Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare,google search console,blog ko google search console me kaise add kare,blogger ko google search console me kaise add kare,how to submit sitemap in google search console,google search console tutorial,google search console tutorial in hindi,blog ko google search me kaise laye,google search console sitemap,how to submit blog on google search console,how to add blogger site to google search console,how to add blogger to google search console,
Blog Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare – Hello Bloggers! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। अगर आप एक Blogger है या Blogging करने के लिए सोच रहे हैं तो आज के इस Article में मैं आपको Blogging से जुड़ी एक महत्वपूर्ण चीज Google Search Console के बारे में बताने जा रहा हूं। जब भी आप कोई नया Blog बनाते हैं तो उसे Google को बताने के लिए Google Search Console का Use किया जाता है। आज के समय में यदि किसी को कोई भी जानकारी लेनी होती है तो वह सबसे पहले Google करता हैं ऐसे में अगर आपने अपने Blog में कोई Article लिखा है और कोई भी उसी से Related Keyword को डालकर Google मे Search करता है तो Google आपके Blog को उस User को Recommend करेगा यद्यपि आपने Google Search Console में अपने Blog को Add किया होगा।
जब आप नया Blog बनाते है और अगर आप अपने Blog का URL Google पर Search करेंगे तो आपका Blog Google पर Show नही होगा और यदि आप चाहते कि आपका Blog Google पर Show करें तो आपको Google के द्वारा दिए गए Tool Google Search Console में हमें अपने Blog को Submit करना होता है। इसी की मदद से Google को पता चल जाएगा कि आपने कोई नया Blog बनाया है तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधा अपने Topic की ओर बढ़ते हैं कि अपने Blog को Google Search Console में कैसे Submit करना है? लेकिन इससे पहले थोड़ा सा हम यह जान लेते हैं कि Google Search Console क्या है?
Google Search Console क्या है?
Google Search Console Google का ही एक Tool है जिसकी मदद से आप अपने Blog या Website को Google Search Result मे ला सकते है। Google Search Console का Use करके आप अपने Blog को Google मे आसानी से Index करा सकते है और अगर Indexing के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो या Error Show हो रहा हो है तो आप इसे ठीक भी कर सकते है। इससे आपके Blog का अच्छे से Optimization हो सकता है। Google Search Console को Use करने के लिए आपको कोई Payment या Subscription लेने की जरूरत नही है। Google Search Console एक Free Of Cost Service है जिसकी मदद से आप ये पता लगा सकते है कि आपके Blog का Indexing Status क्या है?
Join Our Telegram Channel For Latest Scheme News, Notifications & Updates
आपके Blog का कौन सा Page या Post Google मे Index हुआ है या नही और जो Page या Post Index नही हुए तो क्यों नही हुए इन्हें आप कैसे ठीक कर सकते है। ये सारे Option आपको Google Search Console मे देखने को मिल जाते है। Google Search Console को सबसे पहले Google Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था लेकिन इसमें कुछ Changes के बाद इसका नाम Google Webmaster Tool से बदल कर Google Search Console रख दिया गया। तो दोस्तों अब मुझे पूरी उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे Google Search Console क्या है? अब हम आपको बताएंगे Google Search Console में Blog को कैसे Submit करते हैं?
इसे भी पढ़ें –
- Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी 2023
- ( Pro Tips ) चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे
- High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाये 2023
Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare
Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare – Google Search Console को Use करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ Sign Up करना होगा ऐसा इसलिए करना होता है क्यों कि Google जान सके की आप इस Blog के Owner है। इसके बाद आपको सिर्फ Sitemap Add करना होता है फिर आप अपने Blog का Search Performance देख सकते है। तो चलिए अब मै आपको Step By Step बताता हु कि कैसे आपको Blog को Google Search Console मे Submit करना है।
Step 1 – सबसे पहले आप अपना Web Browser Open कर ले फिर आपको Google Search Console के Page पर जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपको Start Now के Button पर Click करके अपनी Gmail Account से Login हो जाना है।
Step 3 – फिर आपके सामने एक नया Window Open होगा वहाँ पर आपकोअपने Blog का URL डालकर Continue के Button पर Click कर देना है।
Step 4 – जब आप Continue पर Click करेंगे तो आपके सामने एक नया Option खुल कर आ जाएगा कि आप अपने Blog को किस Method से Verify करना चाहते हैं। Verification इसलिए किया जाता है ताकि Google को भी पता हो कि यह Blog आपका है या नहीं। यहाँ पर आपको 5 Option दिखाई देते हैं मैं आपको Recommend करूंगा कि आप HTML Tag का ही Use करें या फिर आप नीचे दिए पांचों में से किसी भी Option का Use करके अपने Verification Process को Complete कर सकते हैं।
Join Our Telegram Channel For Latest Updates
- HTML file
- HTML tag
- Google Analytics
- Google Tag Manager
- Domain Name Provider
Step 5 – यहाँ पर मैं आपको HTML Tag का Use करके Verification Complete करना बताऊंगा। सबसे पहले आपको HTML Tag Copy कर लेना है।
Step 6 – इसके बाद आपको अपने Blogger के Theme Editior पर आ जाना है। वहाँ पर आपको Ctrl+F दबाकर Search Option खोल लेना है फिर आपको लिखकर Search करना है और फिर आपको Tag के नीचे Paste कर देना है।
Step 7 – जब आप HTML Tag Code को Paste कर देंगे तो आपको नीचे Option दिख रहा होगा Save का, आपको उस पर Click कर देना है फिर आपको Google Search Console पर आ जाना है और Verify पर जैसे Click करेंगे आपका Verification Complete हो जाएगा। अब यहाँ पर आपका सारा काम पूरा हो जाता है अब आपका दूसरा काम है Google Search Console में Sitemap कैसे Add करना है?
Google Search Console मे Sitemap कैसे Add करे?
Sitemap एक प्रकार से आपके पूरे Blog का .xml File होता है जहाँ पर आपके Blog के Post और Pages का Links मौजूद होता है जिससे की Search Engine के Bot आसानी से आपके Blog के Post एवम् Pages को Crawl कर पाते है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Google Search Console में Sitemap कैसे Add करना है।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपना Web Browser Open करना है इसके बाद आपको Stemap Generator Tool की Website पर आ जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपको अपने Blog का URL Address डाल कर Start पर Click कर देना है। जब आप Start पर Click कर देंगे तो आपके Blog का Scanning चालू हो जायेगा। इसके बाद आपका Sitemap Generate हो जायेगा।
Step 3 – इसके बाद आपको Google Search Console पर आना है और वहाँ आपको 3 Dot पर Click करके Sitemap पर Click करना है। यहाँ पर आपको ” sitemap.xml “ लिख कर Submit कर देना है।
Step 4 – इसके बाद आपके सामने Sitemap Submitted Successfully का Pop up Window Open हो जायेगा। इसका मतलब है Google समय समय पर आपके Blog के Blog Post और Pages को Crawl करता रहेगा। नीचे दिखाये गए Picture को देखकर समझ सकते है।
Blog के लिए Google Search Console Use करने के क्या फायदे है?
Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare – अगर आप Professional Blogger बनना चाहते है तो आपको Google Search Console का इस्तेमाल करना चाहिए क्यों कि इसे Use करने के कई फायदे है। तो चलिए एक एक करके Google Search Console के फायदे के बारे मे जान लेते है –
- यहाँ पर आप अपने Blog के Google Search Performance को Check कर सकते है।
- आपके Blog के कितने Post या Pages Google मे Index हुए है और जो नही हो पाए उन्हे क्या करके Google मे Index कराया जा सकता है।
- अगर आपके Blog मे कोई गलत Permalink Add हो गया है तो उसे Remove करने का Option मिल जाता है।
- अगर आप अपने Blog के लिए कोई नया Article लिखते है तो उसे Manually Inspect करने का Option देखने को मिल जाता है।
- आप अपने Blog का Spam Score कम कर सकते है और Bad Link को Remove कर सकते है।
- आप अपने Blog के Backlinks Check कर सकते है।
- अगर आपके Blog को Google पर लाने मे किसी प्रकार कोई Error आ रहा है तो आपको यहाँ देखने को मिल जायेगा और उस Error को देखकर आप सही कर सकते है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि अपने Blog को Google Search Console में कैसे Submit करे?, Google Search Console क्या है?, Google Search Console मे Blog को कैसे Submit करे?, Google Search Console मे Sitemap कैसे Add करे?, Blog के लिए Google Search Console Use करने के क्या फायदे है? इतियादि के बारे में। अगर अभी भी आपको Google Search Console से Related आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं मैं आपके Comment का Reply 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा। अगर अभी भी आपको अपने Blog को Google Search Console में Add करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप अपनी समस्या के साथ नीचे Comment जरूर करें।
इस लेख में आपने सीखा – अपने Blog को Google Search Console में कैसे Submit करे?, Google Search Console क्या है?, Google Search Console मे Blog को कैसे Submit करे?, Google Search Console मे Sitemap कैसे Add करे?, Blog के लिए Google Search Console Use करने के क्या फायदे है? इतियादि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।
इसे भी पढ़ें –