What Is Computer In Hindi? Definition, Features, Uses

What Is Computer In Hindi? Definition, Features, Uses etc. What is computer and its types?, कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में, कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की विशेषताएं, कंप्यूटर का अर्थ और परिभाषा

What Is Computer In Hindi हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग मैं उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं कि कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर काम कैसे करता है? कंप्यूटर कितना टाइप के होते हैं? कंप्यूटर का इतिहास क्या रहे हैं? कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? और भी बहुत कुछ हम सिखने वाले हैं कंप्यूटर के बारे में। दोस्तों, अगर आप कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं या फिर जनरल नॉलेज के लिए इस आर्टिकल का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। वैसा हो सकता है जो मैं आपको बताने जा रहा हूं उनमें से काई चीज आपको पता हो लेकिन आपने तो सुना ही होगा की अधूरी जानकरी सही नहीं होते। इस्ली आज के टाइम में इंटरनेट पर इसके संबंधित बहुत जानकारी होने के बवाजूद भी मैं आपको इसके बारे में कुछ अलग बताने वाला हूं। और वो भी आप की अपनी मातृभाषा हिंदी में।

इस लिए इस आर्टिकल को ध्यानपुर्वाक पढ़े ताकि आप कुछ भी Miss ना कर पाए। और चलिए मैं आपको बताता हूं कि पहले के कंप्यूटर और अब का कंप्यूटर में क्या अंतर है। तो चलो स्टार्ट करते हैं और सबसे पहले मैं आपको बटाता हूं की Computer Kya Hai In Hindi

कंप्यूटर क्या है? – What Is Computer In Hindi?

जैसे की आपको पता ही होगा कि आजकल के लगभाग सारे Digital काम Computer से ही किए जाते हैं। कंप्यूटर एक Electronics Device हैं। जो User के द्वारा दिए गए Command को Processed करके Result Show करता है। कहने का मतलब है जब आप किसी Input Device (यानी Keyboard, Mouse, आदि) द्वारा Command देते हैं तो ये Central Processing Unit ( CPU ) में Data Process के होने के बाद Output Device ( यानी Monitor आदि ) के जारी आपको Result Show होने लगता है।

What Is Computer In Hindi?
What Is Computer In Hindi?

अब मैं आपको बताता हूं कि इसका नाम Computer कैसे पड़ा। कंप्यूटर का नाम लैटिन शब्द के Computare से आता है जिसका मतलब है Calculate होता है। हम आपको बता दे कंप्यूटर सिर्फ 2 Language को ही समझता है (0,1)। जब आप कोई भी इनपुट देते हैं तो ये सीपीयू में Numberic और Non Numberic ( Airthmatic Logical Unit ) के जारी डेटा प्रोसेस होने के बाद आपको रिजल्ट शो करता है।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?

तो चलिये अब मैं आपको कंप्यूटर का पूरा नाम बताता हूं।

  • C – Commonly
  • O – Operating
  • M – Machine
  • P – Particularly
  • U – Used For
  • T – Technology
  • E – Education
  • R – Research

अगर हम इसे को ही हिंदी में अनुवाद करें इसका मतलब आम ऑपरेटिंग मशीन विशेष रूप से व्यापार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए उपयोग की जाती है |

History of Computer – कंप्यूटर का इतिहास

दोस्तों, उदाहरण का रूप में हम आजकल के स्मार्टफोन ले लेते हैं। पहले के मुकाबले में आज कल के स्मार्टफोन में काफी परिवर्तन देखने को मिला है। क्योंकि समय समय पर कंपनी अपने User के लिए कुछ नया लाते रहते हैं। ठीक उसी प्रकार ये सिद्ध नहीं हो पाया का कंप्यूटर में विकास होना कब से शुरू हुआ है। लेकिन आधिकारिक रूप से जैसे समय समय पर जरूरत का जो बदलाव आया है उनको Generation का 5 Category में बदले गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दू की दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर Abacus है। जिसका यूज Mathematics के लिए किया जाता था। जोकी लकड़ी का बना होता था।

अगर हम बात करें कंप्यूटर जनरेशन की तो ये बात निकल कर के आते हैं की कंप्यूटर में समय समय पर हो रहे बदलाव। जैसे जैसे कंप्यूटर में विकास होते हैं उन्हें अलग अलग पीढ़ी में विभाजित किया गया है। तो चलिए अब मैं आपको इनका बारे में डिटेल में बताता हूं।

First Generation Of Computer ( 1940-1956 ) “ Vacuum Tubes ”

First Generation का कंप्यूटर में काफी दिक्कतें आ रही थी। इसे ज्यादा समय तक इस्तेमाल नहीं किया गया। पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में Vaccum Tubes को Circuitry और Magnetic Drum के लिए मेमोरी के काम में लिया जाता था. First Generation के कंप्यूटर को इस्तेमाल करना काफी महंगा पद था क्योंकि ये काफी Light लेते थे। जिसका इस्मे Heating भी अधिक मात्रा में हुआ करते थे।

जिससे की Malfunction की भी समस्या आते रहते हैं। इनमे इनपुट डिवाइस के रूप में Puch Card और Paper Tape का इस्तमाल किया करते थे। और वाही आउटपुट के लिए प्रिंटआउट जैसे इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया करते थे। फर्स्ट जेनरेशन के कंप्यूटर के कुछ उदाहरण हैं जैसे की UNIVAC और ENIAC कंप्यूटर। इनमे केवल मशीन लैंग्वेज (0,1) का ही प्रयोग किया जाता था।

Second Generation Of Computers ( 1956-1963 ) “ Transistors ”

जैसे की मैंने आपको बताया था कि First Generation के कंप्यूटर में काफी हीट हुआ करते थे। जिससे की Second Generation के कंप्यूटर में काफी बदला लाए गए सबसे पहले तो Vaccum Tubes को हटाकर Transistors का इस्तेमाल किया करते थे। Transistors को Bell Labs ने 1947 में बनाया था। ये First Generation के मुकाबला बहुत बेहतर हैं क्योंकि ये काफी कम लाइट लेता है और साथ फास्ट काम भी करता है।

सेकेंड जेनरेशन के कंप्यूटर में Machine Language की जगह Assembly Language का इस्तेमाल किया जाने लगा। इनमे High Level Language का Use किया जेन जोकी COBOL और FORTRON HI शमिल थे। Second Generation कंप्यूटर में काफी प्रॉब्लम आई जिसके करण इसमे चेंज लाए गए।

Third Generation of Computer ( 1964-1971 ) “ Integrated Circuits ”

Third Generation के कंप्यूटर में सबसे पहले Integrated Circuit का इस्तेमाल किया गया जिस्मे की Transistors को छोटे छोटे Silicon Chips के अंदर डाला जाता था। जिसे हम Semi Conductorभी कह सकते हैं। इनका कारण इनकी दक्षता और गति में काफी वृद्धि हुई। और अच्छी बात तो ये हैं की इस पीढ़ी के कंप्यूटर को User Friendly बनाना के लिए मॉनिटर, कीबोर्ड और ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। इसे पहली बार मार्केट में लाया गया जिससे लोगो ने कफी सराहा भी।

ये First Generation Computer एवम् Second Generation Computer से थोड़ा Fast काम कर रहा था। लेकिन कामयाबी इस Generation के कंप्यूटर मे भी नही मिल पायी इसलिए फिर नंबर आया Fourth Generation के Computer की।

Fourth Generation Of Computers ( 1971-1985 ) “ Microprocessors ”

Fourth Geneartion के कंप्यूटर में Micro Processors का इस्तेमाल किया गया। और इसमें ये खासियत थी कि हजारो Integrated Circuit को एक ही Silicon Chip में Embedded किया गया। इनमे कंप्यूटर के साइज में काफी बदला देखे गए। जोकी पूरा सिस्टम एक कामरे में आता था अब वो Hand में भी ले सकते थे। Fourth Geneartion के कंप्यूटर में Microprocessor की वजह से इनसे दक्षता और भी अधिक मात्रा में बढ़ गए। इसमें आप थोड़ा समय में बड़े से बड़े कैलकुलेशन कर सकते हैं।

Fourth Generations के Computer काफी Stable थे। इसलिए इनका ज्यादातर Use किया जाने लगा और ये काफी लंबे समय तक चला लेकिन कहते है ना समय के साथ इसमें भी Changes करने की जरूरत पड़ी फिर नंबर आता है Fifth Generation के Computer की।

Fifth Generation Of Computers ( 1985-present ) “ Artificial Intelligence ”

आज का समय में हम जिस भी कंप्यूटर का इस्तमाल कर रहे हैं उससे हम Fifth Generation के कंप्यूटर का नाम देते हैं। ये एक ऐसी पीढ़ी के कंप्यूटर हैं जहां की Artificial Intelligence होने के कारण स्वयं निर्णय लेने की चमक आ चुकी थी। धीरे-धीरे इनमे सारे सिस्टम वर्क ऑटोमैटिक ही हो जाएंगे। पांचवीं पीढ़ी काफी स्थिर था अब क्या हुआ की नए टेक्नोलॉजी जैसी स्पीड रिकॉग्निशन, पैरेलल प्रोसेसिंग, क्वांटम कैलकुलेशन जैसे काई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी यूज मे लायी जाने लगी।

Fifth Generation के Computers का इतिहास बहुत ही रोमांचक है इसके बारे मे हम बिस्तार से किसी और अर्टिकल मे पढ़ेंगे। इस Generations के कंप्यूटर को भी एक दिन जरूर बदला जायेगा।

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया

आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसे में तो बहुत लोगो ने कंप्यूटर के विकास में अपना योगदान दिया है। लेकिन सबसे ज्यादा वैल्यू चार्ल्स बैबेज का है क्योंकि उनहोने ने ही सबसे पहले एनालिटिकल इंजन को 1837 में डेवलप किया था। इस्स टाइप के कंप्यूटर में एएलयू, बेसिक फ्लो कंट्रोल और इंटीग्रेटेड मेमोरी की तकनीक को लागू की गए। इस कंप्यूटर के आधार पर ही आजकल के कंप्यूटर को बनाया गया है। सिर्फ इसे करण से ही इनको Father Of Computer कहा जाता है।

कंप्यूटर कैसे काम करता है?

Computer सिर्फ 3 Basic Functions पर काम करता है जिनमे से –

  • Input ( Data )
  • Process
  • Output ( Monitor, Printer etc )
Parts Of Computer In Hindi
Parts Of Computer In Hindi

तो चलो अब मैं आपको इनके बारे में Details में समझाता हूं।

Input ( Data ) – जब भी आप इनपुट डिवाइस के थ्रू कोई भी रॉ डेटा कंप्यूटर को भेजते हैं। तो इनहे हम अपनी भाषा में इनपुट कहते हैं। (यानी टेक्स्ट कमांड, फोटो, वीडियो आदि)

Process – जो भी आपने कमांड दिया अब वो रॉ डेटा कंप्यूटर के ब्रेन यानी सी.पी.यू में चला जाता है। और ये इंटरनल प्रोसेसिंग है। बस इसका काम है केवल डेटा को प्रोसेस करना।

Output (Monitor, Printers etc) – जब डेटा प्रोसेस होने के बाद जो भी परिणाम आता है उससे हम Output Device (यानी Monitor, Printer आदि) के जारी देख सकते हैं। और यदि आप Data को बचाना चाहता है तो उसे मेमोरी में सेव कर ले। तकी फ्यूचर में जब भी इसके जरारत बड़े इसका इस्तमाल कर सके।

कंप्यूटर के प्रकार – Types of computer in Hindi ( According Work )

अब मैं आपको बटाता हूं कि काम के आधार पर कंप्यूटर को कितने कैटेगरी में बता गया है।

  • Analog Computer
  • Digital Computer
  • Hybrid Computer

Analog Computer में एनालॉग सिग्नल से रिजल्ट शो होता है वही ही Digital Computer में बाइनरी डिजिट की मदद से रिजल्ट होता है और Hybrid Computer में ऑपरेटिंग मोड की मदद से डेटा प्रोसेस हो कर रिजल्ट शो होने लगता है.

आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार

  • Mini Computer
  • Mainframe Computer
  • Super Computer

Super Computer का Use हर कोई नहीं कर सकता है। इसे सिर्फ वैज्ञानिक ही यूज करते हैं। और हमें आने वाले दिनों की बात बताते रहते हैं। Mainframe Computer भी बहुत अधिक महंगा यंत्र हैं क्योंकि ये 1 साथ हजारो लोगो को हैंडल कर सकते हैं। Mini Computer अपना नाम ही की तरह मिनी कंट्रोल में काम करता है ये एक साथ सिर्फ 4-200 लोगो को ही हैंडल कर पाता है।

कंप्यूटर के उपयोग

चलिए अब जान लेते हैं उसका उपयोग जहां किया जाता है.

  • शिक्षा (Education)
  • सरकारी आफिस कार्य (Government Office work)
  • रक्षा संस्थान (Defense)
  • अस्पताल (Hospital)
  • खेल (Sports)
  • बिज़नेस (Business)
  • विज्ञान एवं अनुसंधान (Science & Research)
  • मनोरंजन (Entertainment)
  • मौसम विभाग (Weather department)
  • बैंक कार्य (Banking)

कंप्यूटर के भाग संक्षेप में – Parts of a Computer in Hindi

  • Input Device
  • Motherboard
  • C.P.U
  • Output Device
  • Hard Disk Drive
  • RAM
  • Power Supply

Conclusion

तो दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे की What is Computer in Hindi ? जैसे की आपको पता ही होगा कि आज का टाइम में कंप्यूटर का यूज हर जगह जरूरी है इसको बिना कंप्यूटर का ज्ञान सारा लिखना पढ़ना बेकार है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके काफी डाउट क्लीयर हो गए होंगे। इसे अपना दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख कंप्यूटर किसे कहते है कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.

इस लेख में आपने सीखा कंप्यूटर क्या है? – What Is Computer In Hindi?, कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?, History of Computer – कंप्यूटर का इतिहास, कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया, कंप्यूटर कैसे काम करता है?, कंप्यूटर के प्रकार – Types of computer in Hindi ( According Work ), आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार, कंप्यूटर के उपयोग, कंप्यूटर के भाग संक्षेप में – Parts of a Computer in Hindi आदि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

Leave a Comment