Freelancer Se Paise Kaise Kamaye 2024

Freelancer Se Paise Kaise Kamaye 2024, Freelancer क्या है?, Freelancer काम कैसे करता है?, Freelancer में क्या और किस प्रकार का कार्य होता है? इतियादि

Freelancer Se Paise Kaise Kamaye 2024 – Hello Friends, कैसे हो आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज का यह Article बहुत ही Important होने वाला है क्योंकि आज की इस Article में हम आपको बताएंगे Online Paise कैसे कमाए के नए तरीके के बारे में। आप में से कई ऐसे लोग होते हैं जो की अक्सर Internet पर Search करते रहते हैं कि Online Paise कैसे कमाया जाए? यहां पर आपको थोड़ा Skill की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप सही तरीके से कार्य करते हैं तो आप इस Plateform के जरिए अच्छा खासा Revenue Generate कर सकते हैं। आज हम जिस Plateform के बारे में बात कर रहे हैं उसे हम Freelancing कहते हैं।

हो सकता है आपने Freelancer का नाम पहले ही सुना हो लेकिन इस Article को पढ़ने के बाद आपके सारे Doubt Clear हो जायेंगे। Freelancer एक बहुत बड़ी Company है जहां पर आप Online Income कर सकते है। Freelancing में Work Hire और Work Require दोनो को साथ में काम देता है। मतलब अगर आप काम करना चाहते है तो आप काम कर सकते है या अगर आप काम करवाना चाहते है तो आप किसी को यहां से Hire भी कर सकते है।

अगर आप काम करते है तो आपको पैसे मिलेंगे लेकिन अगर आप काम करवाते है तो आपको पैसे देने पड़ेंगे। आपको एक Freelancer Hire करने पर कितना पैसा देना होता है आगे के इस Article में हम पढ़ेंगे। तो चलिए सबसे पहले हम ये जान लेते है कि Freelancer क्या है?

Freelancer क्या है

Freelancer Se Paise Kaise Kamaye
Freelancer Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो! आज के समय में हर कोई Online Income करना चाहता है पर Online Income करना इतना आसान भी नहीं है लेकिन अगर आप नए हो तो यहां पर आपको थोड़ा मुश्किल होगा। सबसे पहले आपको थोड़ा सा सीखने की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आपको थोड़ा सा भी Experience है तो आप Freelancer इस्तेमाल करके अच्छा खासा Revenue Generate कर सकते हैं। Freelancer एक Verified Company है यहां पर आप बिना किसी Tension के काम कर सकते है। आज के समय में लाखो लोग Freelancer से अच्छी खासी Income कर रहे है। अगर आप अभी नए हो तो मैं आपको Suggest करूंगा कि आप सबसे पहले Upwork पर काम करे और थोड़ा सा सीखे और फिर काम करे।

अगर हम Upwork की बात करे तो यहां लाखो Jobs Daily Updates होते रहते है और लोग लाखो में पैसे कमा रहे है। तो ये बात थी कि Freelancer क्या है? अब थोड़ा सा ये भी समझ लेते है कि Freelancer काम कैसे करता है?

Freelancer काम कैसे करता है

सबसे ज़रूरी बात ये है कि आपकी Skill क्या है? और आप कैसी Job कर सकते हैं। जब भी कोई Client किसी भी प्रकार की Job Post करता है तो आपको अपनी Skill के अनुसार Job के लिए Apply करना होता है। जब आप किसी Job के लिए Apply करते हैं तो Client के द्वारा आपका प्रोफाइल Review किया जाता है। उसके बाद आपको Client द्वारा मैसेज आता है कि आप काम कर सकते हैं। जब आप Client का काम पूरा करके देते हैं। तब Client द्वारा आपको Payment मिल जाता है। ठीक इसी प्रकार जब आपको काम करवाना होना होता है तो जब आप कोई काम के लिए Job देते है तो Freelancer आपके Need के According आपके Job की Request को आगे Forward कर देता है। ध्यान दे जब आप काम करते है तो आपको पैसे मिलते है और जब आप काम करवाएंगे तो आपको पैसे देने पड़ेंगे। यहां पर आपके साथ कोई भी Fraud होने की गुंजायिस नही है क्योंकि यह एक Trusted Company है।

अब हम जान चुके हैं कि Freelancer का क्या काम क्या है? अब हम जानेंगे कि Freelancer में कैसे और क्या काम करें?

यह भी पढ़ें –

Freelancer Se Paise Kaise Kamaye

जैसे कि मैंने आप लोगों को पहले ही बताया है कि Freelancer एक Verified Company है। यहां पर आपको काम करना बहुत ही आसान है। यहां पर काम करने के लिए आपकी Skill बहुत तेज होनी चाहिए क्योंकि जितना काम आप करेंगे उतना ही पैसा आप कमा पाएंगे। काम आप तभी कर पाएंगे जब आपकी काम करने की Skill तेज होगी। Freelancer से पैसे कमाना बहुत आसान है क्योंकि यहां पर आप जितना काम करेंगे उन सभी का पैसा आपको समय से दे दिया जाएगा। अगर मैं खुद की बात करूं तो मैंने भी Freelancer से Website Designing करके लगभग 15000 + रुपए अभी तक कमाए है इसलिए मैं आप लोगों को सलाह दूंगा कि आप की Skill के According जो भी काम आपको समझ में आता है वह आप Freelancer पर कर सकते हैं और घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते है। Freelancer पर काम करने के लिए आपको कई Option देखने को मिलते हैं लेकिन आप Starting में छोटे कार्य से अपने कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं।

ध्यान दें जो कार्य आपको नहीं आता वह यहां पर बिल्कुल ना ले क्योंकि अगर आप गलत तरीके से काम करके Client को देंगे तो उसका पैसा आपको बिल्कुल भी नहीं दिया जाएगा। ऐसे में आपका काफी समय का नुकसान हो सकता है और आपको आपके कार्य का पैसा भी नहीं मिल पाएगा। मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Freelancer Se Paise Kaise Kamaye के बारे मे तो चलिए अब थोड़ा सा यह जान लेते हैं कि Freelancer में आपको किस प्रकार का और क्या कार्य करना होता है?

Freelancer में क्या और किस प्रकार का कार्य होता है

सबसे पहले तो आप अपना Upwork पर अपना Profile बना ले और आपकी Profile अच्छी दिखनी चहिए मतलब आप अपनी Profile में सारे चीजे लिख दे। जिससे सामने वाला आसानी से समझ सके कि आपकी क्या Skill है और आप क्या काम कर सकते हैं? आप नीचे दिए Create Profile At पर Click करके अपना Account बना ले। जब आपकी Profile बनकर Complete हो जाए तो आप अपनी Skill के According Job Search करे और फिर Job के लिए Apply कर दे।

Note – जब आप ऊपर दिए किसी में भी Professional Profile बना लेंगे तो उनके Team द्वारा आपका Profile Review किया जायेगा जिसमे कम से कम 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है। इसके बाद ही काम करना Start कर पाएंगे आप।

आब आप Jobs पे Bidding करना Start कर दे और ध्यान रखें अपने Skill के अनुसार Jobs का चयन करके आवेदन करें और आपको हर Jobs पर बोली नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इसकी सीमा भी दे दी गई है। आप जैसे की Freelancer वाले पे पहले से ही बोली लगा रहे होंगे इसलिए आसानी के साथ आपको काम भी नहीं मिल पाएगा। Upworks में आपको 2 Type का Job मिलेगा –

  1. Fixed Price Jobs
  2. Hourly Price Jobs

Upwork मे आप एक महीने के अंदर 30 Bid ही केवल कर सकते है और अगर आपके Account में किसी प्रकार का Suspicious Activity हुई तो Upwork द्वारा आपके Account को Suspend भी कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Freelancer Se Paise Kaise Kamaye 2023, Freelancer क्या है?, Freelancer काम कैसे करता है?, Freelancer में क्या और किस प्रकार का कार्य होता है? इतियादि के बारे में। अगर अभी भी आपको Freelancer के Regarding आपका कोई सवाल या सुझाउ है तो Comment Box में Comment करके पूछ सकते है। मैं आपके Comment का रिप्लाई 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा। सधन्यवाद

इस लेख में आपने सीखा – Freelancer Se Paise Kaise Kamaye 2023, Freelancer क्या है?, Freelancer काम कैसे करता है?, Freelancer में क्या और किस प्रकार का कार्य होता है? इतियादि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment