चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से 2024

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से,चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे, ( Pro Tips ) चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे, चोरी या खोया हुआ Mobile Phone कैसे खोजे Google की मदद से, Mobile Phone चोरी होने पर Location कैसे पता करे?, Mobile Phone चोरी होने पर कुछ जरूरी Tips ध्यान रखे, अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाए तो सबसे पहले क्या करे?, क्या हम चोरी हुए Mobile Phone को खोज सकते है?, इत्यादि

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से – हेलो फ्रेंड्स! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज का यह Article आप लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि अक्सर हम से अपना Mobile Phone कहीं छूट जाता है या फिर खो जाता है तो कैसे हम अपने Mobile Phone को ढूंढ सकते हैं। यद्यपि आपका Mobile Phone चोरी भी हो जाता है तो भी आप इन बताए गए तरीकों को इस्तेमाल करके अपने Mobile Phone को ढूंढ सकते हैं। इसके विषय में आपको Google पर ढेर सारे Article और Videos देखने को मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कुछ Tips काम करते हैं तो कुछ Tips काम नहीं करते।

दोस्तो! आज के Busy Life में हर किसी के पास समय की कमी होती है। लोग अक्सर जल्दबाजी में अपना Mobile Phone कहीं भी रख देते हैं या फिर Travelling के दौरान कोई भी हमारा Mobile Phone चुरा लेता है तो ऐसे में हम अपने Mobile Phone की Location कैसे Trace करें? और कैसे हम अपने चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से 

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से
चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे गूगल की मदद से

दोस्तो! अगर आपका Mobile Phone चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो उसे ढूंढने के कई तरीके हैं लेकिन आज के इस Article में मैं आपको एक Genuine तरीका बताने जा रहा हूं। आपने Find My Device का नाम तो सुना ही होगा यह एक प्रकार से Google का ही Products है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी के साथ किसी भी Mobile Phone की Location को पता कर सकते हैं और भी कई अन्य कार्य कर सकते हैं जो कि हम आपको नीचे विस्तृत रूप में बताएंगे। खोए हमें Mobile Phone की Location पता करने के लिए जरूरी बात यह है कि आपके पास Android Mobile Phone या फिर Computer होना चाहिए और अगर आप Mobile Phone इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें आपका GPS Location ON होना चाहिए और

आपका Data Connection भी ON होना चाहिए जिसकी मदद से आप Android Device Manager में Find My Phone नामक Application के माध्यम से कर सकते हैं। तो दोस्तो चलिए अब आपका ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधे अपने Topic की और बढ़ते है और मैं आपको बताता हु कि कैसे आप चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे

इसे भी पढ़ें –

चोरी या खोया हुआ Mobile Phone कैसे खोजे Google की मदद से

यहां पर हम आपको Find My Device के माध्यम से अपने खोए या गुम हुए Mobile Phone को ढूंढने के बारे में बताएंगे। अगर आपका Mobile Phone कहीं चोरी या खो गया है तो उसका Location पता करने के लिए आप नीचे दिए Steps को ध्यान पूर्वक Follow करें –

Steps 1 – सबसे पहले आप अपने Web Browser को Open करें और फिर आपको www.google.com लिखकर Search करना है। इसके बाद आपको Android Device Manager लिख कर Search करना है वहा पर आपको Find My Phone का एक Option देखने को मिलेगा उसे Select कर ले। आपका Gmail Account Same होना चाहिए जिससे आप अपने Mobile Phone में Already Login हो। इसे आप Android Device Manager की मदद से भी कर सकते हैं इस Application को आप Google Play Store से भी Download कर सकते है या यहां Click करे।

Step 2 – जब आप अपने Gmail Account से Login हो जाएंगे तो वहां पर आपको Location दिखने लगेगा। इसके बाद आपके सामने Find My Device का Dashboard दिखेगा और आपको यहां तीन Option देखने को मिलेंगे जो कि निम्न प्रकार से है –

  • PLAY SOUND
  • SECURE DEVICE
  • ERASE DEVICE

Play Sound – इस Option को जब आप Select करेंगे तो आपका Mobile Phone जहां भी होगा वह अपने आप बजने लगेगा। अगर आपका Mobile Phone Silent Mode पर है तब भी बजेगा।

Secure Device – इस Option को Select करने से आप अपने Mobile Phone को Lock कर सकते हैं जिससे कि अगर आपका Mobile Phone थर्ड पार्टी के हाथ लगता है तो आपका Data Fully Secure रहे।

Erase Device – इस Option को Select करने से आपका Mobile Phone पूरी तरह से Format हो जाएगा। ध्यान दें यह Option आपको तभी Select करना है जब आपका Mobile Phone मिलने की उम्मीद ना के बराबर हो। इस Option को आपके Data को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है यद्यपि आपका Mobile Phone आपको नहीं मिल सकता तो आप अपने Data को बचाने के लिए उसे Format कर सकते हैं।

चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे
चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे

Step 3 – ऊपर दिखाए गए Picture को देखकर आप समझ सकते हैं कि पहले Option में Play Sound का Option देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने Mobile Phone को Ring कर सकते हैं अगर आपका Mobile Phone Silent है तब भी आपका Mobile Phone बजेगा यह Feature Best है और लगभग 5 मिनट तक बजेगा दूसरे नंबर पर आपको Secure Device का Option देखने को मिलेगा।

Step 4 – दूसरे Option में आप अपने Mobile Phone में नाम और नंबर दोनों Screen पर Flash कर सकते है। जिसकी मदद से अगर आपका Mobile Phone कोई लिया है तो उसे आपके नाम और नंबर दोनो मिल जायेंगे जिससे वह आपसे Direct Contact कर सकता है और तीसरा और Last Option में आपको Erase Device का Option देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने Mobile Phone को Fully Format कर सकते है। आप अपने सारे Data जैसे कि Photos, Videos और Documents को Delete भी कर सकते हैं।

चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे
चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे

Step 5 – आप ऊपर दिखाए Picture को देखकर समझ सकते हैं जब आप दूसरे नंबर का Secure Device Option Select करेंगे यह Page Open होगा जिसमें आपको First Option में Recovery Message डालना है और फिर Mobile Number Enter करना है उसके बाद Secure Device पर Click कर देना है।

चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे
चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे

Step 6 – जब आप Device Secure कर लेंगे तो आपके Mobile Phone पर एक Message Show होगा। ऊपर दिखाई गई Picture को देखकर समझ सकते हैं और आपका Mobile Phone भी Lock हो जाएगा।

Note – जब आप Recovery Message डालें उसमें सारी Details जरूर Implement करें उदाहरण के तौर पर “भाई मेरा मोबाइल गुम हो गया है प्लीज मुझे दे दो” और साथ में अपना मोबाइल Number भी Enter कर दें। अगर किसी को भी आपका Mobile Phone मिलता है तो वह आपके द्वारा दिए गए Mobile Number पर Call करके आपसे बात कर सके।

Mobile Phone चोरी होने पर कुछ जरूरी Tips ध्यान रखे

अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाता है तो आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी होती है जो कि आपको नीचे विस्तृत रूप से बताया गया है –

अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाए तो सबसे पहले क्या करे

अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आपको आप अपने नजदीकी पुलिस थाना में एक FIR लिखवाना होता है। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास Mobile Phone का IMEI Number हो और आप ऊपर बताई Tips को Follow करके खुद भी अपने Mobile Phone को ढूंढ सकते हैं।

क्या हम चोरी हुए Mobile Phone को खोज सकते है

जी हां, आप अपने खोए हुए Mobile Phone को स्वयं ढूंढ सकते हैं आप ऊपर दिए गए Steps को Follow करें और साथ में आप पुलिस की भी सहायता ले सकते हैं। अगर आप इसे स्वयं ढूंढ लेंगे तो कुछ समय लगेगा लेकिन अगर आप पुलिस के भरोसे रहते हैं तो समय उनके हिसाब से लग सकता है।

Mobile Phone चोरी होने पर Location कैसे पता करे

अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाता है तो आप Android Device Manager या फिर Find My Device के माध्यम से अपने Mobile Phone की Location पता कर सकते हैं। यह थोड़ा सा कठिन कार्य है लेकिन अगर आप ध्यान पूर्वक Follow करते हैं तो आपको आपके Mobile Phone के नजदीकी Location का पता लग सकता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि ( Pro Tips ) चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे, चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे, चोरी या खोया हुआ Mobile Phone कैसे खोजे Google की मदद से, Mobile Phone चोरी होने पर Location कैसे पता करे?, Mobile Phone चोरी होने पर कुछ जरूरी Tips ध्यान रखे, अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाए तो सबसे पहले क्या करे?, क्या हम चोरी हुए Mobile Phone को खोज सकते है? इत्यादि के बारे में। लेकिन अगर अभी भी आपको आपके खोए हुए Mobile Phone को ढूंढने में या Location पता करने में या Lock करने में या किसी भी प्रकार की कोई समस्या या सुझाव है तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं मैं आपके Comment का Reply 24 घंटे के भीतर जरूर दूंगा। सधन्यवाद

इस लेख में आपने सीखा – ( Pro Tips ) चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे, चोरी हुआ मोबाइल गूगल की मदद से कैसे खोजे, चोरी या खोया हुआ Mobile Phone कैसे खोजे Google की मदद से, Mobile Phone चोरी होने पर Location कैसे पता करे?, Mobile Phone चोरी होने पर कुछ जरूरी Tips ध्यान रखे, अगर आपका Mobile Phone चोरी हो जाए तो सबसे पहले क्या करे?, क्या हम चोरी हुए Mobile Phone को खोज सकते है? इत्यादि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment