100+ High Quality DoFollow Backlink Site List 2023, Backlink क्या है?, Backlink कितने प्रकार के होते है?, Do Follow Backlinks क्या है?, No Follow Backlinks क्या है?, Blog Commenting क्या है?, Website के लिए High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाए?
100+ High Quality DoFollow Backlink Site List 2023 Hello Bloggers! कैसे हो आप सब उम्मीद करते हैं बहुत अच्छे होंगे। आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने Blog का लिए High Quality Dofollow Backlinks बना सकते हैं और ऐसे कौन सी Website है जोकि आपको Comment द्वार High Quality Dofollow Backlinks देते हैं। तो चलें सबसे पहले हम थोड़ा ये जान लेते हैं कि Backlink क्या हैं? और बैकलिंक कितने प्रकार के होते हैं? आप अपने Blog के लिए High Quality Dofollow Backlinks कहा और कैसे बना सकते है। तो चलिए अब थोड़ा सा जान लेते है कि Backlinks कैसे काम करता है। यहाँ पर आपको Instant Approval Of High Quality Do Follow Blog Commenting Site Lists 2023 दिये गए है।
जब आप किसी दूसरी Website पर अपने Website का Refferal देते है उसे ही हम Backlinks बनाना कहते है वैसे तो Backlinks आप कई तरीको से बना सकते है जैसे कि Website पर Profile बना कर, Guest Post लिख कर, इत्यादि जैसे कई अन्य तरीको से बना सकते है लेकिन आज के इस Article मे मै आप लोगो के लिए Blog पर Comment करके Backlinks बनाने के बारे मे बताने वाले है।
Backlink क्या है?
अगर अपने किसी Website पर Visit किया और उसपर अपने Blog या Website का URL Comment किया तो उसे High Quality Dofollow Backlinks कहते हैं। सीधे शब्दो में कहा जाए तो इसका मतलब की आप किसी दुसरी Website पर अपने Blog या Website का Promotion कर रहे हैं। मान ले अगर आपका Blog या Website नया है। आपके Blog या Website पर कम Traffic होगा। लेकिन अगर किसी Website की Ranking अच्छी खासी है। और उस Website पर आप अपने Blog या Website का URL Comment करते हैं तो इससे आपके Blog या Website की Ranking बढ़ती है। क्यों कि दुसरी Website के लोग आपकी Website पर आने लगेंगे और ध्यान दे जब आप किसी के Website पर Comment करें तो उसकी Appeal भी करें कि वो आपको Do Follow Backlink ही दे।
लेकिन आपको कुछ ऐसे Website मिल जाती हैं जहां पर आप को अपील करने की जरूरत नहीं है वहाँ पर आपको Automatically High Quality Do Follow Backlink मिल जाता है मैंने आप लोगों के लिए ऐसी 100+ Website को ढूंढा है आप नीचे दिए Download Button पर Click करके Download कर सकते है और एक-एक करके सभी पर Backlinks बना लीजिए ध्यान दें जब भी आप किसी Website से Backlink बना रहे हैं तो उसका DA यानी Domain Authority और PA मतलब Page Authority और साथ में Spam Score Check करने के बाद ही Backlink बनाएं अन्यथा आपके ब्लॉक का ही Spam Score बढ़ने लगेगा। जिससे आपके Blog या Website की Ranking में भी असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें –
- Infolinks Ads Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2023 में ( ₹50,000 प्रति महीने )
- High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाये 2023
- Blogger में New Custom Domain कैसे Add करे? ( How To Add Domain Name In Blogger )
Backlink कितने प्रकार के होते है?
Backlink मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है।
- 1 – Do Follow Backlinks
- 2 – No Follow Backlinks
तो चलिए अब मै आपको एक एक करके Details मे समझाता हु कि Do Follow Backlinks क्या होते है? और No Follow Backlinks क्या होते है?
Do Follow Backlinks क्या है?
Do Follow Backlinks को Permanent Backlink भी कहा जाता है। DoFollow Backlinks के अंदर Guest Post, Article Submission, Web 2.O Directory, Dofollow Comments आते हैं। और ये Backlinks लगभाग एक साल तक ही Valid रहते है। जब आप किसी Website पर अपने ब्लॉग का URL देते हैं और लेखक आपको Dofollow Backlink देता है तो कोई भी (i.e, पाठक) जो उस Article को पढ़ रहा है। वो आपके किए हुए Comment पर दिए गए URL पर Click करके सीधे आपके Blog पर आ सकता हैं। इसे ही हम High Quality Do Follow Backlinks कहते हैं। इसे आपके ब्लॉग की Ranking भी बढ़ती है। दोस्तो इस आर्टिकल में मैं आपसे कुछ ऐसे Website के बारे में बात करने वाला हूं। जिनका DA और PA बहुत ही बढ़िया है। (लगभाग 90+) जिस पर आप Comment करके एक अच्छा सा Do Follow Backlinks ले सकते हैं।
दोस्तों अगर आपने पहले कभी Backlinks बनाया होगा तो आपको एक प्रॉब्लम जरूर आ रही होगी कि जब भी आप किसी Website के Through Backlinks बनाते हैं, अपने Website का URL Comment Box में पिन करके Comment करते हैं तो Author द्वारा आपका Comment Approve ही नहीं किया जाता वैसे मे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यों कि आज के इस Article में मैं आप लोगों के लिए 100 से भी अधिक ऐसी Website लाया हूं जहां बिना आपको Approval के High Quality Do Follow Backlinks मिल जाएगा।
No Follow Backlinks क्या है?
जब आप किसी Website पर Comment करते हैं और वो आपको No Follow का Tag देते हैं। तो आपके द्वारा किया हुआ Comment No Follow Backlink में चला जाता है। इसे आपके Blog के SEO में कोई फ़र्क नहीं पड़ता है क्योंकि इसे आपके Blog को कोई Ranking नहीं मिल पाते। कोई भी Webmaster Tool No Follow Tag तब Use करता है जब वो किसी अविश्वसनीय Site से Link को Out करता है जैसे की किसी दुसरा Website पर Comment से Link। अगर आमतोर पर देखा जाए तो Do Follow Backlinks से Link Juice आपके Blog में Flow होता है लेकिन No Follow Backlinks में कोई Link Juice Flow नहीं होता है। इसे आपके Blog की SEO Ranking प्रभाव नहीं होती है। No Follow Backlinks से आपके Blog में कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन सिर्फ इसके लिए आप इसे पूरी तरह से Ignore नहीं कर सकते और अगर आप ऐसा करते हैं तो इसे आपके ब्लॉग की Ranking में काफी Problem आ सकते हैं।
No Follow Backlinks को सिर्फ कोई व्यक्ति ही Follow कर सकता है और इसे Search Engine Bots को Link Follow करने के लिए अनुमति नहीं देते है। आप चाहे जितना No Follow Backlinks अपने Blog के लिए बना लीजिए इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि इसे Search Engine Direct Ignore कर देता है इसलिए कोशिश करिए कि आप अपने Blog या Website के लिए High Quality Do Follow Backlinks ही बनाएं।
Blog Commenting क्या है?
अगर आप किसी भी Article को पढ़ रहे हैं तो आप उसमे Comment के जरिये अपना विचार, सुझाउ या लेखक द्वार की हुई गलतियों को बताकर उनका सुधार करवा सकते हैं। ये एक बहुत अच्छा Option होता है Readers के लिए। अगर हम Blog Commenting को Define करे तो ये कुछ इस प्रकार लिखा जा सकता है – Blog Commenting एक Blog, एक Blogger और एक Reader के बीच का रिश्ता है। जब भी कोई Reader किसी Blog पर Comment करते हैं तो ही Author को पता चलता है कि लोग उसके Post को कितना पसंद कर रहे हैं और इसे आपकी Ranking में भी काफी सुधार होता है।
तो चलिये हम सीधे आपने Topic की और बढ़ते हैं और मैं आपको बताता हूं कि Website के लिए High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाए?
Website के लिए High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाए?
नीचे आपको एक Download का बटन दिख रहा होगा उसपर Click करके आप .txt File को Download कर लें। इसमें मैंने आप लोगो के लिए 100 Sites के बारे में बताया है जहाँ से आप High Quality DoFollow Backlinks बना सकते हैं। ध्यान दे यहाँ पर आपको बस आप एक अच्छा सा Comment करना है।
ध्यान दे कि आपको हर Website पर बारी-बारी जाकार Comment करके अपने Blog के लिए Backlinks बना सकते हैं और हाँ आप नीचे दिए Comment Box में Comment कर सकते हैं। मैं आपके Comment को जरूर Approve करूंगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि 100+ High Quality DoFollow Backlink Site List 2023, Backlink क्या है?, Backlink कितने प्रकार के होते है?, Do Follow Backlinks क्या है?, No Follow Backlinks क्या है?, Blog Commenting क्या है?, Website के लिए High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाए? आदि के बारे मे। लेकिन अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाउ है तो Comment Box मे Comment करके पूछ सकते है। अगर आपको File को Download करने मे कोई Problem आये तो Comment जरूर करे।
इस लेख में आपने सीखा – 100+ High Quality DoFollow Backlink Site List 2023, Backlink क्या है?, Backlink कितने प्रकार के होते है?, Do Follow Backlinks क्या है?, No Follow Backlinks क्या है?, Blog Commenting क्या है?, Website के लिए High Quality Dofollow Backlinks कैसे बनाए? आदि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।
इसे भी पढ़ें –
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.