Vivo Y28s 5G: टेक ब्रांड वीवो कंपनी का Y28s 5G स्मार्टफोन इन दिनों काफी पसदं किया जा रहा है। इस 5G फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 का सपोर्ट मिलता है।
अगर कैमरे के बारे में जाने तो फ़ोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है, जो की ग्राहकों की सुन्दर सी फोटो लेने में मदद करता है।
इसके अलावा, Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में और भी कई शानदार फीचर्स दिए गए है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है तो चलिए जानते है इसके सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।
Vivo Y28s 5G Features And Specifications Details
Display – इस फोन में 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गयी है। जो की LCD पैनल पर बनी है। साथ ही यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits ब्राइटनेस का सपोर्ट के साथ आती है।
Camera – वीवो कंपनी का यह 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। जिसमे सबसे पहले करता है। 50MP का मेन और 0.08MP का दूसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।
RAM And ROM – Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में 4GB RAM, 6GB तथा 8GB RAM दी गई है। सात ह ही फोन के तीनों मॉडल 128GB Memory सपोर्ट करते हैं। इस वीवो स्मार्टफोन में 1TB का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।
Processor – इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 का सपोर्ट मिलता है।
Battery – पावर बैकअप के लिए आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Colour Options – अगर आपको फ़ोन में दिए जाने वाले सभी फीचर्स पसंद आते है और इसे खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह यह Vintage Red और Twinkling Purple कलर में उपलब्ध है।
Vivo Y28s 5G Plus Price In India
भारतीय मार्केट में वीवो कंपनी ने अपने इस फ़ोन को जुलाई महीने में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत अधिक रखी गयी थी लेकिन अब Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन कम कीमत में मिल रहा है।
यह आपको तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमे से इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹13,499 तय हुई है।
इसके बाद 6GB RAM + 128GB Storage के लिए ₹14,999 और टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage के लिए ₹16,499 बताई गयी है।
Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fastSABA303
I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is tasteful your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike SLOT DANA GOPAY