5000mAh कि बैटरी और 67W के फ़ास्ट चार्जर के साथ लॉन्च हुआ Redmi का सस्ता और तगड़ा 5G फोन, जानें फिचर्स और कीमत

Redmi 12 Pro 5G – रेडमी आए दिन अपने एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च ही कर दे रहा है। ऐसे में हाल ही के अनाउंसमेंट में Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। रेडमी के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंचेज़ की फुल एचडी एमोल्ड डिस्पले, 50 MP कैमरा और 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी जाती है।

Redmi Note 12 Pro 5G
—Redmi 12 Pro 5G

यदि आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें है तो यह आर्टिकल सिर्फ़ आपके लिए है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे Best Mobile Phones Of 2024 यदि आपका बजट लो है तब भी आप इस स्मार्टफोन को ख़रीद सकते है, इसके लिए आपको इस स्मार्टफोन को EMI में परचेज करना होगा। तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको इस शानदार स्मार्टफोन के विषय में बताने जा रहे है –

Redmi 12 Pro 5G features and specifications

Redmi Note 12 Pro 5G
—Redmi Note 12 5G

अगर हम Redmi 12 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के विषय में बात करें तो यहां पर आपको लगभग सभी चीज बजट प्राइस में बेहतरीन और बेस्ट देखने को मिल जाएगी। तो चलिए अब मैं आपको एक-एक करके सभी विषय में पूरी जानकारी देता हूं –

Processor – Redmi 12 Pro 5G के इस शानदार स्मार्टफोन में Android 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और वहीं यदि हम प्रॉसेसर की बात करें तो आपको Octa Core Mediatek Dimensity 1080 (6 nm) का शानदार प्रॉसेसर दिया गया है जो कि इस स्मार्टफोन को मक्खन की तरह चलाने में सहायक होने वाला है।

Camera – Redmi 12 Pro 5G के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको बेस्ट क्वालिटी कैमरा दिया गया है। यदि हम रियर कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 50 MP + 8 MP + 2 MP के ट्रीपल कैमरे के साथ ड्यूल टोन एलईडी फ्लैशलाइट दी जाती है और वहीं यदि सेल्फी कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 16 MP का फुल एचडी कैमरा दिया गया है।

Display – Redi 12 Pro 5G के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंचेज की फुल एचडी एमोल्ड डिस्पले दी जाती है और यदि हम स्क्रीन रिजॉल्यूशन की बात करें तो आपको इसमें 1080 × 2400 पिक्सल दिया गया है जो कि 395 PPI डेंसिटी पर आधारित है। यदि हम स्क्रीन फ्रीक्वेंसी रेट की बात करें तो आपको 120 Hz फ्रीक्वेंसी रेट देखने को मिल जाएगा।

RAM And ROM – Redmi 12 Pro 5G के इस शानदार स्मार्टफोन को आप चार डिफरेंट वेरिएंट में खरीद सकते है। यदि हम रैम के आधार पर देखें तो आपको इसमें 6GB, 8GB और 12GB के तीन डिफरेंट रैम वेरिएंट दिए गए हैं और वहीं यदि स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें 128GB और 256GB के दो डिफरेंट स्टोरेज वेरिएंट दिए गए है।

Battery – Redmi 12 Pro 5G के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की नॉन रिमूवल लि–पो बैटरी दी जाती है और यदि हम चार्जिंग जैक की बात करें तो आपको इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा और यदि हम चार्जर की बात करें तो आपको इसमें 67W का सुपर फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है।

Additional Features – Redmi 12 Pro 5G के इस शानदार स्मार्टफोन को आप Frosted Blue (Sky Blue), Onyx Black (Midnight Black), Polar White और Stardust Purple चार डिफरेंट वेरिएंट में खरीद सकते है। रेडमी के इस शानदार स्मार्टफोन में 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps, 720p@960fps विडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें –

Redmi 12 Pro 5G Price And Discount Details

Redmi 12 Pro 5G के इस शानदार स्मार्टफोन को आप चार डिफरेंट वेरिएंट में खरीद सकते है। यदि आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको यह ₹21,999 का पड़ने वाला है और वहीं यदि आप 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपको यह ₹23,999 का पड़ने वाला है।

Redmi के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको 21% और 25% का महा कैशबैक डिस्काउंट ऑफर कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है और वहीं यदि आप किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपको 5% का एडिशनल कैशबैक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

Expected PriceINR21,999 & INR23,999
Discount Rate5%, 21% & 25%
Release AtOnline & Offline Store

Leave a Comment