Infolinks Ads Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide, Infolinks Review: How it works and how to make money online complete Guide, Infolinks Ads Kaise Kaam Karta Hai, Infolinks Ads Kya Hai?, Infolinks Par Account Kaise Banaye
हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज की इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को इन्फोलिंक्स एड्स के बारे में बताने वाला हूं। दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर यूट्यूब पर है तो आपके पास ब्लॉक जरूर होगा ऐसे में आप अपने ब्लॉक को Infolinks से Connect करके एक अच्छा Revenue Generate कर सकते हैं। दोस्तों रनिंग के लिए सबसे जरूरी गूगल ऐडसेंस को माना गया है लेकिन अगर आपको गूगल ऐडसेंस का प्रबल नहीं मिल पा रहा है तो Infolinks एक बेस्ट Option हो सकता है आपके Blog के लिए। ध्यान दें आपके ब्लॉग पर Traffic का होना बहुत जरूरी है और अगर आपका Best Content Quality है तो ट्रैफिक अपने आप आएगा और आप बिना किसी परेशानी के अच्छा पैसा कमा सकेंगे। अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक जीरो है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉक को Good Quality Content में Convert करना होगा ताकि आपके ब्लॉक का ट्रैफिक बड़े। आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को Google Adsense के बेस्ट Alternate Infolinks Ads बारे में बता रहा हूं।
Infolinks एक Ridgewood, New Jersey की Advertisement कंपनी है । आज की इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को Infolink Kiya Hai? और Infolink Me Account Kaise Banate Hai? और Ye Kaam Kaise Karta Hain? और Infolinks Paisa Kaise Milta Hai? Infolinks ki Minimum Payouts Kitna Hai? के बारे में बताने वाला हूं। तो चलिए आप लोगों का ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधे अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं –
Infolinks क्या है ? ( what is infolinks? )
अगर आप एक पब्लिशर है और आपके पास एक अच्छा सा ब्लॉक है जिस पर अच्छा खासा ट्रैफिक भी आता है ऐसे में आप अपने ब्लॉक से Earning करने के लिए गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करना होता है लेकिन अगर आपका एप्लीकेशन गूगल ऐडसेंस के द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है तो ऐसे में एक बार आप इन पोलिंग ऐड नेटवर्क एडवरटाइजिंग कंपनी का इस्तेमाल करके अवश्य देखें। जहां पब्लिशर अपनी वेबसाइट पर ऐड दिखा सकते हैं और इसके बदले इन्फोलिंक्स आपको पेमेंट देगा। इनसे आप अच्छी खासी Earning कर सकते हैं जैसा कि मैं आपको बताया हूं कि आपके कांटेक्ट में दम होना चाहिए क्योंकि इन्फोलिंक में ब्लॉग पोस्ट रिलेटेड Ads Show होता है। अभी हमने जाना कि What Is Infolinks? है अब मैं आपको बताता हूं Infolinks काम कैसे करता है।
जब भी आप इन्फोलिंक्स पर अकाउंट बनाएंगे तो आपको एक एचटीएमएल कोड मिलता है जिसे आपको अपने ब्लॉग पर पेस्ट करना होता है और फिर जब आप अपने ब्लॉग में कोई पोस्ट लिखते हैं तो इन फॉलिंग आपके कांटेक्ट को स्कैन करता है और उसी के आधार पर एड्स शो होने लगता है।
इसे भी पढ़ें –
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2023 में ( ₹50,000 प्रति महीने )
- Festival Wishing Website Kaise Banaye 2023
- GoDaddy Se Domain Kaise Kharide Complete Guide 2023
Infolinks पर New Account कैसे बनाए?
Infolinks एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है जहां पर आपको World Wide में 100,000 से अधिक और Monthly के 240 Million User’s नए-नए Account Create करते रहते हैं और Ads Show के बारे में बात करें तो लगभग 1.5 Billion Monthly Ads Show होते हैं। अगर इन आंकड़ों को देखा जाए तो इन्फोलिंक एक बहुत ही बड़ी एडवरटाइजिंग कंपनी है इंसुलिन पर न्यू अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए अब मैं आपको डिटेल में समझाता हूं कि आपको अकाउंट कैसे बनाना है ।
Step 1 – सबसे पहले आपको Infolinks की Official Website वेबसाइट पर जाना है।
Step 2 – इसके बाद आपको Publisher के Icon पर Click करके Sign Up पर Click करना है यहां पर आपको 2 Option देखने को मिलता है सबसे पहले Option Sign Up With Email और दूसरा Option Sign Up With Facebook होता है तो आपको अपनी Website का URL डालकर दोनों Option में से किसी एक Option के माध्यम से Sign Up कर लेना है।
Step 3 – इसके बाद आपको एक HTML Code मिलेगा उस HTML Code को आप अपने Theme Editior पर जाकर Search करना है और ठीक उसके बाद अपने Code को Paste कर देना है।
Step 4 – बस आपका काम यहां पूरा हो जाता है आपको कम से कम 2 से 3 दिन तक Wait करना होगा जब आपको Final Approval Infolinks के द्वारा मिल जाएगा तो आप Infolinks के Ads को अपने ब्लॉक में Put Up करके Earning करना स्टार्ट कर देंगे।
Note – आपको सिर्फ अपने कांटेक्ट पर ज्यादा ध्यान देना है और सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको यहां सब्डोमेन जैसे कि . blogspot.com, .wordpress.com, weebly.com आदि पर भी Approval मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें –
- What Is Computer In Hindi? Definition, Features, Uses
- High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाये 2023
Minimum Payout Rate Of Infolinks
Infolinks मैं कमाए हुए पैसे निकालना बहुत ही आसान है। यहां पर आपको Western Union, PayPal, e-check, Bank Wire Transfer जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करके अपने पैसे को Withdraw कर पाएंगे।
- Western Union – $15 minimum
- PayPal – $10 minimum
- e-check – $6 minimum
- Bank Wire Transfer- $25 minimum
Note – जब आप Payment Withdrawal करेंगे तो आपके कमाए हुए पैसे से कुछ Percentage GST के रूप में भी काट लिए जाएंगे।
Infolinks Ads Kaise Kaam Karta Hai
जब आप अपनी Website को infolinks में Add कर देंगे तो आप को Approval के लिए Pending में रख दिया जाएगा। जब आपको Final Approval मिल जाए तो आपको उसमें Ads के कई Category देखने को मिल जाते हैं जिनको Choose करते हुए आपको अपने Blog में Ads को Put Up करना होता है। यह एड्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं –
- InArticle
- InFold
- InScreen
- InText
- InTag
- InFrame
ऊपर दिखाए गए सभी Ads Category का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग में Ads Show करा सकते हैं लेकिन ध्यान दें आपको अपने ब्लॉग में कम से कम Ads Unit को Add करना है क्योंकि अगर आप ज्यादा Ads Show कराने की कोशिश करेंगे तो इससे आपके Blog की Ranking में भी फर्क जरूर पड़ेगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Infolinks Ads Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide, Infolinks Review: How it works and how to make money online complete Guide, Infolinks Ads Kaise Kaam Karta Hai, Infolinks Ads Kya Hai?, Infolinks Par Account Kaise Banaye आदि अगर अभी भी आपको Infolinks में Account बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं आपके पूछे गए सवाल का जवाब में 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह Article पढ़ने के बाद आपको Infolinks के बारे में और कुछ जानने के लिए किसी अन्य Article को पढ़ने की जरूरत नहीं है। अगर Infolinks से Related आपको कुछ और जानना है तो आप Comment Box में अपना Question पूछ सकते हैं।
आपको Infolinks के Ads Unit को अपने ब्लॉग में कैसे Add करना है इसके बारे में अगर आपको जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करिए मैं इसके बारे में एक नया आर्टिकल फिर से लिख दूंगा।
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।
Bahut achhi jankari. Abhi Adsense ki cpc bahut low hai to kya Infolinks use kiya ja sakta hai.