Vignette ads क्या है और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे लगाएं?, Vignette Ads क्या है?, Vignette Ads अपने ब्लॉग में कैसे लगाएं?, क्या Vignette Ads से अधिक पैसे कमा सकते हैं?
Hello Friends कैसे हैं आप लोग उम्मीद करते हैं बहुत अच्छे होंगे। अगर आप एक Blogger हैं, तो आपने Google Adsense के बारे में जरूर सुना होगा। सभी ब्लॉगर Google Adsense के माध्यम से पैसे कमाते हैं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Vignette Ads के बारे में बताने जा रहा हूं, यह पहले सिर्फ मोबाइल में उपलब्ध था लेकिन 21 अक्टूबर 2020 के Google Adsense के New Updates मैं अब यह Desktop में Widerscreen में दिखेगा। Google Adsense मैं ऐसे Ads Unit जोड़े गए हैं जोकि पूरे स्क्रीन में Ads Show होंगे। इससे फायदा यह होगा कि कोई भी User एड्स को पूरी स्क्रीन पर देखेगा और अगर वह उस Ads से रिलेटेड इंटरेस्टेड होगा तो उस पर Click जरूर करेगा ऐसे में आपका जो Revenue है उस में इजाफा होगा।
तो Friends चलिए अब मैं आपको बताता हूं Vignette Ads क्या है? – What Is Vignette Ads In Hindi और यह कैसे काम करेगा। क्या हम Vignette Ads का यूज करके गूगल ऐडसेंस की मदद से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
गूगल एडसेंस Vignette ads क्या हैं?
Vignette Ads गूगल ऐडसेंस का एक Ads Unit है इस Ads के माध्यम से गूगल पूरी स्क्रीन पर Ads को Show करआता है जिससे यूजर आसानी से समझ सकता है कि किस चीज के बारे में है। यह ऐड पहले सिर्फ मोबाइल में ही दिखता था लेकिन गूगल के नए अपडेट के अकॉर्डिंग अब यह पीसी या लैपटॉप में वाइडएस्क्रीन में दिखेगा। जिससे पब्लिशर को अधिक मात्रा में फायदा होगा। Vignette Ads का उदाहरण देखने के लिए ऊपर दिखाएं चित्र को देखकर समझ सकते हैं।
इसे पहले मोबाइल में ऑटो एड्स के माध्यम से दिखाया जाता था लेकिन सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह अब Desktop पर भी दिखेगा। अगर आप इसे Enable करना चाहते हैं तो गूगल ऐडसेंस में Auto Ads के सेटिंग में जाकर Enable कर ले।
यह भी पढ़ें –
- 5 Best Video Calling Apps For Android 2023
- Festival Wishing Website Kaise Banaye 2023
- Infolinks Ads Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide
Vignette Ads अपने Blog में कैसे लगाएं?
Step 1 – सबसे पहले आप गूगल ऐडसेंस की Official Website पर जाएं वहां पर आपको Three Dots दिख रहा होगा उस पर Click करके Ads पर Click कर दें।
Step 2 – इसके बाद आपको अपने Website का URL के सामने Pencil का आइकॉन दिखेगा उस पर Click कर दें।
Step 3 – उसके बाद एक नया Page Open होगा जहां पर आपको Add Format के Option पर Click करना है। ध्यान दें जब यह पेज ओपन होगा तो आपको लेफ्ट साइड में मोबाइल और डेक्सटॉप लेफ्ट साइड में मोबाइल आर्डर स्टॉप दोनों ही आइकॉन दिखेगा तो आपको डेक्सटॉप पर क्लिक करके Ads Format पर क्लिक करना है। यहां से आप Wider Screen केेेे Ads ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
Step 4 – जब आप इस Ads को ऑन कर देंगे, तो यह Automatic Show होने लगेगा।
यह भी पढ़ें –
- High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाये 2023
- GoDaddy Se Domain Kaise Kharide Complete Guide 2023
- What Is Computer In Hindi? Definition, Features, Uses
Vignette Ads के क्या फायदे है?
Vignette Ads के फायदे तो बहुत है लेकिन आपके लिए मैंने इसे 3 Point मे के कुछ इस प्रकार बताये है।
Optimization Of Ads
- Vignette Ads की इस Update मे ये भी Improve किया गया है कि जितने Ads Show होंगे वो Visitors के Browsing को Fetch Up करके Show कराये जायेंगे।
- ऐसे Ads जोकि Users को पसंद आये या फिर उसके ही According Ads Pop Up Full Screen पर Show हो।
Best Opportunities Of Revenue
सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर्स को उनके मुताबिक Ads Show होंगे। यह ads पूरी स्क्रीन पर दिखेगा जोकि User Friendly होगा और लोग इस पर किस जरूर Click करेंगे ऐसे में इससे आपको काफी अच्छा खासा Earning होने वाला है।
Easy To Use
इस Ads को Enable करने के लिए सबसे पहले अपना Google Adsense Open करे फिर आपको Ads पर Click करना है। इसके बाद आपको Auto Ads पर Click करना है वहा पर आपको एक Vignette Ads का Option देखने को मिल जायेगा आपको उसपर Click करके Vignette Ads को ON कर देना है।
क्या Vignette Ads से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां, ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब भी कोई आपके ब्लॉग पर विजिट करेगा तो उसको ऐड्स पूरे स्क्रीन पर दिखेगा। अगर यूजर के अकॉर्डिंग Ads Show हो रहा है तो हो सकता है वह Ads पर क्लिक करें और आपको तो पता होगा एप्स पर क्लिक करने के ही गूगल ऐडसेंस हमें पैसे देता है। ऐसे में इस Ads Unit का हम फायदा उठा सकते हैं।
लेकिन ध्यान दें अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम है तो आपको यह एड्स नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि बार-बार एड्स पर क्लिक करना मतलब कि Invalid Click हो सकता है जिससे कि आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा या सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसलिए इन ऐड्स का यूज तभी करें जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा खासा हो अगर ट्रैफिक कम है तो आप इसे Mobile में इनेबल करके रखें लेकिन Desktop पर Off कर दें।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Vignette Ads क्या है? What Is Vignette Ads In Hindi और Vignette Ads कैसे काम करता है? Vignette Ads को अपने ब्लॉक में कैसे ऑन करें? क्या Vignette Ads से हम ज्यादा पैसे कमा सकते हैं? अगर अभी भी आपको Vignette Ads को Enable करने मे कोई प्रॉब्लम हो रही है तो Comment Box मे Comment करके पूछ सकते है। मुझे आपकी प्रॉब्लम को Solve करके खुशी मिलेगी।
इस लेख में आपने सीखा – Vignette ads क्या है और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे लगाएं?, Vignette Ads क्या है?, Vignette Ads अपने ब्लॉग में कैसे लगाएं?, क्या Vignette Ads से अधिक पैसे कमा सकते हैं? आदि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.