Gadar 2 Box Office Collection, Day 6 Earnings, Total Collection, Reviews

Gadar 2 Movie box office collection, gadar 2 movie earning, gadar movie box office collection day wise, gadar 2 movie reviews, गदर 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गदर 2 फिल्म कैसे देखें, गदर 2 की स्टोरी क्या है, Story Overview,

Gadar 2 Box Office Collection
Gadar 2 Box Office Collection

जैसा कि आपको पता होगा सन 2001 में ग़दर फिल्म आई थी जोकि सुपर डुपर हिट थी। Gadar 2 Movie गदर का ही रिमेक है या आप कह सकते हैं सेकंड पार्ट है। इस फिल्म में काफी किरदार बदल गए हैं जो कि फर्स्ट पार्ट में थे। लेकिन उम्मीद दिया है कि Gadar 2 Movie भी सुपर डुपर हिट होने वाली है। हाल ही के दिए Gadar 2 फिल्म के पोल में यह पता चला है कि इस फिल्म की रेटिंग अधिक मात्रा में दी गई है और यदि आप इस मूवी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

इस फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा जी है जिनके निर्देशन में इस फिल्म को किया गया है अगर हम बात करें गदर फिल्म के पहले दिन की कमाई की तो इस दिन गदर फिल्म ने यकीनन में गदर मचाया और कुल मिलाकर 40 करोड रुपए की कमाई की वहीं पर दूसरे दिन भी इसकी धमाकेदार एंट्री होती है और 43 करोड रुपए की कमाई कर लेता है। अब आप नीचे दिए गए टेबल को देखकर समझ सकते हैं इसके चौथे और आने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में। चलिए अब आप लोगों का ज्यादा समय ना वेस्ट करते हुए सीधे अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं।

Gadar 2 Day 2 Total Earning Highlighted

MovieGadar 2
ProducerAnil Sharma
DirectorAnil Sharma
Production HouseZee Studios, Anil Sharma Productions, MM Movies
CinematographyMr. Najeeb Khan
CastGiven Below
LanguageHindi
CountryIndia
Editor’s Ashfaque Makrani, Sanjay Sankla
Distributions PartnerZee Studios
Release On11th August 2023
Movie total play time170 Minutes
Movie Budget100 Crores INR
MusicMithoon
Gadar 2 Day 1 Collection40 Crores
Gadar 2 Day 2 CollectionExpected 43 Crores

Gadar 2 Movie Star Cast

अगर हम Gadar 2 Movie Star Cast की बात करें तो 2001 में आई गदर फिल्म के मुख्य विलन किरदार जो कि अमरीश पुरी जी है उन्हें हटाकर मनीष वधवा जी को कर दिया गया है ऐसे में यह देखना बाकी है कि यह फिल्म लोगों के दिलों में कितनी जगह बना सकती है इस फिल्म के मुख्य कलाकार कुछ इस प्रकार से है –

  • सनी देओल
  • अमीशा पटेल
  • उत्कर्ष शुक्ला
  • सिमरत कौर
  • मनीष वधवा
  • लव सिन्हा
  • गौरव चौपड़ा
  • मीर सरवार
  • निलोफर गेसावत
  • रोहित चौधरी
  • डाली बिंद्रा
  • रूमी खान
  • सज्जाद दलोफराज
  • अनिल जार्ज
  • आमिर नाईक

Gadar 2 Day 2 Movie Collection

जैसा कि आप लोगों को पहले से ही पता है की Gadar 2 फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ की धुआंधार कमाई के साथ अपने फिल्म की शुरुआत की थी ऐसे में हम अगर दूसरे दिन की बात करें तो पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की अर्निंग बहुत ही कम हुई है। उम्मीद यह है की गदर फिल्म बहुत ही अच्छी कमाई करने वाली फिल्म में से एक होने वाली है। जैसा की उम्मीद था Gadar 2 फिल्म ने शुरुआत में ही अच्छी ओपनिंग की है तो यह फिल्म बहुत ही अच्छी कमाई करने वाली फिल्म साबित होने वाली है और साथ में फिल्म रिलीज हुई ओ माय गॉड 2 को शायद मार देने का काम करेगी।

Gadar 2 मूवी ने Day 2 में दोबारा फिर से एक बेहतरीन कलेक्शन किया हुआ है। अब यह देखना बाकी है कि यह फिल्म आगे चलकर क्या अपडेट देने वाला है।

Gadar 2 Day 1 Collection

Gadar 2 फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ की ओपनिंग के साथ शानदार शुरुआत की थी। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के मध्य युद्ध पर आधारित फिल्म है इस फिल्म के अंतर्गत आपको एक्शन रोमांस ड्रामा सभी चीजों का मिश्रण देखने को मिल जाएगा।

Gadar 2 Day 2 Collection

गदर 2 ने दूसरे दिन 43 करोड़ की धमाकेदार कमाई की गई है इसलिए इस फिल्म को एक बेहतर फिल्म बनाने का काम किया गया है कौन मेरा यह फिल्म 170 मिनट की है जो कि भारत और पाकिस्तान के मध्य युद्ध पर आधारित है।

Gadar 2 Day Wise Collection

यहां पर हम आप लोगों को एक लिस्ट देने वाले हैं जिसे देखकर आप गदर2 फिल्म की कलेक्शन की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

DayDay wise Collection Worlwide
140 Crores
243 Crores
340 Crores
433 Crores
536 Crores
6Expected 40 Crores
7Update Soon
8Update Soon
9Update Soon
10Update Soon

Gadar 2 Star Rating by viewrs

PlateformsGadar 2 Movie Star Rating
IMDB7* Out Of 10*
Times Of India3* out of 5
Hindustan Times4.3* out of 5

Gadar 2 Reviews

ग़दर फिल्म को लोगों के द्वारा बहुत ही लोकप्रियता मिल रही है अगर हम ऊपर दिखाए गए रेटिंग के आधार पर समझने की कोशिश करें तो यह फिल्म 2023 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है। आपको पता होगा एक साथ तीन फिल्में रिलीज की गई थी जिनका नाम गदर 2 ओ माय गॉड 2 और जेलर है इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रियता गदर फिल्म को ही मिली हुई है। क्या आपने अभी तक इस फिल्म को देखा है अगर नहीं देखा तो अपने नजदीकी सिनेमा घरों में एक बार अवश्य देखें।

Gadar 2 Movie Story Overview

जैसे कि आपको पता होगा 2001 में आई फिल्म गदर जो की लव स्टोरी पर आधारित थी ठीक उसी प्रकार गदर 2 भी होने वाली है इसमें कुछ किरदार बदले गए हैं लेकिन फिर भी इस फिल्म में काफी दिलचस्प के किरदारो को जोड़ा गया है जो कि इस फिल्म को एक बेहतर फिल्म बनाने में सहायक है। तो चलिए अब हम आप लोगों को गदर 2 मूवी की स्टोरी बताते हैं। Gadar 2 movie में तारा सिंह यानी सनी देओल का बेटा चरण जीत सिंह बड़ा हो चुका है और जैसा कि आपको पता होगा सनी देओल के बेटे का रोल अभिनेता उत्कर्ष शर्मा जी

निभा रहे हैं और पूरे घर में खुशी का माहौल है ठीक इसी बात तारा सिंह जी यानी सनी देओल अपने बेटे की शादी तय कर देते हैं। और इसी के बाद गदर 2 फिल्म की कहानी शुरू होती है। सनी देओल के बेटे को आर्मी में नौकरी मिल जाती है जिससे कि शादी के तय होने के कुछ समय बाद ही भारत और पाकिस्तान की लड़ाई शुरू होती है जिसमें कि उन्हें जाना होता है लेकिन उनके मां यानी अमीषा पटेल द्वारा उन्हें शादी तक रुकने के लिए कहा जाता है फिर भी चरणजीत सिंह उनकी बात ना मानते हुए अपने देश की रक्षा करने हेतु मॉडल पर चला जाता है।

दूसरी तरफ इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान का महायुद्ध देखने को मिल जाता है जिसमें भारत पाकिस्तान के सैनिक आपस में लड़ रहे होते हैं। दोनो देश के बीच युद्ध होने के पश्चात पाकिस्तान खुद को सिलेंडर कर देता है और दोनों देशों द्वारा उनके सिपाहियों को आपस में छोड़ दिया जाता है। लेकिन यहीं पर कहानी दिलचस्प बनती है जब कि भारत के पांच सैनिक पाकिस्तान द्वारा नहीं छोड़े जाते जिनमें से एक सनी देओल का बेटा यानी चरणजीत सिंह भी होता है।

धीरे-धीरे कुछ समय बीत जाते हैं और आखरी में सबको लगने लगता है कि चरण सिंह की मौत हो चुकी है और इस सिलसिले को पूरा 1 साल हो चुका होता है। ऐसे में सनी देओल पाजी का परिवार पूरी तरह दुखी हो जाता है एवं घर के बेटे का इंतजार बड़ी ही बेसब्री के साथ किया जाता है इसके बाद कहानी में फिर से एक मोड़ आता है। पाकिस्तान भारत के सैनिकों को इसलिए अब वह करता है ताकि उनसे कुछ जानकारी हासिल कर सके और भारत के अंदर प्रवेश करके अपनी नकारात्मक छांव को पूर्ण कर सके।

लेकिन उनके द्वारा बनाए गए इन मंसूबे पर उन भारत के महान सैनिकों द्वारा पानी फेर दिया जाता है पाकिस्तानियों को कुछ नहीं बताते और अंततः वह वहां से भाग उठते हैं। लेकिन फिर भी यह पांचों सैनिक पाकिस्तान के सैनिकों के हाथ दोबारा लग जाते हैं और उन्हें फिर से बंदी गृह में बंद कर दिया जाता है। ठीक इसी के बाद तारा सिंह जी का रोल आता है वह अपने दोस्त से मिलकर इस प्रॉब्लम का सलूशन खोजने लगते हैं। कुछ कारणों से सनी पाजी को पूरी जानकारी मिल जाती है और इसके बाद ही सनी पाजी पाकिस्तान जाने की तैयारी दोबारा करने लगते हैं।

इसके बाद सन् 2001 में आई फिल्म गदर का माहौल दोबारा क्रिएट होता है सनी पाजी अब पहुंचते हैं पाकिस्तान और वहां पर दिखाते हैं अपना जलवा। इसके बाद की कहानी यदि आप जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस फिल्म को देखना चाहिए और मैं आप लोगों से बस इतना ही कहना चाहूंगा इस फिल्म को देखने के लिए आप 11 अगस्त तक वेट करें फिल्म बहुत ही बेहतर होने वाली है इसलिए अब नजदीकी सिनेमाघरों में अपने टिकट की बुकिंग एडवांस तौर पर कर सकते हैं।

Gadar 2 : FAQS

Q. गदर 2 फिल्म कब रिलीज़ होगी?

Ans. 11 अगस्त 2023

Q. गदर 2 फिल्म के निर्माता कौन है?

Ans. अनिल शर्मा जी

Q. गदर 2 फिल्म का Budget कितना है?

Ans. 100 करोड़

Q. गदर 2 ने पहले दिन कितनी कमाई की?

Ans. 40 करोड़

1 thought on “Gadar 2 Box Office Collection, Day 6 Earnings, Total Collection, Reviews”

Leave a Comment