Save हो जाएगा। DNS कैसे भरना होता है इसे हम 2 Part में समझते हैं।

इसे भी पढ़ें –

Part 2 – How To Verify DNS In Blogger

Step 1 – आपको Godaddy की Official Website पर जाना है इसके बाद आपको अपने Gmail ID से Log IN कर लेना है।

Step 2 – यहाँ पर आपको अपने Profile पर Click करना है फिर आपके सामने एक नया Page Open होगा जहां पर आपको My Products पर Click करके उसे Open कर लेना है। नीचे दिखाएं Picture को देखकर समझ सकते हैं।

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare

Step 3 – इसके बाद आपको All के Option पर Click करना है।

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare

Step 4 – इसके बाद आपको Domain पर Click करके DNS के Option पर Click कर देना है फिर आपके सामने एक नया Page Open होगा नीचे दिखाई गए 2 Picture को देखकर समझ सकते हैं।

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare

Step 5 – यहाँ पर आपको Add के लिए Option आ जाएगा फिर आपको Add पर Click करके अपना CNAME लिखना है। जब आप Blogger पर Custom Domain डाल रहे थे तो आपके सामने दो CNAME में आ रहे थे यहाँ पर उन्हीं दोनों CNAME को डालना है।

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare

Step 6 – कृपया ध्यान दें जब भी आप CNAME डाले उसे एक बार अवश्य Check कर ले क्यों कि अगर एक भी Word इधर उधर होता है तो आप Custom Domain Add नही कर पाएंगे। यहाँ पर आपका अभी एक काम बच रहा है जब आप CNAME डाल देंगे तो आपको A के 4 Records भी Fill कर सकते है जोकि आपको यहाँ मिलेगे।

Part 3 – How To Enable Redirecting In Blogger

Step 1 – यहाँ पर अब आपका पूरा काम हो चुका है अब आपको वापस Blogger पर जाना है। इसके बाद आपको Save के Option पर Click करना है इससे Blogger पर Custom Domain Automatically Add हो जाएगा।

Step 2 – इसके बाद एक Important काम आपको और करना होगा। जब आपका Custom Domain Add हो जाएगा तब आपको एक Redirection का Option दिखेगा उसे आप को Tick कर देना है। नीचे दिखाई Picture को देखकर समझ सकते हैं।

Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare
Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare

Step 3 – Blogger मे आपको Redirection On करके रखना होता है क्यों कि अगर आप Redirection Off कर देंगे तो अगर कोई बिना www डाले आपकी Website खोलना चाहेगा तो आपकी Website नही खुलेगी।

Website में Custom Domain के क्या फायदे है?

Website मे Custom Domain Add करने के कई फायदे है जैसे कि अगर कोई Free Domain की Website चला रहा है तो Google में इसकी Ranking नहीं हो पाती और अगर कोई Visitor इन Website को Visit करता है तो Free Domain का URL देखकर ही बिना कुछ पढ़े वापस चला जाता है ऐसे में इन Website की Ranking में भी काफी नुकसान होता है और सबसे अहम बात लोगों का इन Website पर भरोसा ना होना। अगर आप Blogging लंबे समय के लिए करना चाहते हैं तो आपको Custom Domain जरूर इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही साथ अपने Content पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आपका Content अच्छा होगा तभी आपकी Website ज्यादा समय तक चल पाएगी। जब भी आप कोई आर्टिकल लिखते हैं तो उसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर इत्यादि पर रोज शेयर करते रहें और हो सके तो रोज अपने Visitors के लिए कुछ ना कुछ Article लिखते रहें।

हर Blogger का सपना होता है कि उसका Blog बहुत बड़ा Plateform बने जहाँ पर ढेर सारे लोग रोजाना उस Website पर Visit करके Article पढ़ें और उसी के माध्यम से उसको अच्छी खासी कमाई भी हो लेकिन अगर आप Free Domain Use करते हैं तो यहां पर आपको Adsense को Approve कराने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपने Blog में Custom Domain इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका URL जो होगा एकदम छोटा होगा लेकिन अगर आप Free Domain Use कर रहे हैं तो आपका URL लंबा होगा ऐसे में कोई भी विजिटर आपके URL को याद करने में असमर्थ रहेगा इसीलिए हो सके तो कुछ पैसे खर्च करके Custom Domain Buy जरूर करें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे? ( How To Add Domain Name In Blogger ), How To Add Custom Domain In Blogger, How To Verify DNS In Blogger, How To Enable Redirecting In Blogger आदि लेकिन अगर अभी भी आपको Blogger में Custom Domain Add करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो Comment Box में जरूर Comment करें मैं आपके Comment का Reply 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा।

इस लेख में आपने सीखा – Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे? ( How To Add Domain Name In Blogger ), How To Add Custom Domain In Blogger, How To Verify DNS In Blogger, How To Enable Redirecting In Blogger आदि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment