Blogger Blog Me Contact Us Page Kaise Banaye – पूरी जानकारी हिंदी मे, Blogger Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाये, Blogger Blog मे Pages कैसे बनाये, Online Tool की मदद से Blogger Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाये, How To Paste Contact Form HTML Code In Blogger इतियादि
Blogger Blog Me Contact Us Page Kaise Banaye – पूरी जानकारी हिंदी मे – Hello Bloggers! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। अगर आपने अपने लिए Blog बना लिया है तो आपको अपने Blog को अच्छा Look देने के लिए Customize करना होता है और साथ में Blog में कुछ जरूरी Pages का होना जरूरी होता है जैसे कि Contact Us, About Us, Privacy Policy और Disclaimer इत्यादि तभी आपका Blog अच्छा दिखता है। इसके बाद ही आपको Google Adsense का Approval मिल पाता है।
आज का यह Article आप लोगो के लिए बहुत ही Important होने वाला है क्यों कि आज के इस Article मे मै आप लोगो को बताऊंगा कि आप अपने Blog के लिए Contact Us Page कैसे बना सकते है? How To Create Contact Us Page For Blogger In Hindi Contact Us Page आपके Blog मे होना बहुत ही जरूरी है। मान लीजिय अगर आपने Contact Us Page बना लिया है तो आपके Readers, Companies, Affiliate Marketers और Sponsors इतियादि आपसे Direct Contact कर सकते है।
Blogger Blog Me Contact Us Page Kaise Banaye
तो चलिए अब आपका ज्यादा समय न खराब करते हुए सीधे अपने Topic की और बढ़ते है कि Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाये लेकिन उससे पहले थोड़ा सा ये समझ लेते है कि आपको Pages कैसे बनाना है। नीचे दिये Steps को ध्यान से Follow करे –
Blogger Blog मे Pages कैसे बनाये
Blogger Blog मे Pages बनाने के लिए नीचे दिये गए Steps को ध्यान पूर्वक Follow करे –
Step 1 – सबसे पहले आप Web Browser को Open कर ले फिर आपको www.blogger.com लिखकर Open कर लेना है।
Step 2 – इसके बाद आपको अपने Google Account से Login कर लेना है। फिर आपके सामने Blogger का Dashboard Open हो जायेगा।
Step 3 – फिर आपको Right Side के 3 Dot पर Click करके Pages के Option पर Click कर देना है।
Step 4 – इसके बाद आप Create New Page पर Click कर दे और इसके बाद आपको जो Page मे लिखना है उसे यहाँ लिख दे फिर Save के Option पर Click करके Save कर ले।
Step 5 – फिर आपको अपने Page को Publish के Option पर Click करके Publish कर देना है।
Note – ध्यान दे जब आप Page Create करेंगे तो आपका Permalink, Search Discription अच्छे से लिखा हो ताकि आपका बनाया Page Google मे जल्दी और आसानी के साथ Index हो सके।
इसे भी पढ़ें –
- VPN क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या है?
- Wix Affiliate Program क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए 2023
- Web Hosting Kya Hai Complete Guide In Hindi
अब सवाल ये है कि How To Create Contact Us Page For Blogger? इसके लिए मै आपको बता दु कि आप Online Tool का इस्तेमाल करके एक अच्छा सा Contact Us Page बना सकते है। आपको कहा से और कैसे बनाना है नीचे दिये गए Steps को ध्यान पूर्वक Follow करे –
Online Tool की मदद से Blogger Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाये
ऐसे तो आपको बहुत से Tool मिल जायेंगे लेकिन इस Article मे मै आपको EmailmeFrom Tool की मदद से Contact Us Page बनाना सिखाने वाला हु तो चलिए अब Start करते है –
Step 1 – सबसे पहले आप अपना Web Browser Open कर ले। फिर आपको EmailMeFrom की Official Website Open कर लेना है।
Step 2 – इसके बाद आपको अपने Gmail Account या Facebook Account से Sign Up कर लेना है। फिर New पर Select कर ले और फिर Template And Choose From A List Of Ready Made Forms पर Click करना है।
Step 3 – फिर आपको Filter Type मे जाकर Contact Form Select कर लेना है और इसके बाद जो Template पसंद आये उसपर Use Template पर Click कर देना है।
Step 4 – यहाँ आपको काई Option देखने को मिल जाएंगे। लेकिन आप वही Option चुनें जो आपके Blog Website के लिए जरूरी हो। उदाहरण के लिए – नाम, शीर्षक, विषय, संदेश आदि। इन सब Option का आगे एक Check Box मिलता है। जिससे Select करके आप किसी भी Section को Compulsory कर सकते हैं। जिसको कोई भी User उस Section को भरें बिना आपको Message Send नही कर सकता है।
Step 5 – जो भी Section आपने Add किया है वो आपको दिये गए Preview मे दिख जायेगा।
Step 6 – फिर इसके बाद आपको Save Form पर Click करना है और उसके बाद इस Form के लिए Email Notification को Modify करें पर Click करना है। फिर यहाँ पर आपको अपना कोई भी Email लिख सकते हैं। जिस पर आपको Email प्राप्त करना है। ये Email Address आपके Box में Show नहीं होगा। जब भी आपको कोई Contact Us Page पर Message करेगा तो वो Message Automatically ही आपके दिए Email Address पर चला जाएगा।
Step 7 – इसके बाद आपको Save Form पर Click करना है और उसके बाद Share के Option पर Click कर देना है।
Step 8 – इसके बाद आपके सामने एक नया Window Open होगा जहाँ पर आपको Full Code पर Click करके HTML Code को Copy कर लेना है और उसके बाद उसे Blogger मे Page मे Paste करना होता है।
How To Paste Contact Form HTML Code In Blogger
तो दोस्तो उपर दिये गए Steps को Follow करके अभी तक आपने Contact Us Page बना लिया होगा। जो HTML Code आपने Copy किया था उसे नीचे दिये Steps को Follow करके Paste करना है –
Step 1 – सबसे पहले आप अपने Browser मे www.blogger.com को Open कर ले। फिर आपको Pages के Option पर Click करना है।
Step 2 – इसके बाद आपको Create New Page के Option पर Click करना है।
Step 3 – फिर आपको Right Side के उपर एक HTML लिखा मिलेगा आपको उस पर Click करना है और जो Code आपने Copy किया था उसे ध्यान पूर्वक Paste कर देना है।
Step 4 – इसके बाद आपको Publish पर Click कर देना है। बस हो गया आपका पूरा काम जब आप Blog के Contact Us Page को Open करेंगे तो आपको Contact Us Box Show होगा।
Note – जब आप अपने Page मे Contact Us का Code Paste करते है तो Dashboard पर आपका Contact Us Box Show नही होता है। Contact Page को Open करने पर ही Contact Us Box Open होता है। जब आप HTML Code को Copy Paste कर रहे हो तो उसे ध्यान पूर्वक करे क्यों कि एक Word भी अगर Miss होता है तो आपका Contact Us Page Show नही होगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Blogger Blog Me Contact Us Page Kaise Banaye – पूरी जानकारी हिंदी मे, Blogger Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाये, Blogger Blog मे Pages कैसे बनाये, Online Tool की मदद से Blogger Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाये, How To Paste Contact Form HTML Code In Blogger इतियादि के बारे मे। लेकिन अगर अभी भी आपको Contact Us Page बनाने में या HTML Code को Paste करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं मैं आपके Comment का Reply 24 घंटे के अंदर जरूर करूंगा। सधन्यवाद
इस लेख में आपने सीखा – Blogger Blog Me Contact Us Page Kaise Banaye – पूरी जानकारी हिंदी मे, Blogger Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाये, Blogger Blog मे Pages कैसे बनाये, Online Tool की मदद से Blogger Blog के लिए Contact Us Page कैसे बनाये, How To Paste Contact Form HTML Code In Blogger इतियादि
मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।
इसे भी पढ़ें –