Android क्या है? Android का इतिहास एवम् विशेषताएं

Android क्या है? Android का इतिहास एवम् विशेषताएं, Android Operating System Open Source क्या है?, Linux Kernel OS क्या है?, Android Operating System का इतिहास, Android Operating System के Version का इतिहास, Android को ज्यादातर Use क्यों किया जाता है? इत्यादि

Android क्या है? ( What Is Android ) हेलो फ्रेंड्स, कैसे हो आप सब उम्मीद है बहुत अच्छे होंगे। आज के इस Article मे मैं आप लोगो को बताऊंगा Android क्या है? और ये कितना प्रकार का होता है। कौन सा Android OS Stable है और कौन सा Stable नहीं है और भी बहुत कुछ जानेगे Android OS का मेरे बारे में। तो चलें सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि Android क्या होता है ? – What Is Android In Hindi Google द्वारा Phone के लिए एक Operating System दिया गया है जिसे हम Android कहते हैं। ये किसी भी प्रकार का Phone नहीं है बल्कि ये एक Operating System है। Android Operating System Linux Kernel आधारित Operating System है। अगर हम सीधे शब्दो में कहे तो Android Linux Operating System का ही एक Stable Version है। जिसे बहुत Time देकर पूरी तरह से Customize किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दु Linux एक Open एंड Free Source Software है। इसके मुख्य भाग को हम Kernel कहते हैं। इनका इस्तेमाल करके Android OS बनाया गया है। Android का Use सिर्फ Mobiles के लिए किया गया है ताकि हम अपने Mobile Phone में ही Computer का कुछ काम कर पाए।

आपने देखा होगा की Laptop या Computer में ज्‍यादातर हम Windows इस्‍तेमाल करते हैं। ठीक इसी प्रकार हम Android का इस्तेमाल किया करते हैं और ठीक इससे प्रकार Mobile में सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है। Android को Starting मे सिर्फ Phone या Smart Phone के लिए ही Launch किया गया है। आज के Time में Android की Marketing बढ़ते हुए देखा गया है। इसलिए Google ने अपने और Device में Android को Launch किया है जैसे की TV, Smartwatch आदि। सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये एक Free Open Source Software है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई Charge नहीं देना है और यहाँ पर आप इसका Source Code भी देखने को मिल जाता है।

Android Operating System Open Source क्या है?

जैसे की मैंने आपको बताया है कि Android एक Open Source Software है। तो चलो अब मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताता हूं कि Open Source Software क्या है?

Android क्या है? Android का इतिहास एवम् विशेषताएं
Android क्या है? Android का इतिहास एवम् विशेषताएं

Open Source Software Free Of Cost उपलब्ध है और इसका Source Code Open रहता है मतलब जो चाहे वो Visit करके देख सकता है। अगर हम उदाहरण के तौर पर देखे तो Xiaomi के Mobile Phone जिनमे MIUI Update देखा होगा वो Android के Source Code को Customize करके बनाया गया है। इनके Version काफी Stable होते है।

Linux Kernel OS क्या है?

Kernel Operating System में आपको Driver देखने को मिल जाएंगे जोकि Direct Hardware से Interact होते हैं। Kernel Operating System में सभी Parts Hardware से Connect होते हैं। इसमें हर Software के लिए Software होते हैं जिसे हम Driver कहते हैं। ठीक इस Type मे Linux Kernel भी Direct Hardware से Interact होते हैं। इसमें भी आपको विफाइ, Bluetooth, USB आदि के लिए Driver देखने को मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें –

Android Operating System का इतिहास?

Android Inc. द्वारा Android को नवंबर 2007 में सबसे पहले Launch किया गया। इसके रिलीज़ करते ही इसके पॉपुलैरिटी बढ़ती गयी। आपकी जानकारी के लिए बता दे के एक वैज्ञानिक थे Andy Rubin जिन्होने 2003 में ही Android Inc. की शुरुआत कर दी थी। जिसे Google ने 2005 में खरीदी लिया था। Andy Rubin को काफ़ी Knowledge था इसलिए उनको Android का Head बना दिया गया लेकिन कुछ समय का बाद उनको कोई दुसरे Project पर काम करना था इसलिए उन्होंने Google की Company को छोड़ दिया।

हलांकि Google Andy Rubin से काफी Inspire हुए थे। इसलिए Google ने अपने Project Android के लिए साल 2013 में Sundar Pichai को Android का Head बना दिया। जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम से Android को एक अलग ही पहचान दी और अगर आज के Time में देखा जाए तो Android OS काफी लोकप्रिय हैं।

Android Operating System के Version का इतिहास?

Android Operating System को बेहतर और अच्छा Performance के लिए इसके OS Version को Update किया गया। जैसे कि आपने देखा होगा Android Lollipop, Android KitKat, और Naught आदि ये Android OS के ही एक Type है जो कि समय समय पर इनमे Update करने का बाद ये Launch किए गए हैं। इन Android OS के अलावा Android के कई सारे Version है जिनके Launch होने का बाद Android में कई सारे बदलाव और सुधार देखने को मिले हैं। मैं आपको सही से समझाने के नीचे एक लिस्ट दी जिसे आप ध्यान से पढ़े –

  • Android Alpha (1.0)
  • Android beta (1.1)
  • Android Cupcake (1.5)
  • Android Donut (1.6)
  • Android Eclair (2.0, 2.1)
  • Android Froyo (2.2)
  • Android Gingerbread (2.3)
  • Android Honeycomb (3.0, 3.1, 3.2)
  • Android Ice Cream Sandwich (4.0)
  • Android Jellybean (4.1, 4.2, 4.3)
  • Android Kitkat (4.4)
  • Android Lollipop (5.0, 5.1)
  • Android Marshmallow (6.0)
  • Android Naugat (7.0, 7.1)
  • Android Oreo (8.0, 8.1)

ऊपर दिए सारे Android Operating System के अलग अलग Update के बाद आया हैं। जिसके अच्छे Performance के लिए बनाया गया है। इसमें आपको एक बात खास दिख रही होगी इन Updates के सारे नाम किसी Sweets, या Chocolate पर ही हैं।

Android को ज्यादातर Use क्यों किया जाता है?

अगर हम बात करें Android Operating System की तो ये एक बेहतरीन Operating System में से एक हैं। सबसे अच्छी बात तो ये एक Open और Free Source Software है। इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। ये Operating System Linux Kernel पर आधारित है। Android Starting मे ही काफी इफेक्टिव रहा जिसके कारण आए दिन इनमे नए-नए Update देखने को मिलते रहते है। Android OS ने काम समय में ही अपनी एक नई पहचान बना ली है और इसके खास बात तो ये है कि Android Based Mobile Phone काफी कम कीमत पर उपलब्ध है। जिसमे आपको लगभाग हर Feature देखने को मिल जाता है और वही दूसरी और इसका प्रतियोगी Apple Iphone काफी महंगा होता है। इसके Popular होने की वजह है क्योंकि इनकी Market काफी पहले ही बन गई थी। वही अगर बात करे Windows Phone की तो ये Late में Launch किया गया था और Market में भी कुछ खास नहीं थी इसकी Market थोड़ा कम है।

आपको अपने हर Android Device में खूबियां देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको कुछ कमी भी देखने को मिल जाएंगे जैसे कि हर Smart Phone का Hardware और Company के हिसाब से ही Customize किया गया है। जिसकी वजह से इनके Latest Update सभी Device तक नहीं पहुंच पाते। जिनके कारण पुराने Device काफी कमजोर और Time के साथ खराब और उनुसा होते हैं। तो चलिए अब एक एक करके जान लेते है कि Android Operting System मे आपको क्या क्या Update देखने को मिले है।

Android 1.0 alpha – Android 1.0 Alpha Android का पहला Version है। इसे November 2007 मे Launch किया गया था और 23 September 2008 मे HTC के साथ Commercially लिया गया था।

Android 1.1 – Android Opertaing System के इस Version मे आपको Message Attachment Save करने और Long In-Call Screen Off Time Out जैसे Feature दिये गए थे। इस Feature को February 2009 मे Launch किया गया था।

Android 1.5 – इसी Update से ही Android OS के Name Sweet और Chocolate के Name से Start हो गया। इस Version मे बहुत सारे Version Added हुए दिखेंगे। इस Update के अंतर्गत आप अपने YouTube Channel पर Videos Upload कर सकते है और Picsarts से Photos Upload करने के Option देखने को मिल जाते थे। इसमें आपको एक और Feature मिलेगा Animated Wallpapers का जिसे हम Live Wallpaper भी कहते है।

Android 1.6 – इस Update के अंतर्गत हमे नई चीजे जैसे Gallery, Camcorder इतियादि Feature देखने को मिल जाते है और साथ ही सारे Hardware को Support देखने को मिल जाते है जैसे कि WVGA Screen Resoultion और Better Camera Resoultion। इस Update को September 2009 मे Launch किया गया था।

Android 2.0, 2.1, 2.2 – इस Update मे आपको Bluetooth 2.1 का Support और Microsoft Exchange का Support Introduce किया गया था। साथ मे ही HTML 5 का Support भी जोड़ा गया था जिससे कि आने वाले Time मे Website या Application सही से चल सके। इस Update को 26 October 2009 मे Launch किया गया ये काफी Stable भी रहा।

Android 2.2 मे आपको Minor Improvement दिखेगा। इसके अलावा Chrome Browser मे V8 Javascript Support Engine को Add किया गया जिससे Website और भी Optimize तरीके से Load हो सके। USB Tethering और WiFi Hotspot के Support को भी Add किया गया है।

Android 2.3 – इस Update के आने के बाद Market में Mobile Phone के प्रति लोगों का Interest काफी बढ़ता हुआ दिखाई दिया। कई बड़ी कंपनियों ने भी भारत में इस Update के बाद Mobile Company की Starting कर दी। इस Update में Extra Large यानी WXGA Display का Support Add कर दिया गया था। इसमें कई सारे Software Improvement के साथ-साथ कई सारे Multimedia Support भी ऐड किए गए थे। इस Update को 6 दिसंबर 2010 में Launch किया गया था।

Android 3.0, 3.1, 3.2 – Android Honeycomb खासकर Tablet Device को ध्यान में रखकर बनाया गया था इसलिए यह हमें Mobile Phone में ज्यादा देखने को नहीं मिलता लेकिन इसमें इसके अलावा भी कई सारे Changes थे जैसे कि Native UI का Support Hardware Acceleration और Navigation Key का Support भी दिया गया था। इस Update को 10 मई 2011 में Launch किया गया था।

Android 4.0 – इस Update में काफी बड़े Changes देखने को मिले हैं जैसे इसमें Mobile Phones के लिए नए Holo Themes को Introduce कराया गया है और इसके अलावा इसमें Facial Recognition Software को भी Introduce कराया गया है जिसकी मदद से आप Face से Mobile Screen Lock कर सकते हैं इसमें आपको Onscreen Navigation Button को भी देखने को मिलता है इस Update को 18 अक्टूबर 2011 में Launch किया गया था।

Android 4.1, 4.2, 4.3 – इस Update के अंतर्गत Graphics के साथ-साथ काफी नई चीजें देखने को मिली जैसे कि Boosted CPU Performance Enhanced Accebility और भी कई चीजे। इस Update को 9 July 2012 को लाया गया था।

Android 4.4 – इस Update मे Android Kitkat Operating System मैं बदलाव देखने को मिला था इसमें आपको Wireless Printing, Bluetooth MAP ( Massage Accezz Profile) Support, New Refreshed User Interface और Verified Boot और साथ ही साथ इसमें Developers के लिए भी बहुत सारे बदलाव किए गए हैं जैसे कि Screen Recording Through ADB इतियादि इस अपडेट को 31 अक्टूबर 2013 में Launch किया गया था।

Android 5.0 and 5.1 – इस Update के अंतर्गत UI का बहुत ही खास Design Material Introduce किया गया था। यह बड़ी Design में से एक है क्योंकि इस Design में Android का पूरा Interface ही बदल दिया गया था इसके अलावा भी इसमें कई Feature Add हुए थे जैसे Update Emoji और Smart Lock। इस Update को 12 नवंबर 2014 में Introduce किया गया था।

Android 6.0 – इस Update मे आपको Fingerprint Scanner Support, Doze Mode, USB-C Support और इनके अलावा भी कई नए Update देखने को मिले। इस Version को October 2015 मे Launch किया गया था।

Android 7.0 और 7.1 – इस Update मे आप Google Daydream VR Support, Improved Doze Mode, Google Assistance, Data Saver Mode, Improved File Browser, Unicode 9.0 Emoji का Support और Quick Setting Option जैसे कई Feature Add किये गए थे। Android Naugat को 22 August 2016 मे Launch किया गया था और अच्छी बात तो ये है कि ये Pixel Phones के साथ Launch किया गया था।

Android 8.0, Android 8.1 – Android 8.0 और Android Oreo 8.1 के अभी हाल ही मे आये सबसे Latest Version है। जिनमे हमे काफी कुछ नया देखने को मिला है। इनमे कुछ खास Feature जो बताये गए है वो कुछ इस प्रकार है –

  • Picture-in-picture support
  • Multi-Display support
  • Google-play protect
  • Faster boot time
  • Unicode 10 support
  • Wifi assitant

इसके अलावा भी कई Feature है जोकि Developers Option मे जाकर देख सकते है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Android क्या है? Android का इतिहास एवम् विशेषताएं, Android Operating System Open Source क्या है?, Linux Kernel OS क्या है?, Android Operating System का इतिहास, Android Operating System के Version का इतिहास, Android को ज्यादातर Use क्यों किया जाता है? इत्यादि के बारे में। अगर अभी भी आपका Android क्या है? इसके संदर्भ कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपके Question का Answer 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा।

इस लेख में आपने सीखा – Android क्या है? Android का इतिहास एवम् विशेषताएं, Android Operating System Open Source क्या है?, Linux Kernel OS क्या है?, Android Operating System का इतिहास, Android Operating System के Version का इतिहास, Android को ज्यादातर Use क्यों किया जाता है?, इत्यादि के बारे में। अगर अभी भी आपका Android क्या है?

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment