100cc की तगड़ी इंजन और दमदार माइलेज के साथ पेश है न्यू मॉडल Hero Splendor Plus बाइक, देखें शोरुम कीमत और फीचर्स

Hero Splendor Plus : हीरो ने अपने डिजाइन पर पहले से काफी काम किया है गाड़ी में मिलने वाले कनेक्टिव फीचर्स की बात करें i3s टेक्नोलॉजी के साथ हीरो प्लस बाइक में सेल्फ किक स्टार्ट ऑप्शन, बेहतर रोशनी के लिए हैलोजन लाइट और इसमें आपको डिजिटल एनालोक कलास्टर भी है।

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

सिलेंडर, पिस्टन, स्पार्क प्लग, ऑयल पंप, क्लच, गियर बॉक्स, ब्रेक पैड ,फुट पैड फीचर ऑफर किए गए हैं। इस आर्टिकल में आपको हीरो की नई बाइक हीरो स्प्लेंडर  के बारे में जानकारी दी गई है। Hero Splendor Plus बाइक अपनी परफॉर्मेंस और अधिक माइलेज के कारण बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी है,

आइए इसके बारे में विस्तार से बताऊं दोस्तो हीरो स्प्लेंडर बाइक आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालो से लड़कों को पसंद आ रही है जो कम दाम में अधिक टिकाउ के साथ हल्की बाइक हैं।

Hero Splendor Plus बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हीरो ने अपने नए मॉडल में कई बदलाव किए हैं। इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है ,जो 8.02 bhp की पावर तथा 8.05 Nm इंजन की पावरफुल टॉर्क दी गई है, 4 दमदार गियर के साथ आपकी बाइक बोहोत स्मूथ राइड कराएगी बात करे गाड़ी के माइलेज की 65_70 किमी तक का सफर ये बड़े आराम से तय कर लेगी।

दोस्तो हीरो प्लस की एक खास बात है इसका वजन सिर्फ 112 किलो ग्राम का है और इसकी ईंधन क्षमता 9.8 लीटर की है। दोस्तो हीरो की सीट बहुत आरामदायक होती है और सीट की ऊंचाई 785 मिमी है ,छोटे कद वाले का कोई भी व्यक्ति बड़े आसनी से चला सकता है।आइए इसके बारे में कुछ और जानते हैं।

दोस्तो, बाइक में झटके काम करने के लिए 2 सस्पेंस मिल जाते हैं सामने टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक जो तेज गति पर स्टीयरिंग को स्थिर और सुरक्षित बनाता है। रियर मे हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर खराब रास्तों और उबड़-खाबड़ सड़क पर भी बाइक का बैलेंस बनाए रखता है।इसके साथ आपका ड्रम ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर भी मिल जाता है।

Hero Splendor Plus की Price

आप भी एक ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी माइलेज 65_70 km है और आरामदायक सीट हो जिसमें 3 लोग बैठ सकते हैं ,तो आपके लिए Hero Splendor Plus की नई बाइक बेस्ट रहेगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 75000 से 85000 तक है और ये अलग अलग जगह के लिए है।

Leave a Comment