Realme Best New Look Phone : रियलमी का 6000 mAh बैटरी के साथ 256 स्टोरेज न्यू फ़ोन

Realme C75 5G: हाल ही में Realme कंपनी ने अपनी C-सीरीज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जो की टेक मार्केट में उतारा गया है।

Realme C75 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G92 Max चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है।

अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आइये जानते है इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में सबकुछ।

Realme C75 5G Features And Specifications Details

Display – रियलमी का यह स्मार्टफोन 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। जो की Full HD+ रिजोल्यूशन (2400 x 1080 पिक्सल) के साथ आती है। साथ ही, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।

Camera – अच्छी तस्वीरें खींचने के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ में एक सेकंडरी कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

RAM And ROM – Realme C75 स्मार्टफोन में 8GB RAM मिलती है। इसके अलावा, फोन में 128GB/256GB ROM दी गयी है। आप चाहे तो फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते है।

Processor – बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आपको इस फ़ोन में MediaTek Helio G92 Max चिपसेट मिलता है। यह चिप 4G नेटवर्क के लिए डिजाइन किया गया है, यानी इस फोन में 5G नहीं है।

Battery – पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो पूरे दिन तक चल सकती है। और बैटरी को चार्ज करने के लिए साथ में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Colour Options – फिलाहल में यह स्मार्टफोन वियतनाम में लॉन्च किया गया है। जहां यह Lightning Gold और Black Storm Knight कलर में उपलब्ध है।

Realme C75 5G Price In India

अगर आप भी Realme C75 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो थोड़ा इंतजार करना होगा। भारतीय मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

रियलमी कंपनी ने अभी इस डिवाइस की कीमत की डिटेल भी शेयर नहीं की है।

लेकिन, रियलमी C-सीरीज के फोन्स को बजट कैटेगरी में लाती है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि इस फोन का प्राइस इंडिया करंसी के हिसाब से 10 हजार रुपये से कम ही होगा।

Some important Links

Home PageClick Here
Telegram GroupClick Here
Whatsapp GroupClick Here

3 thoughts on “Realme Best New Look Phone : रियलमी का 6000 mAh बैटरी के साथ 256 स्टोरेज न्यू फ़ोन”

  1. So no short videos and free online live webcams. What to expect. Milf, brunette, big full breasts, tattoos! Dirty talk, yes! Fingering, lots of toys, also for the arse! Kinky yes! Light BDSM yes!!! Squirt is my speciality, so maybe we can squirt together 😉 I also now have a fuck machine that you can control!

    Reply
  2. Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.

    Reply

Leave a Comment