Universal Travel Pass 2024 Download, Registration, Status @ epassmsdma.mahait.org Direct Link, Universal Travel Pass क्या है, यूनिवर्सल ट्रैवल पास के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है, यूनिवर्सल ट्रैवल पास कैसे बनता है, यूनिवर्सल ट्रैवल पास कैसे डाउनलोड करें, यूनिवर्सल ट्रैवल पास किस लिए बनाया गया, यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाने के लिए क्या Eligibilty Criteria है, आदि
Universal Travel Pass 2024 Download, Registration, Status @ epassmsdma.mahait.org Direct Link – तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज का यह आर्टिकल आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि अगर आप घूमने फिरने में थोड़ी सी भी रूचि रखते हैं तो यह आर्टिकल आप शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Universal Travel Pass क्या है? Universal Travel Pass के लिए कैसे Apply करे? Universal Travel Pass को कैसे Download करे? और Universal Travel Pass का Status Check कैसे करे?
जैसा कि आप जानते हैं कि आज के कोरोना काल के समय में देश एक बहुत ही गंभीर स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में हमे बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है। तो आप लोगों का समय ज्यादा ना खराब करते हैं सीधे अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सबसे पहले हम यह जान देते हैं कि Universal Travel Pass क्या है?
Universal Travel Pass क्या है
भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए यूनिवर्सल ट्रैवल { UTP } पास चलाया हुआ एक अहम और अच्छी योजना है। मान लीजिए अगर आप इधर उधर भ्रमण करते हैं तो आज के कोरोना काल के समय में यह आपकी सेहत के लिए अच्छी बात नहीं है क्यों कि आप कहां भ्रमण कर रहे हैं और आपके साथ कैसे कैसे लोग हैं और उन्हें किस प्रकार की सेहत से संबंधित समस्या है इसकी जानकारी आपको नहीं है लेकिन अगर आप यूनिवर्सल ट्रैवल पास का पालन सही से करते हैं तो आपको किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप बिना किसी समस्या के कही भी आ जा सकते हैं।
आज के समय में बढ़ते हुए कोरोना पेशेंटो को देखते हुए रेलवे एवं महाराष्ट्र सरकार ने मिलकर यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनाया है जिसमें की अगर आप कहीं भी आना जाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको कोविड-19 के दोनों Dose को लगवाना होगा और तत्पश्चात यूनिवर्सल ट्रैवल पास पोर्टल पर जाकर अपने लिए पास बना लेना है।
जब आपका ट्रैवल पास बन जाए तो आप कहीं भी आ जा सकते हैं। तो अभी तक आपने यह जाना कि यूनिवर्सल ट्रैवल पास क्या होता है? अब हम बात करेंगे यूनिवर्सल ट्रैवल पास कैसे बनता है?
- e Shram Card Payment Status 2023 – क्या आपके खाते में ई श्रम कार्ड का पैसा आ गया है, ऐसे करे चेक
- Gruha Lakshmi Yojana 2023 – Eligibility, Registration, Last Date And Latest Update On Karnataka Gruha Lakshmi Yojana
- TNPDS Smart Ration Card 2023 – Apply Online, Check Status & Application Form
यूनिवर्सल ट्रैवल पास के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
सर्विस का नाम | यूनिवर्सल ट्रैवल पास |
किसके द्वारा संचालित किया गया | रेलवे एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
इसे कब संचालित किया गया | कोरोनाकाल के समय |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.epassmsdma.mahait.org |
यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है
अगर आप यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स ( जैसे आईडी प्रूफ ) देने होंगे –
- Aadhar card ( आधार कार्ड )
- Mobile Number ( मोबाइल नंबर )
- Vaccination Certificate ( वैक्सीनेशन रिपोर्ट )
- बिजनेस प्रूफ ( यद्यपि आप करते हैं तो )
यूनिवर्सल ट्रैवल पास कैसे बनता है
यूनिवर्सल ट्रैवल पास को बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
Steps 1 – सबसे पहले आपको यूनिवर्सल ट्रैवल पास की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपको सिटीजन का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप यूनिवर्सल पास फॉर डबल वेसिनेटेड पर क्लिक कर देना है।
Step 3 – यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देकर ओटीपी ( OTP ) जनरेट कर लेना है और आपको वही मोबाइल नम्बर यहां देना है जो कि आपने वेसिनेशन के दौरान दिया था।
Step 4 – इसके बाद आपको अपना ओटीपी डालकर सबमिट कर लेना है और फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
Step 5 – जहां पर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और पर्सनल डिटेल जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ और वैक्सीनेशन रिपोर्ट डाल देना है और उसके बाद ओके के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 6 – इसके बाद आपको समित के बटन पर क्लिक करना है और आपका यूनिवर्सल ट्रैवल पास बन जाएगा।
यूनिवर्सल ट्रैवल पास कैसे डाउनलोड करें
यूनिवर्सल ट्रैवल पास को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने वेब ब्राउज़र में यूनिवर्सल ट्रैवल पास की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपको सिटीजन का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आपको यूनिवर्सल पास फॉर डबल वैक्सीनेटेड सिटीजन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step 3 – इसके बाद आपसे यहां मोबाइल नंबर मांगा जाएगा आप मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी सेंड कर दें।
Step 4 – फिर आपको ओटीपी डाल कर व्यू पास के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 5 – इसके बाद आपको यहां पर डाउनलोड का बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके यूनिवर्सल ट्रैवल पास को डाउनलोड कर सकते हैं।
यूनिवर्सल ट्रैवल पास किस लिए बनाया गया
यूनिवर्सल ट्रैवल पास्को बनवाने के पीछे कई महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें आपको जानना बेहद जरूरी है क्योंकि इसका सीधा उद्देश्य आपकी सेहत के साथ हैं। अगर आप यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाते हैं तो
- आप भारत या किसी अन्य देश में कहीं भी आ जा सकते हैं।
- अगर आप यूनिवर्सल टेबल पास का सही से पालन करते हैं तो करो ना संक्रमण का खतरा भी खत्म हो जाता है।
- यूनिवर्सल ट्रैवल पास को आप अपने मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते है।
- यूनिवर्सल ट्रैवल पास की सहायता से आप रेल एवं एयर टिकट बड़ी ही आसानी के साथ ले सकते हैं।
- यूनिवर्सल ट्रैवल वास्को रेलवे एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया जिसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखना है।
- यूनिवर्सल ट्रैवल पासबुक सिर्फ वही लोग बनवा सकते हैं जिनको कोविड-19 दोनों Dose लग गए हैं।
- अगर आप खुद को यूनिवर्सल ट्रैवल पास में इनरोल कराना चाहते हैं तो आप महाराष्ट्र की रेजिडेंट होने जरूरी है एवं बच्चे इसमें इनरोल नहीं करा सकते।
यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाने के लिए क्या Eligibilty Criteria है
यद्यपि आप यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और नीचे बताए गए पॉइंट को देखकर समझ सकते हैं कि यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा गया है –
- यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और बच्चे इसमें खुद को इनरोल नहीं करा सकते।
- यूनिवर्सल ट्रैवल पास को सिर्फ वही लोग बनवा सकते हैं जिन्होंने दोनों वैक्सीन लगवा लिया है।
- यूनिवर्सल ट्रैवल पास को सिर्फ महाराष्ट्र के लोगों के लिए बनाया गया है और यद्यपि आप महाराष्ट्र के रेजिडेंट हैं तो आप इसमें खुद को इनरोल करा सकते हैं।
- यदि आप ने हाल ही में वैक्सीन लगवाया है तो जरूरी बात यह है कि आपकी दूसरी वेबसाइट लगवाने के 14 दिन के बाद ही आप यूनिवर्सल ट्रैवल पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- अगर आप युनिवर्सल ट्रैवल पास बनवा लिए हैं तब भी आपको कोविड–19 के द्वारा बताए गए जरूरी गाइडलाइंस जैसे कि मासक एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानी बरतना है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि Universal Travel Pass 2024 Download, Registration, Status @ epassmsdma.mahait.org Direct Link के बारे में। लेकिन अगर अभी भी आपको यूनिवर्सल ट्रैवल पास के संदर्भ में किसी प्रकार की कोई जानकारी समझ में नहीं आ रही है तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा।
इस लेख में आपने सीखा – Universal Travel Pass 2024 Download, Registration, Status @ epassmsdma.mahait.org Direct Link, Universal Travel Pass क्या है, यूनिवर्सल ट्रैवल पास के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है, यूनिवर्सल ट्रैवल पास कैसे बनता है, यूनिवर्सल ट्रैवल पास कैसे डाउनलोड करें, यूनिवर्सल ट्रैवल पास किस लिए बनाया गया, यूनिवर्सल ट्रैवल पास बनवाने के लिए क्या Eligibilty Criteria है, आदि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।