TNPDS Smart Ration Card 2024 – Apply Online, Check Status & Application Form

TNPDS Smart Ration Card 2024 – Apply Online, Check Status & Application Form, TNPDS Smart Ration Card क्या है?, TNPDS Smart Ration Card का Status कैसे Check करे?, Important Points Of TNPDS Smart Ration Card, TNPDS Smart Ration Card में Apply करने के लिए Eligibility Criteria है?, TNPDS Smart Ration Card में Apply करने के लिए क्या Documents की जरूरत है?, TNPDS Smart Ration Card में Correction करने के लिए क्या Process है?, TNPDS Smart Ration Card Android Application कैसे Download करे?, आदि

TNPDS Smart Ration Card 2024 – Apply Online, Check Status & Application Form – जैसा कि आपको पता होगा नवीनतम सरकार भारत को डिजिटल इंडिया बनाने का कथित प्रयास कर रही है। आने वाले समय में काफी चीजें ऑनलाइन होने वाली है सरकार ने भी इसमें आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। आपको बता दें तमिलनाडु के राज्य और केंद्र सरकार ने TNPDS Smart Ration Card 2023 को चालू किया है जिसकी मदद से लाभार्थी Ration Card को ऑनलाइन फॉर्मेट में रख सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको स्मार्ट राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप से बताने वाले हैं।

TNPDS Smart Ration Card के माध्यम से आप Online Ration Card को Download कर सकते हैं एवं राशन कार्ड के संदर्भ में समस्त जानकारी डिजिटली ले सकते हैं ऐसे में आपको कागज लेकर हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं है।

TNPDS Smart Ration Card तमिलनाडु सरकार ने सन 2021 में लागू किया था जिसका मुख्य उद्देश्य था कि सभी कागजी राशन कार्ड ओं को डिजिटल राशन कार्ड में बदल दिया जाए। तो चलिए अब आप लोगों का ज्यादा समय न खराब करते हुए सीधे अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं और सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूं कि TNPDS Smart Ration Card क्या है?

TNPDS Smart Ration Card क्या है

TNPDS Smart Ration Card
TNPDS Smart Ration Card

तमिलनाडु सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को फिजिकल राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं है इसके बदले डिजिटली राशन कार्ड रहेगा। जिसमें कि लाभार्थी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या अपने राशन कार्ड की स्थिति को जांच सकता है एवं कई अन्य प्रकार की सर्विस ओं का फायदा उठा सकता है। राशन शॉप पर आप उचित मूल्य पर सरकार द्वारा अनाज प्राप्त कर सकते हैं एवं राशन कार्ड भी कई प्रकार के होते हैं जिन्हें हम आगे विस्तृत रूप से जानेंगे।

तमिलनाडु में लगभग 70096886 राशन कार्ड धारक है। इन सर्विस के माध्यम से लाभार्थी को कागजी कार्यवाही से आजादी मिल जाती है और वह बड़े ही आसानी के साथ सरकार द्वारा चलाए पोर्टल पर सभी चीजों को मैनेज कर सकता है।

Important Points Of TNPDS Smart Ration Card

नीचे दिखाई गई टेबल को देखकर TNPDS Smart Ration Card के बारे में आप कुछ पॉइंट को जान सकते हैं जैसे कि

स्कीम का नामराशन कार्ड
किनके लिए उपलब्धतमिलनाडु राज्य के लोग
किस राज्य मेंतमिलनाडु
राशन कार्ड के प्रकारसफेद कार्ड, हरा कार्ड और खाकी कार्ड
ऑफिशियल वेबसाईटhttps://www.tnpds.gov.in/
स्कीम का उद्देशसभी को स्मार्ट राशन कार्ड उपलब्ध कराना

TNPDS Smart Ration Card में Apply करने के लिए क्या Documents की जरूरत है

TNPDS Smart Ration Card को Apply करने के लिए नीचे बताए गए समस्त दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है जैसे कि

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • एक्टिव बैंक पासबुक
  • कास्ट या कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • बिजली का बिल

TNPDS Smart Ration Card में Apply कैसे करे

टीएनपीडीएस राशन कार्ड को सिर्फ तमिलनाडु राज्य के लोग ही आवेदन कर सकते है। टीएनपीडीएस राशन कार्ड को अप्लाई आप Online और Offline दोनो ही तरीके से कर सकते है तो चलिए इन्हे हम विस्तृत रूप से समझते है।

Online TNPDS Smart Ration Card कैसे Apply करे

नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके आप Online TNPDS Smart Ration Card Apply कर सकते हैं।

Step 1 – सबसे पहले आप टीएनपीडीस स्मार्ट राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Step 2 – इसके बाद आपको इलेक्ट्रॉनिक कार्ड सर्विस ऑप्शन पर आने के बाद अप्लाई फॉर ए न्यू इलेक्ट्रॉनिक कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3 – इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगी आपको उनको सही पूर्वक भर देने हैं।

Step 4 – जब आप पूरी डिटेल्स सही से भर देंगे तो आपको नीचे एक रजिस्टर का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके रजिस्टर कर ले।

Step 5 – अब आपकी भरे फॉर्म को अथॉरिटी टीम द्वारा चेक किया जाएगा अगर आपकी डिटेल सही होगी तो आपका राशन कार्ड कुछ ही दिन में बन जाएगा।

Offline TNPDS Smart Ration Card कैसे Apply करे

नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके आप Offline TNPDS Smart Ration Card Apply कर सकते हैं।

Step 1 – अगर आप ऑफलाइन राशन कार्ड अप्लाई करना चाहेंगे तो इसके लिए आपको नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होगा।

Step 2 – आपको अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड आय प्रमाण पत्र बिजली का बिल इत्यादि जैसे डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी करा कर ले जाना है।

Step 3 – यहां पर आप से कुछ पैसे चार्ज के रूप में लिए जाएंगे और आपका पूरा काम बस थोड़ी ही देर में करके दे दिया जाएगा।

Step 4 – सारी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद बस थोड़ी ही दिन बाद आपका स्मार्ट राशन कार्ड बन कर आ जाएगा।

TNPDS Smart Ration Card Android Application कैसे Download करे

टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड को आप अपने एंड्रॉयड और आईओएस दोनो ही मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए बस आपको

  • फॉर एंड्रॉयड यूजर – इसके लिए यूजर को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से टीएनपीडीस स्मार्ट राशन कार्ड को डाउनलोड कर लेना है।
  • फॉर आईओएस यूजर – इसके लिए यूजर को ऐप स्टोर के माध्यम से टीएनपीडीस स्मार्ट राशन कार्ड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।

TNPDS Smart Ration Card का Status कैसे Check करे

टीएनपीडीएस स्मार्ट राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आम नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –

Step 1 – सबसे पहले आपको स्मार्ट राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।

Step 2 – इसके बाद आप को स्मार्ट कार्ड एप्लिकेशन सर्विस का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

Step 3 – फिर आपको स्मार्ट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक कर देना है।

Step 4 – इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको अपना रिफरेंस नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 5 – इसके बाद आपके स्मार्ट राशन कार्ड की जो भी स्थिति होगी वह आपको दिख जाएगी।

TNPDS Smart Ration Card के कुछ मुख्य Links

यहां पर आपको टीएनपीडीस स्मार्ट राशन कार्ड के कुछ इंपॉर्टेंट लिंक्स के बारे में हम बात करने वाले हैं –

स्मार्ट राशन कार्ड में नए मेम्बर कैसे जोड़े

  • इसके लिए आपको सबसे पहले स्मार्ट राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • इसके बाद आप को स्मार्ट कार्ड रिलेटेड सर्विस का एक ऑप्शन दिखेगा आपको वहां पर आना है।
  • इसके बाद आपको Add Member पर क्लिक करके अपने स्मार्ट राशन कार्ड में नए मेंबर को ऐड कर लेना है।
  • जब आप ऐड मेंबर पर क्लिक करेंगे तो आपसे लॉगइन डिटेल पूछा जाएगा जिसमें कि आप मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
  • जब आप लॉगिन करके करेंगे तो आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा आप जिस भी मेंबर को ऐड करना चाहते हैं उसकी सारी डिटेल उस फॉर्म में भर दे।
  • जब आपका फॉर्म भर जाएगा तो आप नीचे सम्मिट के बटन पर क्लिक कर दें। बस कुछ ही समय में आपका नया मेंबर आपकी स्मार्ट राशन कार्ड के अंतर्गत ऐड हो जाएगा।

स्मार्ट राशन कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले स्मार्ट राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • इसके बाद आप को स्मार्ट कार्ड रिलेटेड सर्विस का एक ऑप्शन दिखेगा आपको वहां पर आना है।
  • इसके बाद आपको Change Of Address का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
  • फिर आपसे लॉगइन डिटेल पूछा जाएगा जिसमें कि आप मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
  • जब आप लॉगिन करके करेंगे तो आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा वहां पर आपको अपना नया पता लिख देना है।
  • इसके बाद आप नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें। बस आपका काम हो गया कुछ ही समय बाद आपकी स्मार्ट राशन कार्ड के अंतर्गत आपका पता बदल दिया जाएगा।

स्मार्ट राशन कार्ड में घर का मुखिया कैसे बदले

  • इसके लिए आपको सबसे पहले स्मार्ट राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • इसके बाद आप को स्मार्ट कार्ड रिलेटेड सर्विस का एक ऑप्शन दिखेगा आपको वहां पर आना है।
  • इसके बाद आपको Family Head Member Change का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
  • फिर आपसे लॉगइन डिटेल पूछा जाएगा जिसमें कि आप मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
  • जब आप लॉगिन करके करेंगे तो आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा वहां पर आपको अपना नया घर का मुखिया जोड़ लेना है।
  • इसके बाद आप नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें। बस आपका काम हो गया कुछ ही समय बाद आपकी स्मार्ट राशन कार्ड के अंतर्गत आपके घर का मुखिया बदल दिया जाएगा।

स्मार्ट राशन कार्ड में घर के लोग को कैसे हटाए

  • इसके लिए आपको सबसे पहले स्मार्ट राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।
  • इसके बाद आप को स्मार्ट कार्ड रिलेटेड सर्विस का एक ऑप्शन दिखेगा आपको वहां पर आना है।
  • इसके बाद आपको Remove Family Member का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
  • फिर आपसे लॉगइन डिटेल पूछा जाएगा जिसमें कि आप मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
  • जब आप लॉगिन करके करेंगे तो आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा वहां पर आपको जिस भी मेम्बर को हटाना है उस पर क्लिक करके हटा दे।
  • इसके बाद आप नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें। बस आपका काम हो गया कुछ ही समय बाद आपकी स्मार्ट राशन कार्ड के अंतर्गत आपके मेम्बर को हटा दिया जायेगा।

TNPDS Smart Ration Card Contact Information

यद्यपि आपका टीएनपीडीस स्मार्ट राशन कार्ड के सन्दर्भ कोई सवाल या सुझाउ है तो आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल्स से क्वेरी कर सकते है।

  • हेल्पलाइन नंबर – 1967
  • ईमेल आईडी – support@tnpds.com

Some Important FAQS

Q. क्या TNPDS Smart Ration Card पोर्टल में तमिलनाडु के आम नागरिक लॉगिन कर सकता है?

A. जी हां सिटीजन लॉगिन के माध्यम से तमिलनाडु के आम नागरिक भी पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है।

Q. TNPDS Smart Ration Card में Report कैसे निकाले?

A. आप NFSA Report के निकाल सकते हैं।

Q. यदि हम राशन शॉप से कोई राशन नहीं ले रहे तो हमे कौन सा राशन कार्ड मिलेगा?

A. No Commodity Card

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे कि TNPDS Smart Ration Card 2024 – Apply Online, Check Status & Application Form, TNPDS Smart Ration Card क्या है?, TNPDS Smart Ration Card का Status कैसे Check करे?, Important Points Of TNPDS Smart Ration Card, TNPDS Smart Ration Card में Apply करने के लिए Eligibility Criteria है?, TNPDS Smart Ration Card में Apply करने के लिए क्या Documents की जरूरत है?, TNPDS Smart Ration Card में Correction करने के लिए क्या Process है?, TNPDS Smart Ration Card Android Application कैसे Download करे?, आदि लेकिन अगर अभी भी आपका स्मार्ट राशन कार्ड के संदर्भ में कोई सवाल यह सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय दे सकते हैं मैं आपके सवाल का जवाब 24 घंटे के अंदर अवश्य दूंगा।

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

होम पेजClick Here
स्मार्ट राशन कार्ड पोर्टलClick Here
Join Our WhatsApp GroupClick Here