Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी हिंदी में, Organic Traffic क्या होता है?, On Site SEO क्या है?, Off Site SEO क्या है?, Off Site SEO कितने प्रकार के होते है?, Backlinks से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए?, Do Follow Backlinks क्या है?, No Follow Backlinks क्या है?, Promotion से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए?, Blogs Commenting के द्वारा Traffic कैसे बढ़ाए? इत्यादि
Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ाये – Hello Bloggers! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। अगर आपने अभी-अभी Blogging Start किया है या Blogging करने के लिए सोच रहे हैं तो यह Article सिर्फ आपके लिए है। देखिए Blog बनाना कोई बड़ी बात नहीं है Blog तो बहुत आसानी से बनाया जा सकता है लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह आती है कि आप अपने Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ा सकते हैं या कहा जाए कि आप अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाएंगे? तो आज के इस Article में मैं आप लोगो को बताऊंगा कि कैसे आप अपने Blog या Website का Organic Traffic बढ़ा सकते है और अपने Blog पर Real और Genuine Person को अपने Blog पर ला सकते है।
Google पर आपको इसके Related ढेर सारे Article पढ़ने को मिल जायेंगे लेकिन आज के इस Post में मैं आपको बताऊंगा कुछ Real और Genuine तरीके के बारे में जिससे आप अपने Blog या Website पर Organic Traffic बहुत ही आसानी से ला सकते है। तो चलिए अब आपका ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधे अपने Topic की और बढ़ते है और थोड़ा सा ये जान लेते है कि Organic Traffic क्या होता है?
Organic Traffic क्या होता है
Organic Traffic का मतलब होता है कि आपके Blog या Website में कितने Visitors Real और Genuine Google के द्वारा Per Day Visit कर रहे है। आपको Organic Traffic लेने के लिए अपने Blog या Website का SEO यानी Search Engine Optimization सही तरीके से करना होता है। जब आप कोई Article अपने Blog में लिखते है और अगर कोई User Google पर जाकर उसी से Related Search करता है और आपके Blog का Article Show करता है और उसी के माध्यम से आपके Blog में आता है तो इसे Real और Genuine Traffic करते है। अगर आपके Blog या Website में ज्यादा Organic Traffic आ रहा है तो इससे आपके Blog या Website की Ranking में फायदा मिलता है।
आपके Blog या Website का जितना Article Google पर Rank करता है उतना ही आपके Blog या Website का Authorisation बढ़ता है और Google आपके Blog और आपके Blog के Article को Google के First Position पर Show कराता है इससे भी आपके Blog या Website का Organic Traffic बढ़ता है। SEO ( Search Enginge Optimization ) 2 प्रकार के होते है –
- On Site SEO
- Off Site SEO
On Site SEO क्या है
On Site SEO का मतलब है कि आपके Blog या Website के Setting में कुछ चीजे लिखना पढ़ता है जैसे कि आपको Meta Tag, Title, Discription और Tags इतियादी ध्यान दे जब आप अपने Blog का On Site SEO करते है तो आपको सभी चीजों का Implemention सही तरीके से करना होता है क्योंकि इन्ही की वजह से आपके Blog को Google पर Index करता है। जिस से Related आप अपने Blog में Article लिखते है उन Tags का Implemention सही से करे ताकि कोई भी User आसानी से आपके Blog को Google पर Search कर सकता है और इससे आपके Blog का Authorisation भी बढ़ता है।
यह भी पढ़ें –
- Free Me Blog Kaise Banaye Step By Step Guide In Hindi 2023
- Blog Me About Us, Privacy Policy Aur Disclaimer Page Kaise Banaye
- Web Browser Kya Hai ( What Is Web Browser In Hindi )
Off Site SEO क्या है
Off Site SEO आपके Blog/Website के बहुत ही महत्व पूर्ण Part है। इसपे आपको ध्यान देने की जरूरत है। इस पर कई लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते है लेकिन Off Site SEO करने से आपके Blog की भी Ranking बढ़ती है। Off Site SEO में आपको अपने Blog के लिए Backlinks और Promotion जैसे कई कार्य करने होते है। On Site SEO तो लगभग हर कोई कर लेता है लेकिन Off Site SEO पर ज्यादा तर कोई ध्यान नहीं देता। Off Site SEO को 2 भाग में Divide किया जा सकता है जोकि निम्न प्रकार है –
Off Site SEO 2 प्रकार के होते है
- Backlinks
- Promotion
Backlinks से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए
अगर आपके पास एक Blog या Website है और उस पर Traffic नही आ पा रहा है तो सबसे पहले आप ज्यादा से ज्यादा अपने Blog या Website के लिए Backlinks बनाना होना होता है। अगर हम Off Site SEO की बात करे तो Backlinks एक बहुत ही जरूरी Part है। जितना अधिक आपके Blog या Website के Backlinks होगा उतना ही अधिक आपके Blog या Website पर Traffic भी होगा। आपको हमेशा अपने Blog या Website के लिए High Quality Backlinks बनाना होना होता है। Backlinks 2 प्रकार के होते है –
- Do Follow Backlinks
- No Follow Backlinks
Do Follow Backlinks क्या है
Do Follow Backlinks जो आपके Post के URL को Search Engine को Follow करने के लिए Signal देता है। मतलब Do Follow Backlinks आपका URL और Anchor Text को Search Engine को देता है। जिस भी Blog या Website पर Organic Traffic अधिक होगा उसका Do Follow Backlinks भी अधिक होगा और साथ में उस Blog/Website का Content Search Enginge का पहिले Page पर दिखेगा लेकिन जिस Blog/Website पर Organic Traffic कम होगा तो उसका Content भी Search Engine पर Last Page पर दिखेगा मतलब लोग आ भी नहीं पाएंगे इसलिए जरूरी है कि आप अपने Blog या Website बनाने के लिए Do Follow Backlinks बनाएं।
No Follow Backlinks क्या है
No Follow Backlinks भी आपके Blog या Website के लिए जरूरी होते हैं। ये Do Follow Backlinks से बिल्कुल अलग होते है। No Follow Backlinks में जब आप अपने Blog या Website का URL को कोई Third Party Blog या Website पर Share करते हैं तो इसका भी आपके Blog या Website Famous होता है। हलाकि इसमे सिर्फ URL का ही पता होता है Anchor Text का कोई Role नहीं होता है। इस तरह आप No Follow Backlinks भी बना सकते हैं।
Promotion से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए
अगर आपके Blog या Website नया है तो जरूरी है कि आप उसे Promote करे। अगर आपके पास अच्छा खासा Budget है तो आप Google AdWords भी Use कर सकते है या फिर आप अपने Blog या Website का URL को Facebook, Twitter और Instagram इत्यादि जैसे Social Media Plateform पर Share करे। जिससे आपको Direct Organic Traffic मिल सकता है। ध्यान दे जब तक आपके Blog या Website पर Organic Traffic अच्छा नहीं होगा तब तक आपके Blog या Website की Ranking भी अच्छी नहीं होगी।
आप चाहे तो Facebook पर भी अपने Blog से Related Ads Run कर सकते है। Promotions कई प्रकार से किया जा सकता है लेकिन मैं आपको Recommend करूंगा कि आप Google AdWords का ही इस्तेमाल करे। तो ये था कि Promotion से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए? अब हम थोड़ा सा ये भी जान लेते है कि Blogs Commenting के द्वारा Traffic कैसे बढ़ाए?
Blogs Commenting के द्वारा Traffic कैसे बढ़ाये
जैसे कि आप Title ही समझ रहे होंगे कि आपको दूसरे Blogs पर Comment करके अपने Blogs या Website के लिए Backlinks बनाना होता है। जब भी आप किसी दूसरी Blog या Website पर Comment कर रहे हो तो आप अपने Blog का URL जरूर देना होना होता है। इससे आप किसी दूसरी Website पर अपने Website का Refferal देते है। अगर आप अपने Blogs के लिए High Quality Do Follow Backlinks बनाना चाहते है तो मैंने इसके ऊपर एक Article लिखा है आप नीचे दिए Link पर Click करके पढ़ सकते है।
आपके Blog या Website पर जितने ज्यादा Backlinks होंगे उतने ही ज्यादा आपके Blog का DA यानी Domain Authority और PA यानी Page Authority होगा। ध्यान दे आपको सिर्फ अच्छी Backlinks ही बनाना है क्योंकि अगर आप खराब Backlinks बनायेंगे तो इससे आपके Blog का Spam Score भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा जिससे की आपके Blog का Google Ranking भी खराब होगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Blog पर Orgainc Traffic कैसे बढ़ाए पूरी जानकारी हिंदी में, Organic Traffic क्या होता है?, On Site SEO क्या है?, Off Site SEO क्या है?, Off Site SEO कितने प्रकार के होते है?, Backlinks से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए?, Do Follow Backlinks क्या है?, No Follow Backlinks क्या है?, Promotion से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए?, Blogs Commenting के द्वारा Traffic कैसे बढ़ाए? इत्यादि के बारे में। लेकिन अगर ऊपर दिए Steps को Follow करने के बाद भी आपको कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो नीचे दिए Comment Box में Comment करके पूछ सकते है मैं आपके Comment का Reply 24 घंटे के अंदर जरूर दूंगा।
इस लेख में आपने सीखा – Blog पर Orgainc Traffic कैसे बढ़ाए पूरी जानकारी हिंदी में, Organic Traffic क्या होता है?, On Site SEO क्या है?, Off Site SEO क्या है?, Off Site SEO कितने प्रकार के होते है?, Backlinks से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए?, Do Follow Backlinks क्या है?, No Follow Backlinks क्या है?, Promotion से अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए?, Blogs Commenting के द्वारा Traffic कैसे बढ़ाए? इत्यादि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।
यह भी पढ़ें –