SSO ID Rajasthan 2024 – Online Registration & Login @ sso.rajasthan.gov.in Direct Link, SSO ID के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, SSO ID RAJASTHAN 2023 क्या है?, SSO ID में Registration करने के लिए क्या दस्तावेज ( Documents) की जरुरत पड़ेगी?, SSO ID Rajasthan बनवाने के आवेदन कैसे करे?, SSO ID Portal में Login कैसे करे?, SSO ID का Password Recover कैसे करे?, एसएसओ राजस्थान 2023 में उपलब्ध कुछ मुख सेवाओं की सूची?, एसएसओ राजस्थान का एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करे?, SSO Rajasthan के लाभ, Some Important FAQS, आदि

SSO ID Rajasthan 2024 – Online Registration & Login @ sso.rajasthan.gov.in Direct Link – तो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज के इस लेख में हम लोग बात करेंगे राजस्थान द्वारा चालू किए गए एस एस ओ आईडी नामक योजना के बारे में। जैसा कि आपको पता होगा कि हमारे प्रधानमंत्री जी का अथक प्रयास है कि इंडिया को डिजिटल इंडिया बनाया जाए और नवीनतम सरकार दिन प्रतिदिन इस संदर्भ में कार्य भी कर रही है। अगर आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके बहुत सारे डाउट्स क्लियर हो जाएंगे।
राजस्थान द्वारा चालू किए गए इस योजना से आम नागरिकों को बहुत फायदा होने वाला है। आज के समय में प्रत्येक सरकारी कार्यों को ऑनलाइन ही किया जाता है एवं इन के माध्यम से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं?
अगर आप राजस्थान के मूल निवासी हैं और आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो आप इसे एक बार अवश्य करके देखें। तो चलिए अब आप लोगों का ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधे अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और पहले यह जान लेते हैं कि SSO ID RAJASTHAN 2023 क्या है?
SSO ID के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | SSO ID Rajasthan |
किसके द्वारा शुरू किया गया | राजस्थान ( राज्य ) सरकार द्वारा |
योजना का मुख्य उद्देश्य | Rajasthan के सभी लोगो को ऑनलाइन सेवा उपलब्ध कराना |
रजिस्ट्रेशन के आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
योजना का लाभ कौन ले सकते है | राजस्थान के लोग |
योजना की ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.sso.rajasthan.gov.in |
SSO ID RAJASTHAN 2024 क्या है
यद्यपि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोई योजना जारी की जाती है और अगर आपको उस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि राजस्थान के राज्य सरकार द्वारा एसएसओ आईडी पोर्टल को जारी किया गया है जिसमें कि आप सभी सरकारी कार्यों को कर पाएंगे एवं कुछ अन्य सेवाएं भी इस पोर्टल पर आपको उपलब्ध कराई जाएंगी। अगर हम इसे दूसरे अस्तर से देखें तो आप इसे पैसे कमाने का जरिया भी बना सकते हैं। आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है उसके बाद दूसरे लोगों का कार्य करके पैसे कमाना है। आप चाहे तो इसे व्यक्तिगत सिर्फ अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करके आईडी बना लेते हैं तो इससे आपके काफी समय बचेंगे जो कि विभिन्न लोगों से मिलकर अपने सरकारी कार्य को कराने में लगते थे। तो यह था की एसएसओ आईडी राजस्थान 2023 क्या है? अब हम यह भी जान लेते हैं कि SSO ID में Registration करने के लिए क्या दस्तावेज ( Documents) की जरुरत पड़ेगी?
- PM Kisan Yojana 14th Installment 2023 : इस दिन मिलेगा सभी किसानों को 14वी किस्त का पैसा, जल्द करे ये काम
- e Shram Card Payment Status 2023 – क्या आपके खाते में ई श्रम कार्ड का पैसा आ गया है, ऐसे करे चेक
- Lek Ladki Yojana Maharastra 2023 – इस योजना से बेटियों को मिलेंगे 75000 का लाभ, Online Apply & Check Status
SSO ID में Registration करने के लिए क्या दस्तावेज ( Documents) की जरुरत पड़ेगी
एसएसओ आईडी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि नीचे बताए गए हैं।
- Aadhar Card ( आधार कार्ड )
- Jan Aadhar Card ( जन आधार कार्ड )
- Bhama Shah Card ( भामा शाह कार्ड )
- Gmail Account ( जीमेल आईडी )
- Active Mobile Number ( एक्टिव मोबाईल नम्बर )
- B.R.N Number ( बी आर एन नंबर ) – बिजनेसमैन के लिए
- S.I.P.F Number ( एस आई पी एफ नंबर ) – सरकारी नौकरी करने वाले
SSO ID Rajasthan बनवाने के आवेदन कैसे करे
अगर आप भी अपने लिए एसएसओ आईडी ऑनलाइन रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
Step 1 – सबसे पहले आपको एसएसओ राजस्थान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा और आपको राइट साइड कॉर्नर में दो ऑप्शन देखने को मिलेगा लॉगइन एंड रजिस्ट्रेशन तो वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 3 – जब आप रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा Citizen ( सिटीजन ), Udhyog ( उद्योग ) और Government Employees ( गर्वनमेंट एम्पलाई ) इत्यादि आप इनमें से जिन से बिलॉन्ग करते हैं उस पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट कर सकते हैं।
- Citizen ( सिटीजन ) – अगर आप राजस्थान के मूल निवासी हैं तो आपको इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करना है।
- Udhyog ( उद्योग ) – अगर आपका कोई बिजनेस है या आप बिजनेस करते हैं तो आपको इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करना है।
- Government Employee ( गर्वनमेंट एम्पलाई ) – अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर मैं काम करते हैं आपको इस ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करना है।
Step 4 – इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने जीमेल अकाउंट एवं मोबाइल नंबर डालकर Register के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कंप्लीट करना है।
Step 5 – अब आपके सामने एस एस ओ आईडी एवं पासवर्ड दिखेगा और आपको पासवर्ड चेंज भी करना होगा।
Step 6 – बस अब आपकी SSO ID बनकर तैयार हो चुकी है।
SSO ID Portal में Login कैसे करे
एसएसओ आईडी पोर्टल में लॉगिन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
Step 1 – सबसे पहले आपको एसएसओ राजस्थान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपको राइट साइड कॉर्नर में लॉगिन का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
Step 3 – जब आपने रजिस्ट्रेशन कंप्लीट किया था तो आपके सामने एक यूजरनेम और पासवर्ड दिखा था, उसी को आपको यहां डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – जब आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे पासवर्ड चेंज के लिए पूछा जाएगा। फिर आपको यहां से अपना पासवर्ड चेंज कर लेना है।
Step 5 – इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए मांगा जाएगा। ऊपर बताई गई दस्तावेजों के आधार पर अपने सभी दस्तावेज ध्यान पूर्वक सही से भर दें और इसके बाद अपडेट के बटन पर क्लिक करके अपडेट कर दें।
Step 6 – बस अब आपका यहां प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है और यद्यपि आप दोबारा लॉगिन करते हैं तो आपको अपने एसएसओ आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भर के लॉगिन कर लेना है।
SSO ID का Password Recover कैसे करे
यदि आप अपना एस एस ओ आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रिकवर करने के लिए नीचे 2 तरीके बताए गए हैं जिनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने एस एस ओ आईडी का पासवर्ड रिकवर कर पाएंगे। ध्यान दें नीचे बताए गए स्टेप्स को आपको सही से समझने की जरूरत है –
First Method By Website
Step 1 – सबसे पहले आपको एसएसओ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपके सामने लॉगइन एंड रजिस्टर के नीचे I Forgot My Password. Click Here का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
Step 3 – इसके बाद आपको एस एस ओ आईडी और मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी या आधार कार्ड इनमे से एक डालकर कैप्चा कोड डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – फिर आपसे पासवर्ड चेंज के लिए कुछ डिटेल मांगेगा, आपको उसको भरने के बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा। ध्यान दें यहां पर आपको अपना पासवर्ड थोड़ा कठिन बनाना है जो कि आसानी से याद ना किया जा सके।
Second Method By SMS
अगर आप अपने एसएसओ आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो इसके लिए एक सबसे बेस्ट ऑप्शन है कि आप अपने मोबाइल नंबर के मैसेज के माध्यम से अपने एसएसओ आईडी का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 9223166166 मैसेज भेजना होगा। मैसेज में आपको RJ SSO PASSWORD लिखकर 9223166166 पर मैसेज भेज देना है। थोड़ी ही देर बाद आपको एक पासवर्ड के साथ मैसेज आएगा और इसके बाद आपको अपने एसएसओ आईडी एवं
आए हुए नए पासवर्ड के साथ लॉगिन करना है। जब आप लॉगइन करेंगे तो आपसे पासवर्ड चेंज के लिए पूछा जाएगा। आप वहां पर अपने हिसाब से नया पासवर्ड बना ले। बस अब आपका यहां पासवर्ड बनकर तैयार हो चुका है।
एसएसओ राजस्थान 2024 में उपलब्ध कुछ मुख सेवाओं की सूची
एसएसओ राजस्थान पोर्टल में उपलब्ध सेवाएं कुछ इस प्रकार हैं –
- Business Registration ( बिजनेस रजिस्ट्रेशन )
- E Learning ( ई लर्निंग )
- E Sakhi ( ई सखी )
- E Mitra ( ई मित्र )
- Bhama Shah Card ( भामा शाह कार्ड )
- Artisan Registration ( आर्टिसन रजिस्ट्रेशन )
- eMitra Report ( ईमित्र रिपोर्ट )
- E Shram Card ( ई श्रम कार्ड )
- GST Portal ( जीएसटी पोर्टल )
- C.H.M.S
- ITI ( आईटीआई )
- D.C.E APP
- H.T.E
- I.F.M.S
- I.H.M.S
- Job Fair ( नौकरी मेला )
- L.S.G
- Bank Correspondence ( बैंक पत्राचार )
- Employment ( रोजगार सम्बन्धी )
- एवं अन्य कई सेवाए
एसएसओ राजस्थान का एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करे
एसएसओ राजस्थान का एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपको एसएसओ राजस्थान लिखकर सर्च करना है।
Step 3 – आपके सामने एसएसओ राजस्थान नामक एप्लीकेशन आएगी उस पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – फिर आप को डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
Step 5 – बस थोड़ी ही देर में आपका प्लीकेशन डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा।
SSO Rajasthan के लाभ
इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी बड़ी ही आसानी के साथ सभी सेवाओं का लाभ उठा सकता है। यहां पर कोई सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहा है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यहां पर आपको बिजली का बिल एवं पानी का बिल भुगतान जैसी अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप सरकारी विभाग के भी काम कर सकते हैं।
आप एसएसओ पोर्टल के माध्यम से कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं जैसे की छात्रवृत्ति, व्यापार पंजीकरण एवं भामाशाह कार्ड इत्यादि। तो यह था कि एसएसओ राजस्थान होटल के क्या लाभ है? अब हम थोड़ा सा इंपॉर्टेंट FAQS भी जान लेते हैं।
Some Important FAQS
Q. क्या हम एसएसओ आईडी का पासवर्ड ईमेल द्वारा बदल सकते है?
A. जी हां
Q. राजस्थान एसएसओ आईडी का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A. प्रदेश में चल रही सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
Q. एस एस ओ का पूरा नाम क्या है?
A. सिंगल साइन ऑन
Q. SSO ID Portal का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
A. 0141–5153–222/5123–717, helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
Q. क्या हम एसएसओ का आईडी/यूजरनेम रिकवर कर सकते हैं?
A. जी हां
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि SSO ID Rajasthan 2024 – Online Registration & Login @ sso.rajasthan.gov.in Direct Link के बारे में। यदि अभी भी आपको एसएसओ राजस्थान योजना के संदर्भ में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय जरूर दें और यदि आपका कोई सवाल हो तो उसे भी पूछ सकते हो मैं आपके सवाल का जवाब 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा।
इस लेख में आपने सीखा – SSO ID Rajasthan 2024 – Online Registration & Login @ sso.rajasthan.gov.in Direct Link, SSO ID के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, SSO ID RAJASTHAN 2023 क्या है?, SSO ID में Registration करने के लिए क्या दस्तावेज ( Documents) की जरुरत पड़ेगी?, SSO ID Rajasthan बनवाने के आवेदन कैसे करे?, SSO ID Portal में Login कैसे करे?, SSO ID का Password Recover कैसे करे?, एसएसओ राजस्थान 2023 में उपलब्ध कुछ मुख सेवाओं की सूची?, एसएसओ राजस्थान का एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करे?, SSO Rajasthan के लाभ, Some Important FAQS, आदि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।