100% Google AdSense Approval Kaise Karaye 2024

100% Google AdSense Approval Kaise Karaye 2024, Google Adsense क्या होता है?, Google Adsense कैसे काम करता है?, Google Adsense का Approval कैसे मिल सकता है?

Hello Bloggers! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। अगर आप Blogging करने के लिए सोच रहे हैं तो यह Article आपके लिए बेहद जरूरी है इसको पूरा एक बार जरूर पढ़ें क्योंकि आज के इस Article में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं Google Adsense के बारे में। Google Adsense क्या होता है? Google Adsense कैसे काम करता है? और सबसे जरूरी बात कि आपको Google Adsense का Approval कैसे मिल सकता है? अगर आप Blogging करते हैं तो आप नीचे दिए गए सारे Steps ध्यान से Follow करें। मै वादे के साथ कह सकते हू कि आपका Adsense Account कम सा कम समय में Approve हो जाएगा। कम से कम आपका Google Adsense Account Application Reject नहीं होगा। आज के Time में काफी लोगो को Problem आ राही की उनका Adsense Account Approve नहीं हो रहा।

आप में से कई लोग अक्सर Internet पर Search करते रहते हैं कि Online पैसे कैसे कमाएं? Online पैसे कमाने के लिय आपको एक बेस्ट और भरोसेमंद तरीका बताने जा रहा हूं। Google Adsense एक Best और Trusted तारिका है जिसे आपको Use करना चाहिए है अगर आप Online पैसे कमाना चाहते है तो दोस्तो चलिए मैं आपको बताता हूं Google Adsense की पूरी जानकरी।

Google Adsense क्या है?

100% Google AdSense Approval Kaise Karaye 2023
100% Google AdSense Approval Kaise Karaye 2023

Google Adsense एक प्रकार से Google का ही Product है। जोकि Online Advertising का काम करता है। अगर आपके पास Youtube Channel, Blog या Website है तो आप इससे Approval ले सकते हैं। Ads Text, Images लगा कर आप पैसे कमा सकते हैं। Google Adsense दो प्रकार के हैं तो चलिए मैं आपको इसके बारे में भी जानकारी देता हूं –

1- Hosted Adsense Account

Hosted Adsense Account में आप Ads को किसी विशेष चीज़ के लिए Approve करा सकते हैं। Hosted Adsense Account के Ads किसी दुसरे ब्लॉग/वेबसाइट पर नहीं लगा सकते। यहाँ से आप अपने YouTube Channel के लिए Hosted Adsense Account Appeal कर सकते हैं।

2 – Non-Hosted Adsense Account

Non-Hosted Adsense Account के Ads आप कही भी Use कर सकते है। किसी भी WordPress/Blog/Website पर Ads लगा सकते है। यहाँ से Adsense का Approval लेना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप सही से काम करेंगे और सारे Rules Follow करेंगे तो आपको 100% Approval लेने मे कोई मुश्किल नही होगी।

यह भी पढ़ें –

Google Adsense कैसे काम करता है?

तो चलिए थोड़ा जान लेते है कि Google Adsense कैसे काम करता है? मान लीजिए आपके पास कोई Product है जिसका आपको Advertisement कराना है तो इसके लिए Google ने अपना एक Product Launch किया है जिसका नाम Google Adwors है। जब कोई भी या कोई Company अपने Products का Advertisement कराना होता है तो वो सीधा Google Adword पर जाकर Order कर देते है ठीक इसके बाद Google इन्ही Products के Advertisement को हमारे Blog या YouTube Channel पर Show करा के उसके बदले हमे कुछ पैसे देता है। Google Adsense अपने Publisher को 68% का Revenue सिर्फ देता है बाकी सब अपने पास रख लेता है।

Some FAQs

CLICK ADS EARNING – जब कोई User या Visitor आपके Blog, Website या YouTube Channel पर दिख रहे Ads को कितनी बार Click करता है। जो भी Ads दिख रहा है और वो User Friendly है और वो उस Ads पर Click करता है तो जिस Company का Advertisement चल रहा है उस Company के द्वारा दिये पैसे मे से सिर्फ कुछ ही पैसे मिलते है बाकी Adsense खुद के पास रख लेता है।

IMPRESSION – जब भी कोई User या Visitor आपकी Website, Blog या YouTube Channel पर Visit करता है और उसको Ads जितने भी बार दिखते है उसी को हम Impression कहते है। मान लीजिए कोई आपकी YouTube पर Video देख रहा है और सिर्फ एक ही वीडियो मे Ads 3 बार Show हो गया तो उसको 3 Impression माना जायेगा।

EARNING POTENTIAL – जैसा की मैंने आपको बताया है कि Adsense Ads पर हम जितना कमाते है Google हमे सिर्फ 68% Revenue ही देता है और बाकी बचा अपने पास रख लेता है। अगर हम Adsense मे Category Wise बात करे तो Hosted Adsense Account मे 10% Earning कम होती है Non Hosted Account के मुकाबले।

Google Adsense का Approval कैसे मिल सकता है?

Google Adsense का Approval लेना थोड़ा कठिन जरुर है लेकिन अगर आप Google Adsense की Privacy Policy के Page के According सभी चीजे से Follow करते है तो आपको Adsense का Approval 100% मिल जायेगा। यहाँ पर मै आपको 10 Tips देने जा रहा हु इन्हे आप ध्यान से Follow जरूर करे –

Post Quality And Maximum Post – सबसे पहले तो आपके Blog या Website पर अच्छा Post लिखा होना चाहिए और साथ में ज्यादा से ज्यादा Post होना चाहिए अगर हम बात करें कितने Post की तो मैं आपको बता दूं कम से कम 20 से 25 Post होना चाहिए। ध्यान दें जब भी आप कोई Post करें तो उसमें अच्छे से Heading, Sub Heading, Minor Heading और Images अच्छी तरह इंप्लीमेंट करें। आपको अपने Blog के लिए Post या Article कैसे लिखना है, Start कैसे करना है या फिर End कैसे करना है यह सारी चीजें अच्छे से पता होनी चाहिए और अगर आप कोई भी आर्टिकल लिखते हैं तो उसमें सिर्फ जरूरी चीजें लिखें फर्जी चीजों को उसमें इंप्लीमेंट बिल्कुल ना करें आर्टिकल आपका 1000 Word का हो लेकिन Genuine चीज बताई गई हो।

Best Hosting – अगर आपका Blog Blogger पर है तो आपको वहां पर Hosting लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि Blogger पर Hosting बिल्कुल मुफ्त मिलता है। अगर आप WordPress पर अपनी Website बनाना चाह रहे हैं इसके लिए आपको Web Hosting लेने की जरूरत पड़ेगी ध्यान दें जब भी आप किसी Website से Hosting खरीदने जाएं तो किसी Genuine Website से खरीदें या फिर ऐसी Website से लें जो कि 1 साल पुरानी होनी चाहिए कम से कम। मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप Hostingeर की Web Hosting चुने।

UnCopyrighted Content – जब भी आप कोई Article लिखते हैं तो वह Article आपका खुद का लिखा होना चाहिए। Google या किसी Third Party को देखकर आपको अपने Blog या Website के लिए कोई भी Article नहीं लिखना है। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है Google Adsense Google का ही Product है तो अगर आप कोई भी Article Copy करके लिखते हैं तो Google की नजर में तुरंत आ जाएंगे और आपका ब्लॉग कभी भी Adsense का Approval नहीं मिल पाएगा इसीलिए आप अपने Content खुद से लिखें और अच्छे से लिखें। Images के लिए आप Free Images वाली Website जैसे कि pexels.com का इस्तेमाल करके Picture Download करके उसे अपने Blog में इंप्लीमेंट करें।

Template And Customization – आपको अपने Blog या Website के लिए एक अच्छी सी Premium Looking Theme Google के किसी Genuine Website से Download करना है। यहां पर मैं आपको Theme डाउनलोड करने के लिए Gooyaabi Template की Website पर जाकर ही Download करने की सलाह दूंगा।सबसे जरूरी बात तो यह है कि आपका ब्लॉक का Theme Ads Ready, Responsive होना चाहिए। जब आप अपनी Website में एक अच्छी सी Theme Download कर ले तो उसके बाद आपको उस Theme को अच्छे से Customize भी करना है। ध्यान दें Design के चक्कर में ज्यादा चीजें अपनी Theme में आपको Implement बिल्कुल नहीं करना है।

Maximum Words In Post – जब भी आप अपने Blog या Website के लिए कोई भी Article लिखते हैं तो कोशिश करिए कि आपका Article में जो Words है कम से कम 1000 से 1500 Words होना जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि हम लोग सिर्फ 400 से 500 Words के Article लिखकर उसको Publish कर देते हैं और उम्मीद करते हैं कि Google Adsense इसका Approval दे देगा। जब भी आप कोई Article लिखते हैं तो सबसे पहले जरूरी होता है अच्छे से Research करना।

At least 18 Years Old Or Above – Google Adsense के Privacy Policy Page के According अगर आपकी उम्र 18 या उससे कम है तो आप Google Adsense के लिए Apply नहीं कर सकते आपको Google Adsense का Approval नहीं मिलेगा। 18 साल के नीचे के लोगों को Child Labour में लिया जाता है इसीलिए Google इसका Approval बिल्कुल नहीं करेगा।

जरूरी Pages बनाए होआपके Blog या Website मे जरूरी Pages बने होने चाहिए जिनमे सबसे जरूरी About Us, Contact Us, Privacy And Policy Pages होते है। यह Pages बनाने से आपको यह फायदा होगा कि जब भी कोई Visitor आपकी Website पर Visit करता है दो इन Pages के माध्यम से वह आपके बारे में कुछ जान सकता है इससे Visitor का Trust आप पर बनेगा और Google भी इसको बनाने को Recommend करता है।

Blog पर Traffic हो Google Adsense ने अपने Privacy And Policy Pages मे Traffic से Related कोई खास बात नही की है। अगर आपके Blog पर Traffic 0 है तब भी आपको Google Adsense का Approval मिल जायेगा। लेकिन कोसिस करिये कि आपके Blog पर कम से कम 300 से 400 का Traffic Daily आता हो।

Adsense Supported Content हो – Google Adsense Supported Content मैं इसलिए कह रहा हू क्योंकि Google Adsense Guidelines के अनुसार Google Pornography, Adult, Mature Contents वाले Blog या Website को Approval नही देता है इसलिए आपको Google Adsense Supported Content लिखना चाहिए।

Website कम से कम 1 महीने पुरानी हो – अगर आपने Blog या Website सिर्फ इसलिए बनाया है कि आप इससे पैसे कमा सकें तो आपको यहां पर आप ज्यादा दिन काम नहीं कर पाएंगे। यहां पर आपको पेशेंस से काम लेना है क्योंकि अगर आप Hosting और Domain Buy करके उसको 1 महीने के भीतर Complete करके Google Adsense के लिए Apply करते हैं तो आपकी Request हमेशा Reject हो जाएगी इसीलिए मैंने बोला आपको थोड़ा पेशेंस रखना होगा और अपने Blog पर अच्छे-अच्छे Content लिखते रहना है। एक दिन आप अपने Blog से अच्छा खासा Revenue Generate कर पाएंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे 100% Google AdSense Approval Kaise Karaye 2023, Google Adsense क्या होता है?, Google Adsense कैसे काम करता है?, Google Adsense का Approval कैसे मिल सकता है? ऊपर दिए सभी Steps को फॉलो करने के बाद भी अगर आपका Google Adsense Approval लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं मैं आपके Question का Answer 24 घंटे के भीतर जरूर दूंगा।

इस लेख में आपने सीखा – 100% Google AdSense Approval Kaise Karaye 2023, Google Adsense क्या होता है?, Google Adsense कैसे काम करता है?, Google Adsense का Approval कैसे मिल सकता है? आदि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment