Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi

Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi, What Is Web Hosting In Hindi ( Web Hosting क्या है?), Web Hosting के प्रकार, Shared Web Hosting क्या है?, Virtual Private Server Hosting क्या है?, Dedicated Web Hosting क्या है?, Cloud Web Hosting क्या है? इतियादि

Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi – Hello Blogger’s! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। अगर आप Blogging करना चाहते हैं या Blogging करने के बारे में सोच रहे हैं तो Blogging से जुड़ी एक महत्वपूर्ण चीज Web Hosting के बारे में आज हम लोग इस Article में चर्चा करने वाले हैं। अगर आप अपना Blog Blogger पर बनाना चाहते हैं तो वहां पर आपको Web Hosting की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर आप अपना Blog WordPress पर बनाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको Web Hosting की जरूरत पड़ेगी। तो चलिए आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा कि Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi

एक अच्छी सी Web Hosting खरीदने के लिए आपको सही Direction का पता होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर आपकी Web Hosting बेकार होगी तो इसमें आपके Blog के लिए ठीक नही है। एक अच्छी सी Web Hosting लेने के साथ जरूरी है कि एक अच्छी जगह से Domain Buy करें। Domain के ऊपर मैंने एक Article लिखा है आप दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं – GoDaddy Se Domain Kaise Kharide Complete Guide 2023 एक अच्छी और सही Web Hosting आपको लगभग 4 से 6 हजार के बीच मिल जायेगी। लेकिन Web Hosting Buy करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि कौन सी Web Hosting आपके लिए Starting मे सही होगी। तो चलिए अब मै आपको Details मे बताता हु कि Web Hosting क्या है? और Web Hosting के कितने प्रकार है?

What Is Web Hosting In Hindi ( Web Hosting क्या है? )

Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi
Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi

यदि आपका Blog WordPress पर है तो यहाँ पर आपको Web Hosting की जरूरत पड़ती है। आपको आपके Blog के लिए एक Particular जगह की जरूरत पड़ती है ताकि वह 24*7 Active और Online रह सके जिसे कोई भी User आपके Blog तक जब चाहे तब Visit कर पाए इसे ही हम Internet की भाषा में Web Hosting कहते हैं और इस जगह का जो भी हम नाम देते हैं उसे Domain कहते हैं। अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो Web Hosting Administration आपके Web Content को Database में Transfer करते हैं मतलब जो भी हम अपनी Website में Coding करते हैं वह Server पर Save हो जाता है जिससे कोई भी जब हमारे Website पर Visit करता है तो उसे वह Content दिखता है।

ध्यान दें जब भी आप अपनी Website या Blog के लिए कोई Domain Register करें तो उसे ध्यानपूर्वक करें क्योंकि अगर कोई भी आपकी Website पर Visit करेगा तो उसे आपके Domain Name को याद रखना पड़ता है इसीलिए अगर आपका Domain Name सरल एवं कम शब्दों का है तो वह User के द्वारा याद रखा जा सकता है जिससे कि आपके Blog पर Traffic आता रहेगा। अगर आप अपना Blog या Website Web Hosting के Through बनाते हैं तो यहाँ पर आपको ज्यादा Coding करने की भी जरूरत नहीं नहीं पड़ती। यहाँ पर आप लोग Plugins का इस्तेमाल करके बड़ी से बड़ी चीजों को एक Click में कर सकते हैं। यहाँ पर आपको ज्यादा HTML Coding का ज्ञान नहीं है तबभी आप एक अच्छी सी Website और Premium Looking की Website बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –

Web Hosting के प्रकार

अभी हमने यह सीखा कि Web Hosting क्या होती है? अब हम यह जान लेते हैं कि Web Hosting कितने प्रकार के होते हैं? वैसे इसमें आपको कई प्रकार देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपका Shared Hosting, VPS Hosting ( Virtual Private Server), Dedicated Hosting, Cloud Hosting होता है। तो चलिए अब मै आपको इनके बारे मे Details मे बताता हु –

Shared Web Hosting क्या है?

जैसे की नाम से ही आप समझ पा रहे होंगे कि Shared Hosting में Hosting Share करते हैं। मान लीजिए आपने कोई रूम Rent पर लिया है और आप दो-तीन लोग हो तो सब लोग मिलकर पैसे दोगे ठीक उसी प्रकार यहाँ एक Server होता है जहाँ पर बहुत सी Website होती हैं हर Website का काम एक ही Server पर होता है और वह Website Hosting का पैसा Hosting Company को देते हैं अगर आप Begginers हैं या आप अभी अभी Blogging Start किए हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Shared Hosting का ही इस्तेमाल करें।

Shared Hosting के कुछ फायदे और नुकसान के बारे मे –

  • यह Hosting काफी सस्ती है और हर कोई इसे खरीद सकता है।
  • अगर आपने नये Blogger हो तो यह Hosting आपके लिए बहुत ही बेस्ट Option रहेगा।
  • इसमें आपका एक नुकसान है अगर भविष्य में आप की Website पर Traffic बढ़ता है तो आपकी Website की Page Speed Loading कम हो जाती है।
  • यह Hosting High Traffic को Handle नहीं कर सकता है इसलिए अगर भविष्य में आपके Blog पर Traffic बढ़ता है तो आप अपनी Hosting Change कर ले।

Virtual Private Server Hosting क्या है?

इस Hosting को हम Private Hosting भी कह सकते हैं क्योंकि इस Hosting में सिर्फ आपको एक Server पर कई अलग-अलग छोटे-छोटे Server मिलेंगे। Virtual Private Server Hosting को Short Form में VPS भी कहा जाता है। आपने City में देखा होगा कि एक बड़ी Building में छोटे-छोटे कमरे होते हैं और अगर आपने कोई छोटा कमरा Buy करते हैं तो उसमें कोई दूसरा नहीं आ सकता, ठीक उसी प्रकार VPS भी काम करता है इसमें सिर्फ आपकी ही Website Work करती है कोई Third Person Involve नहीं रह सकता।

Virtual Private Server Hosting के कुछ फायदे और नुकसान के बारे मे –

  • यह Hosting काफी Secure होती है, इसमें आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
  • यहाँ पर आपको अच्छा Performance देखने को मिल जाता है जैसे कि आप की Website की Page Speed Loading Best होती है।
  • अगर आप की Website पर High Traffic है तो यह Hosting उसे Handle कर सकती है।
  • Virtual Private Server Hosting थोड़ा Costly होता है।

Dedicated Web Hosting क्या है?

यह Hosting सबसे बेहतर होती है क्योंकि इसमें आपको पूरा Server मिल जाता है अगर हम Example के रूप में देखें तो मान लीजिए आपने कोई Home Buy किया है तो पूरा रूम और पूरा घर आपके Under में रहेगा इसमें कोई Third Person Involve नहीं हो सकता है ठीक इसी प्रकार Dedicated Web Hosting काम करता है इसमें आपको अपना एक अलग Server मिलता है जिसमें सिर्फ आपकी Website के Files, Photos एंड Videos मिलेंगे।

Dedicated Web Hosting के कुछ फायदे और नुकसान के बारे मे –

  • अगर आपकी Website Highly Ranked है और Traffic भी ज्यादा है तो यह Hosting आपके लिए काफी बेहतर रहेगी।
  • Dedicated Web Hosting पूरी तरह सुरक्षित है।
  • Dedicated Web Hosting मैं आपको अच्छा Performance मिलने के 100% Chance होते हैं।
  • Dedicated Web Hosting काफी Costly होते हैं।

Cloud Web Hosting क्या है?

इस Hosting में बहुत सारे Server एक साथ मिले हुए होते हैं। एक Cloud की तरह जिसे यह फायदा होता है कि आपकी Website कभी Down नहीं होती है और यह High Traffic को भी Handle कर सकते हैं। इस Hosting पर आप भरोसा कर सकते हो। यह Hosting सिर्फ उनके लिए है जिनके Blog पर Millions में Traffic आते हैं।

Cloud Web Hosting के कुछ फायदे और नुकसान के बारे मे –

  • Cloud Hosting मैं Server Down होने के बहुत ही कम Chance होते हैं।
  • यह High Traffic को बहुत ही आसानी के साथ Handle कर सकते हैं।
  • Cloud Hosting मे आपको किसी भी प्रकार का Root Access देखने को नहीं मिलता है।
  • Cloud Hosting अन्य के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगा होता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi, What Is Web Hosting In Hindi ( Web Hosting क्या है?), Web Hosting के प्रकार, Shared Web Hosting क्या है?, Virtual Private Server Hosting क्या है?, Dedicated Web Hosting क्या है?, Cloud Web Hosting क्या है? इतियादि अगर अभी भी आपको Web Hosting से Related कोई जानकारी या सवाल आपका है तो आप नीचे दिए Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं, मैं आपके Comment का Reply 24 घंटे के भीतर जरूर दूंगा।

इस लेख में आपने सीखा – Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi, What Is Web Hosting In Hindi ( Web Hosting क्या है?), Web Hosting के प्रकार, Shared Web Hosting क्या है?, Virtual Private Server Hosting क्या है?, Dedicated Web Hosting क्या है?, Cloud Web Hosting क्या है? इतियादि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment