Website का Optimization कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में, Website को Optimize करने के 5 Pro Tips, Best Hosting Buy करे, Responsive और User Friendly Theme ही चुने, Plugins का इस्तेमाल कितना करे, Image को Optimize कैसे करे, अपने Website की Speed Text कैसे करे इतियादि
Website का Optimization कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में – Hello Bloggers! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज का यह Article आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज की इस Article में मैं आप लोगों को Website Optimization कैसे करते हैं? यह बताने जा रहा हूं। सबसे पहले थोड़ा सा यह जान लेते हैं Website को Optimize करने की जरूरत क्यों पड़ती है? Website Optimization की जरूरत हमें अपनी Website को Fast Load कराने के लिए की जाती है। जैसा कि आपको पता होगा Google उन Website की Ranking को बढ़ा देता है जो Fast Load होती है। अगर आपकी Website की Page Speed कम है तो आप यह Article पूरा जरूर पढ़ें जिससे की बड़े ही आसानी से आप अपने Website का Speed बढ़ा पाएंगे। मान लीजिये आपके Website का कोई Article Google पर Rank कर रहा है तो जब भी कोई Google के Through आपके Website पर Click करता है और वह Article बहुत ही Slow Open होता है तो ऐसे में User उस Website को बंद करके किसी दूसरी Website पर चला जाता है जिससे कि आप के Website की Ranking में काफी दिक्कत होती है। Google धीरे-धीरे आपके Article की Position को Down करता चला जाता है इसलिए यही हमें जरूरत पड़ती है अपने Website को Fully Optimize करने की।
अगर आपकी Website बहुत ही Slow Load हो रही है तो आपको अपने Website के SEO यानी Search Engine Optimization मे काफी Error देखने को मिल रहे होंगे। यहाँ पर Google आपके Website को सही तरीके से Crawl नही कर पायेगा जिससे कि आपके Website के कई Article को Google Index ही नही कर पायेगा। तो चलिए अब आप लोगो का ज्यादा समय खराब ना करते हुए सीधे अपने Topic की ओर बढ़ते है और ये जानते है कि किन किन चीजो से हम अपनी Website को Optimize कर सकते है।
Website का Optimization कैसे करे 5 Pro Tips
दोस्तो! अगर आपकी Website WordPress पर है तो आप नीचे दिये 5 Pro Tips को Follow करके अपने Website को अच्छे से Optimize कर सकते है लेकिन अगर आप Blogger इस्तेमाल कर रहे तो इसके लिए हम किसी दूसरे Article मे सिखेंगे –
Best Hosting Buy करे
अगर आपका Blog Blogger पर है तो Google के द्वारा आपको Web Hosting Free में दी जाती है लेकिन अगर आपने अपने Blog को बनाने के लिए WordPress को चुना है तो आपको यहां पर Web Hosting की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले नंबर पर Web Hosting को मैंने इसलिए रखा है क्योंकि माने तो यह एक प्रकार से Backbone होता है जोकि एक अहम भूमिका निभाता है। अगर आप नए है और Blogging Start करने के लिए सोच रहे हैं तो मैं आपको सबसे पहले Recommend करूंगा कि आप Blogger Plateform को ही चुने। Web Hosting के बारे मे मैंने एक Article लिखा है नीचे दिये Link पर Click करके पढ़ सकते है।
अगर आपकी Website Blogger पर है तो आपको ज्यादा Tension लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी Web Hosting Google के ही द्वारा दी गई है जोकि काफी अच्छी होती है। मेरा खुद का एक Blog Blogger पर ही चल रहा है। लेकिन अगर आपका Blog WordPress पर है तो आपको Web Hosting की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आप अच्छी वाली Web Hosting ही खरीदें। मैंने आपके लिए कुछ Web Hosting Recommend किया है जो आप Buy कर सकते हैं। यहाँ पर मैंने किसी भी Affiliate Link का Use नहीं किया हुआ है।
Responsive और User Friendly Theme ही चुने
दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी बात है कि आपकी Website मे Theme कौन सा Use कर रहे है। आप हमेशा अपने Website के लिए SEO Ready, Adsense Ready और Atleast 2 Column Row वाली Theme का ही Use करे। जब आप Theme Dwonload करके अपने Blog मे लगा ले तब आपको उससे अच्छे से Customize कर लेना है। आप सभी चीजो का Implement सही तरीके से करे। Theme मे आप हो सके तो कम से कम HTML Gadgets का इस्तेमाल करे।
HTML Gadgets जैसे कि About Me, Facebook Page, Popular Post इतियादि इन्हे Load होने मे काफी समय लगता है और संभवता आपके Website को Open होने मे भी काफी समय लगने लगता है। इसलिए आप ऐसे Themes को ही Select करे जो Fast Loading हो और उसमे कम HTML Code का इस्तेमाल किया गया हो। तो अब हम तीसरे नंबर पर Plugins के बारे मे जानेंगे।
यह भी पढ़ें –
- 5 Free AMP Ready Blogger Templates Free Download 2023
- अपने Blog को Google Search Console में कैसे Submit करे?
- 100+ High Quality DoFollow Backlink Site List 2023
Plugins का इस्तेमाल कितना करे
अगर आपकी Website Blogger पर है तो यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार के Plugins का इस्तेमाल नही किया जाता है। लेकिन अगर आपकी Website WordPress पर है तो आपको यहाँ Plugins का इस्तेमाल करना होता है। ध्यान दे यहाँ पर भी Terms आता है Page Speed का आपके Website मे जितने Plugins होंगे उतना ही ज्यादा समय लगेगा आपके Website को Open होने मे इसलिए अगर हो सके तो कम से कम Plugins का इस्तेमाल करे। इससे आपके Website पर User Database भी अच्छे रहेंगे।
सारे लोग ज्यादा से ज्यादा समय आपके Website पर बिताएंगे जिससे Google भी आसानी से आपके Website को Crawl कर पायेगा और आपके Website की Ranking भी Google के द्वारा बढ़ा दी जायेगी। तो दोस्तो ये Pro नम्बर 3 है आखिरी मे मै बस इतना ही कहना चाहूंगा की आप अपने Website मे कम से कम 2 या 3 ही Plugings का इस्तेमाल करे।
Image को Optimize कैसे करे
अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम किसी Website को Open करते हैं तो Article लिखा तुरत मिल जाता है लेकिन Image Load होने में काफी समय लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब भी हम बड़े Size की Pictures इस्तेमाल करते हैं तो उसे Download करने में समय लगता है इसलिए Image थोडा कम Size का ही रखना चाहिए। जिससे SEO यानी Search में काफी फायदा मिल सकता है। हो सके तो Image की Size => 100 KB ही रखे। आप अच्छी Quality की Pictures ही Upload करें लेकिन उन File की Size छोटी होनी चाहिए। आपको Internet पर ऐसे बहुत सी Website मिल जाएगी जोकि आपकी File Size को छोटा करने का काम करती हैं बिना Quality में बदलाव लाए और हो सके तो आप अपने Website में .png File का ही इस्तेमाल करें। जब आप Article मे Image Upload करे तो वहाँ आपको Image का Caption, Alt txt, Title सही से देना है
ताकि वो Google मे आसानी से Index हो सके। जब आप Google पर कोई चीज Search करते है तो वहाँ पर आपको Picture के द्वारा भी Search करने का Option देखने को मिलता है। अगर आप सब चीज सही से Follow करते है तो आपकी Image आसानी से Index हो जायेगी और इससे आपकी Ranking मे सुधार होगा। आपकी Website पर Image के द्वारा Traffic आयेगा। तो दोस्तो ये थी Pro Tip Number 4 कि Image Optimize कैसे करते है। अब हम बात करते है कि हम अपने Website की Speed कैसे Test कर सकते है।
अपने Website की Speed Text कैसे करे
अगर आप एक Developer हैं तो Google ने एक Product बनाया है जिसका नाम Google Speed Tester है। इस Tool का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए Link पर Click करें।
जब आप ऊपर दिए Link पर Click करेंगे तो आपके समाने एक नया Window Open होगा। जिसमे आपको अपने Website का URL डालना है इसके बाद आपको अपने Website से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। आपकी Website में क्या कमी है और क्या सुधारने के लायक है ये Tool आपको सब पूरी तरह से समझा देगा। तो दोस्तों, ये थी हमारी Pro Tips Number 5 जिससे आप आसानी से अपनी Website में क्या काम है जान सकते हैं और इस Tool की मदद से आप अपने Website को अच्छे से Customize कर सकते हैं। इस Tool को आप जरूर इस्तेमाल करें और अपनी Website को अच्छे से Optimize कर ले। फिर आपको अपनी Website में काफी Speed बढ़ती हुई दिखाई देगी।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Website का Optimization कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में, Website को Optimize करने के 5 Pro Tips, Best Hosting Buy करे, Responsive और User Friendly Theme ही चुने, Plugins का इस्तेमाल कितना करे, Image को Optimize कैसे करे, अपने Website की Speed Text कैसे करे इतियादि के बारे में। लेकिन उपर दिये 5 Pro Tips को Follow करने के बाद भी आपकी Website मे कोई सुधार नही हो रहा तो आप नीचे दिये Comment Box मे Comment करके पूछ सकते है। मै आपके Comment का Reply 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा।
इस लेख में आपने सीखा – Website का Optimization कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में, Website को Optimize करने के 5 Pro Tips, Best Hosting Buy करे, Responsive और User Friendly Theme ही चुने, Plugins का इस्तेमाल कितना करे, Image को Optimize कैसे करे, अपने Website की Speed Text कैसे करे इतियादि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।
यह भी पढ़ें –