Motorola ने लॉन्च किया अपना नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी, जानें कीमत

Moto G24 5G – मोटरोला ने 18 जनवरी 2024 को अपने नए स्मार्टफोन Motorola Moto G24 5G की अनाउंसमेंट की थी और कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फरवरी 2024 में रिलीज करने का प्रॉमिस किया था और आप लोगों को बता दें कि इस स्मार्टफोन को Motorola ने 1 फरवरी 2024 को रिलीज़ कर दिया है। यदि आप Motorola Moto G24 5G New Year Offer के साथ खरीदने हैं तो आपको काफी अच्छा खासा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।

Moto G24 5G
—Moto G24 5G

Moto G24 5G के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको लुक और डिजाइन बहुत ही शानदार देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP के ड्यूल कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

यदि आप Moto G24 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ठहरिए यह लेख शुरू से लेकर अंत तक एक बार अवश्य पढ़ ले क्योंकि यहां पर इस फोन कि संबंधित सभी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत, छूट एवं अन्य विवरण का उल्लेख किया गया है।

Moto G24 5G Features And Specifications

Moto G24 5G
—Moto G24 5G

यदि हम Moto G24 5G स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशंस के विषय में चर्चा करें तो यह फोन आपको फुल पैसा उसूल जैसा फूल देने वाला है। इस स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की इस स्मार्टफोन को यूनिक बनाते हैं। तो चलिए अब मैं आपको एक-एक करके सभी विषय में पूरी जानकारी देता हूं –

Processor – Moto G24 5G के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको Octa Core Mediatek MT6769Z Helio G85 (12nm) का बेहतरीन प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो कि इस स्मार्टफोन को मक्खन की तरह चलने में सहायक होता है। वहीं पर हम यदि इसके एंड्रॉयड वर्जन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा।

Camera – Moto G24 5G के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको बेस्ट क्वालिटी कैमरा देखने को मिल जाएगा। यदि हम रियर कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा दिया गया है और वही अगर हम सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8 MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको एलइडी फ्लैशलाइट रियर कैमरे के साथ दिया जाता है और यदि हम वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो 1080p@30fps दिया गया है।

Display – Moto G24 5G के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको 6.56 inches की डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा वहीं पर यदि स्क्रीन रेजोल्यूशन की बात करें तो 720 × 1612 पिक्सल दिया गया है। यदि हम फ्रीक्वेंसी रेट की बात करें तो 90 Hz फ्रीक्वेंसी रेट दिया गया है।

RAM And ROM – Moto S24 5G के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको यह दो वेरिएंट में देखने को मिल जाएगा। यदि हम रैम की बात करें तो इसमें आपको 4GB और 8GB के दो रैम के ऑप्शन देखने को मिलेंगे और वहीं पर यदि स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 128GB का स्टोरेज देखने को मिल जाएगा।

Battery – Moto G24 5G के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है जो कि इस स्मार्टफोन को काफी लंबे समय तक चलने में सहायक रहती है अगर वहीं इसकी चार्जर की बात करें तो इसमें आपको 15 W का Wired चार्ज देखने को मिल जाता है जो कि इस स्मार्टफोन को 40 से 50 मिनट के बीच में हंड्रेड परसेंट चार्ज कर सकता है। यदि हम चार्जिंग जैक की बात करें तो इसमें आपको USB Type C पोर्ट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।

Note – Moto G24 5G के इस बेहतरीन स्मार्टफोन को आप चार डिफरेंट कलर्स में खरीद सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार से Matte Charcoal, Ice Green, Blueberry, Pink Lavender है।

इसे भी पढ़ें –

Moto G24 5G Price And Discount Details

Moto G24 5G के इस बेहतरीन स्मार्टफोन की अनाउंसमेंट 18 जनवरी 2024 को की गई थी और कंपनी ने इस चीज का प्रॉमिस किया था कि इस स्मार्टफोन को फरवरी 2024 में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टरों पर रिलीज कर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को मार्केट में उतार दिया गया है जो कि दो डिफरेंट वेरिएंट में है यदि आप 4GBRAM+128GB के स्टोरेज़ साथ लेते हैं तो आपको ₹8,999 लगेंगे और वहीं यदि आप 6GBRAM+128GB स्टोरेज के साथ लेते हैं तो यह स्मार्टफोन आपको ₹9,999 का पड़ेगा।

Expected Price7K to 11K
Discount RateUpdate Soon
Release AtOnline & Offline Store

Leave a Comment