Flipkart Affiliate Programme Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide 2024, Flipkart क्या है?, Flipkart Affiliate Marketing क्या है?, Flipkart Affiliate Programme कैसे काम करता है?, Flipkart Affiliate Programme से Earning कैसे होती है?, Flipkart Affiliate Programme मे Account कैसे बनाते है?
Flipkart Affiliate Programme Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide 2023 दोस्तों! आज की इस Article में मैं आप लोगों को Flipkart Affiliate Programme से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में बताने वाला हु। आप में से ऐसे कई लोग हैं जोकि Internet पर अक्सर Search करते रहते हैं कि Online पैसा कैसे कमाया जा सकता है? आज की इस Article में मैं आप लोगों को Flipkart से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में Details में बताने वाला हूं। यहां पर आपको आज के इस आर्टिकल में Flipkart Affiliate Programme Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide 2023, Flipkart क्या है?, Flipkart Affiliate Marketing क्या है?, Flipkart Affiliate Programme कैसे काम करता है?, Flipkart Affiliate Programme से Earning कैसे होती है?, Flipkart Affiliate Programme मे Account कैसे बनाते है? आदि सीखने को मिलेगा।
यहां पर आपको Flipkart से Direct Income नहीं होगी बल्कि इसके लिए आपके पास Facebook, Whatsapp, Website या यौतुबे चैनल होना जरूरी है क्योंकि इन्हीं के माध्यम से आप लोगों के साथ इंटरेक्ट हो सकते हैं और अपने Products के Review देकर उन्हें Sell कर सकते हैं जैसा कि आपको पता होगा Flipkart एक E-Commerce Company है जिसे हम आगे डिटेल में समझेंगे।
Flipkart क्या है?
Flipkart एक E-Commerce Company है जहाँ आप Online कोई Products को Buy और Sell दोनों कर सकते है। यहाँ पर आपको Earning करने के लिए Products को Sell करना होता है जब आप कोई Products अपने माध्यम से बेचते है तो आपको उस पर कुछ Percentage Commission मिलता है इसे भी हम आगे Detail मे समझेंगे। तो चलिए अब मै आपको बता देता हु Flipkart की शुरुआत कब और किसने कैसे की थी। Flipkart की शुरुवात सन् 2007 मे Sachin Bansal और Binni Bansal ने की थी। जब उन्होंने इसे खोला था तो इसमें सिर्फ Books Buy और Sell होती थी लेकिन समय के साथ इसे भी बदल दिया गया। फिर इसमें Books, Accessories, Clothes और Electronics आदि जैसे कई चीजों को बढ़ा दिया गया और यह सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं रुका और भी नए-नए Products को Flipkart Add करता गया।
यहां पर आपको Cash On Delivery, Net Banking और Debit या Credit Card का Payment Option देखने को मिलता है। मुझे उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे Flipkart क्या है? चलिए अब आपका ज्यादा समय ना खराब करते हुए अब मैं आपको बताता हूं Flipkart कैसे काम करता है? और Flipkart से हमें Earning कैसे होती है?
यह भी पढ़ें –
- What Is Computer In Hindi? Definition, Features, Uses
- Festival Wishing Website Kaise Banaye 2023
- Infolinks Ads Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide
Flipkart Affiliate Programme कैसे काम करता है?
Flipkart में हजारों की मात्रा में Products है उनमें से आप किसी भी Product को Target बनाकर उनका Promotion अपने Blog, Website, YouTube Channel या Whatsapp Group के माध्यम से करते हैं। तो आपको Products के Sell करने के बाद कुछ Commission के रूप में पैसे मिलते हैं । कहने का मतलब यह है कि आपको यहां पर Flipkart के Products का Promotion करना है और अगर आपके दिए गए Link द्वारा कोई भी Products को Purchage करता है तो आपको यहां पर लगभग 5% से लेकर 20% तक आराम से Commission मिल जाता है।
कहने का मतलब यह है कि यहां पर आपको किसी दूसरे के सामान को अपने Blog, Website या YouTube Channel के माध्यम से अपने Visitors को बेचना है। इससे आपको ये फायदा है कि बिना किसी Investement के, बिना Products को लाये आप Direct Selling कर सकते है। तो दोस्तों मुझे आशा है कि अब आप समझ गए होंगे Flipkart कैसे काम करता है? अब हम आपको बताएंगे Flipkart Affiliate Programme में Earning कैसे होती है?
Flipkart Affiliate Programme से Earning कैसे होती है?
जब आप Flipkart Affiliate Programme Join कर लेंगे तो वहा पर आपको Flipkart के द्वारा कुछ Banners मिलेगे जिन्हे आपको अपने Blog या Website मे लगाना होता है। जब भी कोई User आपके Blog को Visit करता है तो वह आपके द्वारा लगाए गए Flipkart के Banners पर Click करता है और वो जितना भी Products Buy करेगा एक एक करके आपको सभी के पैसे मिलेगे। ध्यान दे अगर कोई आपके द्वारा लगाए गए Banners पर Click करके Products को केवल देख कर वापस आ जाता है तो इसके आपको 1 रुपए भी नही मिलने वाले। कहने का मतलब जब कोई Product को Buy करेगा तभी आपको उसके पैसे मिलेगे।
जितने भी Products को Sell करेंगे और उसका Commission आपके Wallet में जुड़ता जाएगा। जब आपके Wallet में कम से कम ₹1000 हो जायेगा तब उसे आप Bank Account में Transfer कर पाएंगे। यहां पर आपको समय-समय पर Gift Voucher भी मिलते रहते हैं जो कि Minimun ₹250 के होते हैं इन Gift Voucher का इस्तेमाल आप Flipkart में Shopping के लिए कर सकते हैं। इन Gift Voucher को Bank में Transfer नहीं किया जा सकता। अब हम आपको बताएंगे Flipkart Affiliate Programme में Account कैसे बनाया जाता है?
यह भी पढ़ें –
- GoDaddy Se Domain Kaise Kharide Complete Guide 2023
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2023 में ( ₹50,000 प्रति महीने )
Flipkart Affiliate Programme मे Account कैसे बनाते है?
Flipkart Affiliate Programme मे Join होने के लिए नीचे बताये गए सभी Steps को ध्यान पूर्बक Follow करे।
Steps 1 – सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate Programme की Official Website पर जाना है वहा पर आपको Join Now For Free का Option Dekhne को मिलेगा उसपर Click कर दे।
Step 2 – जब आप Join For Free पर Click करेंगे तब आपके सामने एक Registration Page Open होगा। जहां पर आपको अपनी Email ID और Password डालकर Register कर लेना है।
Step 3 – जब आप Register Me पर Click करेंगे तो आपके सामने एक नया पॉपअपविंडो Open होगा वहां पर आपको Account Successfully Created का Option देखने को मिलेगा। इसके बाद आपको अपनी Gmail ID Open करना है वहां पर आपको एक Link देखने को मिलेगा उस पर Click करके आप अपना Account Activate कर ले।
Step 4 – जब आप Confirmation Email पर Click करेंगे तो एक नया Window Open होगा जहां पर आपको 4 Option देखने को मिलेगा उसे आपको भरना होगा।
Step 5 – सबसे पहले Option मे आपको अपना Address Fill करना है दूसरे Option मे आपको अपने Website के सारे Details Fill करना है। इसके बाद आपको Payment से Related कुछ चीजे Fill करनी है बस अब आपका सारा काम यहाँ पुरा हो जाता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Flipkart Affiliate Programme Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide 2023, Flipkart क्या है?, Flipkart Affiliate Marketing क्या है?, Flipkart Affiliate Programme कैसे काम करता है?, Flipkart Affiliate Programme से Earning कैसे होती है?, Flipkart Affiliate Programme मे Account कैसे बनाते है? अगर अभी भी आपको Flipkart Affiliate Programme को Join करने मे किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं मैं आपके Comment का Reply जरूर करूंगा।
इस लेख में आपने सीखा – Flipkart Affiliate Programme Se Paise Kaise Kamaye Complete Guide 2023, Flipkart क्या है?, Flipkart Affiliate Marketing क्या है?, Flipkart Affiliate Programme कैसे काम करता है?, Flipkart Affiliate Programme से Earning कैसे होती है?, Flipkart Affiliate Programme मे Account कैसे बनाते है? आदि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।
यह भी पढ़ें –
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!