Shala Darpan Rajasthan 2024 @ rajshaladarpan.nic.in Direct Link

Shala Darpan Rajasthan 2024 @ rajshaladarpan.nic.in Direct Link, शाला दर्पण राजस्थान, Shala Darpan Login, Shala Darpan Check Status, Shala Darpan Portal, Shala Darpan Rajasthan Contact Information, Shala Darpan Important FAQS, आदि

Shala Darpan Rajasthan 2024 @ rajshaladarpan.nic.in Direct Link – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग स्वागत है आपका हमारे हिंदी ब्लॉग में। आज का यह आर्टिकल राजस्थान के योजना पर आधारित बच्चों की शाला दर्पण के बारे में है। जैसा कि आपको पता है सरकार दिन-प्रतिदिन बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए कुछ ना कुछ नया लाती रहती है। ऐसे मे राजस्थान सरकार ने बच्चों के लिए शाला दर्पण पोर्टल दिया है जिससे कि उन्हें पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। अगर आप भी राजस्थान से हैं और जानना चाहते हैं साला दर्पण पोर्टल के बारे में तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि आप आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

इस मुहिम से बच्चे और उनके माता-पिता दोनों को ही फायदे हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एक सरकारी पोर्टल है। तो चलिए अब आप लोगों का ज्यादा समय ना खराब करते भी सीधे अपने टॉपिक ही और पढ़ते हैं और सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Shala Darpan Rajasthan क्या है?

Shala Darpan Rajasthan क्या है

Shala Darpan
Shala Darpan

शाला दर्पण पोर्टल को राजस्थान के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है इसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ इतना है कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के संबंध में पूरी जानकारी एक ही जगह से ले सके। शाला दर्पण पोर्टल के अंतर्गत सभी जानकारी जैसे कि स्कूल में कितने छात्र, स्कूल में कितने शिक्षक एवं कई अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट्स भी इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल के विषय में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं ऐसे में इस पोर्टल से माता-पिता और बच्चों दोनों का ही फायदा है।

यह एक सरकारी पोर्टल है और इसे सरकार द्वारा चलाया जा रहा है कहने का मतलब यह है अगर आपका बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है तो ही आप इन सभी चीजों को जान पाएंगे। तो यद्यपि आप राजस्थान के सरकारी स्कूलों के विषय में समस्त जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल पर एक बार अवश्य विजिट करें।

Shala Darpan Rajasthan Portal में Login कैसे करे

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में लॉगिन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

Step 1 – सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र को ओपन करने के बाद शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।

Step 2 – इसके बाद आपके सामने शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल का डैशबोर्ड खुल जाएगा। फिर आपको वहां लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

Step 3 – इसके बाद आपको लॉगइन पेज में दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे स्कूल यूजर नेम सर्च और ऑफिस यूजर नेम सर्च कहने का मतलब यह है कि आप स्कूल या ऑफिस का यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल के लॉगइन कर लेना है।

Step 4 – अगर आप स्कूल के यूजरनेमस लॉगिन करते हैं तो आपको स्कूल के संबंधित सभी जानकारियां मिलेंगी और यद्यपि आप ऑफिस यूजरनेम से लॉगिन करते हैं तो आप को ऑफिस से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त होंगी।

Shala Darpan Rajasthan Portal का क्या लक्ष्य है

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल को चालू करने के पीछे सिर्फ यह लक्ष्य है कि हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए अच्छे से अच्छा स्कूल एवं समस्त सुविधाएं देखकर अच्छी शिक्षा दे सके। इस पोर्टल के माध्यम से काफी चीजों का पता लग सकता है जिन्हें हम आगे इस पोस्ट में विस्तृत रूप से जानेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से माता पिता अपने बच्चों और स्कूल के प्रति समस्त जानकारियों को घर बैठे जान पाएंगे

इनके लिए बार-बार स्कूल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। तो दोस्तों चलिए अब हम यह जान लेते हैं राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल में क्या सुविधाएं उपलब्ध है?

इसे भी पढ़ें –

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में क्या-क्या जानकारी मिलेगी

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में आप कई प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि

  • स्कूल के विषय में समस्त जानकारी हेतु
  • अच्छा स्कूल देखने हेतु
  • सभी स्कूलों की रिपोर्ट देखने हेतु
  • सभी स्टूडेंटो की रिपोर्ट देखने हेतु
  • समस्त स्कीम को देखने हेतु
  • स्कूल के स्टाफ की रिपोर्ट देखने हेतु
  • स्कूल के स्टाफ की डिटेल्स देखने हेतु
  • स्कूल के स्टाफ को लॉगिन पोर्टल देखने हेतु
  • स्कूल के लॉगिन पोर्टल देखने हेतु
  • शिक्षक के ट्रांसफर सेड्यूल को देखने हेतु
  • आने वाले नए वर्ष की तैयारी हेतु

शाला दर्पण राजस्थान एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करे

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को खोल लेना है।

Step 2 – इसके बाद आपको सर्च आईकॉन दिखेगा आपको उस सर्च आईकॉन पर क्लिक करना है।

Step 3 – इसके बाद आपको सर्च आईकॉन में शाला दर्पण लिखकर सर्च कर देना है।

Step 4 – जब आप शाला दर्पण लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने सर्च रिजल्ट में जो सबसे पहला ऑप्शन दिखेगा Shala Darpan ( शाला दर्पण ) करके आपको उसे डाऊनलोड कर लेना है।

Step 5 – जब आपका एप्लीकेशन डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा तब आप इस एप्लिकेशन को इस्तेमाल कर पाएंगे।

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में बच्चे एवं स्टाफ की सूची कैसे देखें

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल के माध्यम से बच्चे एवं स्टाफ की सूची दो प्रकार से देखी जा सकती हैं जिससे कि मैंने नीचे पॉइंट्स के रूप में समझाने की कोशिश की है –

  • सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • आपके सामने शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल का डैशबोर्ड खुलकर आपके सामने आ जाएगा। इसके बाद आपको scroll करके नीचे की तरफ आना है और आपको citizen window के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने चार ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे जिसमें कि आपको सर्च स्कूल, स्कूल रिपोर्ट्स, स्टूडेंट रिपोर्ट्स एवं स्टाफ रिपोर्ट्स इनमें से किसी एक पर क्लिक करके उनके बारे में जान सकते हैं।
  • इसके बाद अब हम दूसरे ऑप्शन के माध्यम से भी जान लेते हैं इसके लिए आपको फिर से शाला दर्पण राजस्थान के पोर्टल पर आ जाना है।
  • इसके बाद आपको थ्री डॉट पर क्लिक करके school in rajasthan के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना।
  • आप यहां पर डिस्ट्रिक्ट वाइज भी बच्चों की सूची देख सकते हैं। इसके लिए आपको स्कूल टाइप को सेलेक्ट करके डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करके ब्लॉक को भी सेलेक्ट कर लेना है।
  • जब आप डिस्टिक ऑल ब्लॉक दोनों सेलेक्ट कर लेंगे तो आपके सामने डिस्टिक वाइज बच्चो की रिपोर्ट आ जाएगी।

Shala Darpan Rajasthan Contact Information

यद्यपि आपको शाला दर्पण राजस्थान के पोर्टल के संदर्भ में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इनकी हेल्पलाइन ईमेल आईडी या संपर्क सूत्र के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

  • ईमेल आईडी – rmsaccr@gmail.com
  • हेल्पलाइन नंबर – 0141-2700872

इसे भी पढ़ें –

Shala Darpan Important FAQS

Q. क्या शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में कांटेक्ट लिस्ट दिखा जा सकता है?

A. जी हां, आप शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हेल्प सपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कांटेक्ट लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

Q. क्या स्कूल बच्चों के लिए कोई सहायता है?

A. स्कूल के बच्चे शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आकर सिटीजन विंडो पर क्लिक करके Prayas ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले और उन्हें यहां पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक सुझाए गए हैं।

Q. क्या हम अपनी राय शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल पर दे सकते हैं?

A. जी हां, आप शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है और इसके बाद आप सिटीजन विंडो पर क्लिक करके सजेशंस फ्रॉम सिटीजन पर क्लिक कर दे और आप अपना फीडबैक दे दे।

Q. शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में डाउनलोड फॉर्मेट कैसे देखें?

A. इसके लिए सबसे पहले आप शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाए इसके बाद आप थ्री डॉट पर क्लिक करके डाउनलोड फॉर्मेट पर क्लिक कर दें और जो भी फॉर्मेट आपको जरूरत हो उसे डाउनलोड कर ले।

Q. शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में चल रही स्कीम के बारे में कैसे जाने?

A. इसके लिए आपको शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है और वहां पर आपको सिटीजन विंडो के ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और यहां पर आप सरकार द्वारा चल रही सारी स्कीम देख पाएंगे।

Q. क्या शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में अन्य वेबसाइटों को जोड़ा गया है?

A. जी हां, शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल में कई वेबसाइटों को जोड़ा गया है जैसे कि ज्ञान संकल्प पोर्टल इनका उद्देश्य यह है कि विद्यालयों के लिए यह डोनेशन इकट्ठा करने का काम करेंगी।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Shala Darpan Rajasthan 2024 @ rajshaladarpan.nic.in Direct Link, शाला दर्पण राजस्थान, Shala Darpan Login, Shala Darpan Check Status, Shala Darpan Portal, Shala Darpan Rajasthan Contact Information, Shala Darpan Important FAQS, आदि के बारे में। यद्यपि अभी भी आपको शाला दर्पण राजस्थान योजना के संदर्भ में किसी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिखकर जरूर पूछें मैं आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा।

इस लेख में आपने सीखा – Shala Darpan Rajasthan 2024 @ rajshaladarpan.nic.in Direct Link, शाला दर्पण राजस्थान, Shala Darpan Login, Shala Darpan Check Status, Shala Darpan Portal, Shala Darpan Rajasthan Contact Information, Shala Darpan Important FAQS, आदि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

होम पेजClick Here
शाला दर्पण राजस्थान पोर्टलClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here

1 thought on “Shala Darpan Rajasthan 2024 @ rajshaladarpan.nic.in Direct Link”

Leave a Comment