{ Pro Tips } Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए जाने हिंदी में

{ Pro Tips } Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए जाने हिंदी में, Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए, Mobile Phones की Net Speed कम कैसे हो जाती है?, Web Browser के Cache Clear करे, Internal Storage को खाली करे, APN Settings को Change करे इत्यादि

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए – हेलो दोस्तों! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपने Mobile Phone में Internet की Speed को बढ़ा सकते हैं? आज के समय में लगभग हर किसी के पास Android Mobile होगा और जब आपका Mobile Phone पुराना हो जाता है या फिर आप उसे ज्यादा Use करने लगते हैं तो आपने अक्सर Mobile में Internet Speed Slow हो जाने की Problem देखी होगी। आज के इस Article में हम लोग इसी विषय में चर्चा करने वाले हैं और आपको कुछ Tips देंगे जिससे कि आप अपने Mobile Phone के Internet की Speed बढ़ा पाएंगे।

आपके Mobile में Internet की Speed Slow होने के कई कारण हो सकते है। यहां पर आपको कुछ Pro Tips दे रहे हैं जिन्हें आप Follow कर के अपने Mobile Phone की Internet की Speed बढ़ा सकते हैं। वैसे तो कई बार Network Fluctuation के कारण भी यह समस्या आने लगती है लेकिन अगर आपके Mobile Phone में हमेशा Internet Speed कम रहता है तो आप नीचे दिए Pro Tips को Follow करके अपने Mobile Phone की Internet की Speed बढ़ा सकते है।

तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आप अपने Mobile Phone में Internet Speed कैसे बढ़ा सकते है? और इसके बाद हम थोड़ा सा चर्चा करेंगे कि Mobile Phones की Internet Speed कम क्यों हो जाती है?

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए

Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए
Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए

ध्यान दे कभी कभी Mobile Network में भी Error आने के कारण आपकी Internet Speed कम हो जाती है लेकिन इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आपको थोड़ा समय के लिए Wait करना है या आप Customer Care Service Toll-free Number 198 पर Call करके बात कर सकते है। Mobile में Internet Speed बढ़ाने के लिए आपको कुछ Pro Tips के बारे में बताया है आप इनको ध्यान से Follow करे।

इसे भी पढ़ें –

Web Browser के Cache Clear करे

सबसे पहला तरीका जो है वो यह है कि आप Web Browser कौन सा Use कर रहे और Web Browser का Cache अपने Delete किया है या नहीं। अगर हम Web Browser की बात करें तो आपको मैं Google Chrome Browser ही Recommand करूंगा। Web Browser का Cache Delete करने के लिए आपको Web Browser Open करना है फिर आप Web Browser की Setting Open कर ले। फिर आप History के Option पर Click कर दे। फिर आपको Clear Data का Option मिलेगा उसके लिए Clear करके Cache और Cookies Delete कर दे। फिर आपको Sim Card हटाकर दुबारा Sim Card लगाना है। इस Method से आपके Internet की Speed बढ़ जाएगी।

Internal Storage को खाली करे

दुसरा Method यह है की आपका Internal Storage खाली हैं या फुल हैं। ध्यान दे अगर आपका Internal Storage खाली है तो आपका Mobile Phone भी Best Performance देगा। अगर आपका Storage फुल हैं तो आप सबसे पहले Storage खाली करें या Memory Card Use कर रहे तो अपना सारा Data उसे Move कर ले। इससे भी आपकी Internet Speed बढ़ जाएगी।

APN Settings को Change करे

आखिरी विकल्प यह है कि आपको APN Setting में कुछ बदलना है। APN Setting करने के लिए आप सबसे पहले Mobile Phone की Setting खोलें। फिर आपको Network Setting Open करना है फिर आपको APN Setting मिलेगा उसपर Click कर दे। फिर आपको APN ( Access Point Name ) Select करके Edit के Option पर Click करना है। फिर आपको दूसरे नंबर पर एक Option आएगा APN उसका आपको “Boost Speed” Type करके Save करना है। फिर Setting पर जाकर आप Save कर ले फिर Mobile Phone Switch Off करके दुबारा Mobile Phone Switch On कर ले या Restart कर ले।

Mobile Phones की Net Speed कम कैसे हो जाती है

Friends, हो सकता है Mobile Network में कोई Problem हो तो सबसे पहले आप थोड़ा Wait करें या फिर Customer Care Service पर Call करके जानकारी ले। अगर आपको Mobile Network अच्छा मिल रहा है तो आपको कुछ Setting करना होगा। फिर आप जिस Web Browser में Internet प्रयोग कर रहे हैं उसमें अधिक Cache जमा हो गया होगा। सबसे पहले आप Web Browser का Cache Clear कर ले। आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको Google Chrome Browser में Surfing अच्छी खासी मिल जाएगी। यहां आपको Internet की Speed अच्छी खासी मिल जाएगी। मैं खुद भी Google Chrome को इस्तेमाल करता हूं इस लिए आपको इसकी सलाह दे रहा हूं।

ध्यान दे जब आप अपने Mobile की Setting में जाते है तो वहा आपको Preffered Network या Network Type में जाकर आपको हमेशा 4G को Enable करके रखे क्यों कि 2G या 3G पर आपका Internet Network बहुत ही Down रहता है और सबसे जरूरी बात ये है कि आपका Storage भी खाली होना चाहिए कहने का मतलब यह है कि Phone Memory में काफी Space होना चाहिए ताकि आपकी Internal Process बड़ी ही आसानी से हो सके।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि { Pro Tips } Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए जाने हिंदी में, Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए, Mobile Phones की Net Speed कम कैसे हो जाती है?, Web Browser के Cache Clear करे, Internal Storage को खाली करे, APN Settings को Change करे इत्यादि के बारे में। अगर अभी भी आपके Mobile Phone में Internet Speed नही बढ़ रही या इससे Related आपका कोई सवाल या सुझाऊ है तो Comment Box में Comment करके पूछ सकते है।मैं आपके सवाल का जवाब 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा।

इस लेख में आपने सीखा – { Pro Tips } Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए जाने हिंदी में, Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए, Mobile Phones की Net Speed कम कैसे हो जाती है?, Web Browser के Cache Clear करे, Internal Storage को खाली करे, APN Settings को Change करे इत्यादि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

इसे भी पढ़ें –

9 thoughts on “{ Pro Tips } Mobile में Internet Speed कैसे बढ़ाए जाने हिंदी में”

Leave a Comment