Computer Keyboard क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे

Computer Keyboard क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे, Keyboard को Computer के साथ कैसे Connect करे?, Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?, Function Keys के आधार पर Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?, Computer Keyboard मे Keys कितने प्रकार के होते है?, Control Keys के महत्व और इनका उपयोग, Navigation Keys के महत्व और इनका उपयोग, आदि

Computer Keyboard क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे – नमस्कार दोस्तो! कैसे है आप लोग उम्मीद करता हु बहुत अच्छे होंगे। आज के इस Article मे मै आप लोगो के लिए Computer Keyboards के बारे मे पूरी जानकारी ले के आया हु। आप में से कई लोग होंगे जिन्होंने Computer का इस्तेमाल किया होगा। Computer Keyboard क्या होता है? सयाद ये आपके लिए नया ना हो और पता भी होगा। लेकिन आज का इस लेख में मैं आपको ऐसे चीजे बताने वाला हूं जिनहे आप सायद नहीं जानते। अगर आप What Is Computer In Hindi? Definition, Features, Uses ये जानना चाहते है तो ये लेख भी पढ़ सकते है। दोस्तों, सबसे पहले ये जान लेते हैं Computer Keyboard क्या है? को। Computer Keyboard एक Input Device होता है जिसे हम Typing करने का काम करते हैं।

Computer Keyboard क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे
Computer Keyboard क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे

Computer Keyboard की मदद से आप Data Entry करने का काम कर सकते हैं। अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो Keyboard का इस्तेमाल Computer में Command, Text, Numberical Data और दूसरा अन्य प्रकार के Data को Type करने का लिए किया जाता है। ये Computer का एक मुख्य भाग होता है। जब आप कोई Data Enter करते हैं तो ये CPU ( Central Processing Unit ) Entered Data को Machine Language (0,1) में बदल देता है। जिसे Computer समझ सके। और इसके बाद आपको Result मिल जाता है। यदि आपको Computer के बारे में पहले से ही पता है तो आपको Keyboard की परिभाषा हिंदी में और क्यों Use किया जाता है के विषय में पता होगा। आज का इस लेख मैं आपको पूरी जानकारी देता हू कि Keyboard क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? तो चलें बिना देर किए Start करते हैं।

Keyboard को Computer के साथ कैसे Connect करे?

आज के समय मे Computer Keyboards दो प्रकार के होते है। एक तो Wire के साथ आता है और दूसरा Wire के बिना आता है। Computer Keyboard को Install करना बहुत आसान होता है। Computer Keyboards को Install करने के लिए आपको USB ( Universal Serial Bus ) या Wireless Connector का इस्तेमाल किया जाता है। अगर हम पहले समय की बात करे तो Computer Keyboard को Computer से Connect करने के लिए PS/2 या Serial Connector का इस्तेमाल किया जाता था। अगर हम लोग Wireless Computer Keyboard की बात करे तो इसे सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है बस आपको इसे एक बार Install कर लेना है फिर इसे आप Daily Use मे ले सकते है।

इसे आपको बार बार Install करने की जरूरत नही पड़ती। Wireless Computer Keyboard मे आपको सिर्फ एक ही Disadvantage देखने को मिलेगा कि जब भी इसकी Battery Dead हो जाती है तो इसे Change करना पड़ता है। तो चलिए अब मै आप लोगो को बताता हु कि Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?

इसे भी पढ़ें –

Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?

आपको काई प्रकार के Computer Keyboard देखने को मिल जाएंगे। Computer Keyboard को आप Layout के अनुसार वर्गीकृत कर सकते हैं। ये अलग अलग Language में Manufacture किए जाते हैं। तो चलिये आपका ज्यादा समय खराब न करते हुए सीधे अपना टॉपिक की और बढ़ते हैं – टाइप्स ऑफ कीबोर्ड इन हिंदी?

QWERTY Keyboard – इसको हमने नंबर 1 पर इसे रखा है क्यूकी ऐसे लेआउट कीबोर्ड दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा यूज किए जाते हैं। अगर हम बात करे की इनका नाम कैसे राखा जाता है तो मैं आपको बता दूं टॉप रो 6 लेटर का ही हिसाब सा रखा जाता है। और ये काफी बेहतर भी होते हैं।

AZERTY Keyboard – इस Type के Keyboard को सबसे पहले France में Launch किया गया है। इस Type के Keyboard को Standard French Keyboad भी माना जाता है। ये QWERTY Keyboard से थोड़ा अलग होते हैं।

DVORAK Keyboard – इस Type के Keyboard को Fast Working करने के लिए बनाया गया है। इस Type के Keyboard में काम को Finger को Move कराना होता है। ऐसे में कम समय में ज्यादा काम किया जा सकता है। ये QWERTY और AZERTY Keyboard की तुलना में सबसे अलग हैं।

टिप्पणी – अगर हम इस समय की बात करें तो आपको इन Modern Times में लगभग आपको हर जगह QWERTY Keyboard देखने को मिल जाएगा। फिर चाहें Smartphone, Tablet, या Apple Iphone ही क्यों ना हो।

Function Keys के आधार पर Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?

दोस्तों, आपको Computer के Keyboard में बहुत सारे Keys देखने को मिल जाते हैं। इसलिए इनको Category Wise समझा जा सकता है। एक Computer Keyboard में आपको Letters, , Numbers, और Command जैसे की देखने को मिल जाते हैं। तो चलिये मैं अब आपको Details में बताऊं और मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू की कुछ Computer Keyboard में आपको Special Keys देखने को मिल जाते हैं और कुछ में नहीं और लगभाग हर कंप्यूटर Keyboard में आपको Alphanumberic Button देखने को जरूर मिल जाएंगे।

Alphanumberic Keys – Alphanumberic का मतलब होता है Alpha Means Letter और Numberic Means Number सभी Computer Keyboard में आपको Set Of Keys मिलेंगे। लेकिन इसमें Symbol या Command की Implement नहीं होते हैं। अगर हम Number की बात करें तो आपको Computer Keyboard में 2 जगहो पर आपको Number देखने को मिल जाएंगे।

Punctuation Keys – इन Keys का उपयोग Punctuation Mark के लिए किया जाता है। ये Keys Commas, Question Mark Keys, Colon Keys, और Period Keys इतियादि होते हैं। ये सारे Keys Number के Right Side में देखने को मिल जाते हैं।

Navigation Keys – Computer Keyboard में आपको सिर्फ 4 Keys मिलेंगे। ये Keys Letter Keys और Number Keys के बीच में होता हैं। Navigation Keys में मुख्य रूप से 4 Arrow होते हैं Up, Down, Right और Left आदि। इन Keys का इस्‍तेमाल Website History या Excel Sheet को Scroll करना के लिए किया जाता है।

Command Keys और Special Keys – Command Keys जैसे नाम से ही पता चल रहा है Command Keys का Use Command देने के लिए किया जाता है। उदाहरण का रूप में हम Enter Key, Delete Key, और Return Key आदि ले सकते हैं और अगर हम Special Keys की बात करें तो आपको ये हर Keyboard में देखने को नहीं मिलता। ये Keys Volume Up एंड Down, Song Change, Play/Pause जैसे Button देखने को मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें –

Computer Keyboard मे Keys कितने प्रकार के होते है?

एक साधारण Computer Keyboard मे आपको बहुत सारे Keys देखने को मिल जाते है। आज हम इनको Category Wise जानेंगे और साथ मे इनके Use के बारे मे जानेंगे तो चलिए शुरू करते है –

Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है
Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?

Function Keys – ये Keys Computer Keyboard के सबसे Top Lavel पर होते है। ये Keys F1 से लेकर F12 तक होते है। Function Keys का Use किसी Particluar काम करने के लिए किया जाता है और इनका अलग अलग Programming मे Use किया जाता है। एक साधारण Keyboard में आपको F1 से लेकर F12 तक Keys मिलते हैं और वही Apple के Desktop Computer Keyboard में F1 से लेकर F19 तक Keys मिलेंगे जिनका अलग-अलग Use होता है।

Typing Keys – ये Keys Alphanumberic होते हैं कहने का मतलब Alphabate और Number दोनों होते हैं। Typing Keys इसमें सभी तरह के Punctuation Mark और Symbol भी शामिल होते हैं।

Control Keys – Control Keys को अकेले या किसी अन्य Keys के साथ इस्तेमाल किया जाता है। अगर बात करें कि यह कौन से Keys होते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह Control Keys, Alt Keys, Window Keys, Esc Keys इतियादि Keys होते हैं। इसके अलावा भी Menu Key, Scroll Key, Pause Break Key, prtScr Key भी Control Keys मे शामिल है। इनका इस्तेमाल Basic Command देने के लिए होता है।

Navigation Key – जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि Navigation Keys के अंतर्गत Arrow Key, Home Key, End Key, Insert Key, Page Up and Down Keys, Delete Key इतियादि आते हैं। इनका इस्तेमाल किसी Document या Webpage को Scroll या Delete या Insert के लिए किया जाता है।

Indicator Light – Computer Keyboard मै आपको 3 Indicator Light देखने को मिल जाएंगे । सबसे पहले Number Lock, दूसरा Caps Lock और तीसरा Scroll Lock होता है। Keyboard मे जब आपको पहले Light Number On हो तो समझ लीजिय Number Type कर सकते है और दूसरे Number पर आपको ये Indication मिलता है कि Light On हो तो Uppar Letter और Off हो तो Lower Letter मे लिखा जाता है और तीसरे मे हमे Scrolling के बारे मे Indication मिलता है।

Numberic Keys – Numberic Keys मे आपको 0 से लेकर 9 तक Number (0123456789) लिखने के लिए मिलते है इनकी मदद से आप Number Type कर सकते है।

Control Keys के महत्व और इनका उपयोग

Esc Keys – अगर आपके Computer मे कोई Task चल रहा है तो ESC Key Press करके उस Task को Cancel कर सकते है। ESC Key का पुरा नाम Escape Key होता है।

Ctrl Key – Ctrl Key का Use Shortcuts मे किया जाता है ये Keys दूसरे Keys के साथ मिलकर Command देने के लिए Use किया जाता है। Ctrl Key का पुरा नाम Control Key होता है।

Alt Key – इसका Use भी Ctrl Key की तरह किया जाता है। इसका इस्तेमाल भी Keyboard के Shortcut मे किया जाता है। इसका पुरा नाम Alter Key है।

Window Logo Key – Window Logo Key का इस्तेमाल Start Menu को Open करने के लिए किया जाता है।

Menu Key – जब आप Mouse पे Right Click करते है तो किसी चुने हुए Programme से संबंधित विकल्पों को Open करने के लिए किया जाता है ठीक उसी प्रकार Menu Key का भी काम होता है।

PrtScr Key – Computer मे Screen की Image लेने के लिए PrtScr Key का इस्तेमाल किया जाता है।

Navigation Keys के महत्व और इनका उपयोग

Arrow Key – आपको हर Keyboard मे 4 Arrow Key देखने को मिल जायेंगे। इनकी मदद से आप Cursor या Webpage को किसी भी Side Move करा सकते है। ये Up Arrow, Right Arrow, Down Arrow, Left Arrow Keys होते है।

Home Key – अगर आप Computer मे कोई भी काम कर रहे है और आप Direct Home पर आना चाहते है तो इसके लिए आपको Home Key Press करना होता है। इसकी सहायता से एक Webpage या Document के एकदम शुरुआत मे आ सकते है।

End Key – अगर आपने कोई Document या Webpage Open कर रहे है और आप चाहते है Document या Webpage के सबसे Last मे आ जाए तो इसके लिए आप End Key इस्तेमाल कर सकते है।

Insert Key – Insert Key का इस्तेमाल Insert Mode को On या Off करने के लिए किया जाता है।

Delete Key – Delete Key का इस्तेमाल Text, Files, या Folder को Delete करने के लिए किया जाता है। यहाँ पर आप Document Select करके भी Delete कर सकते है।

Page Up Key – Page Up Key का इस्तेमाल Cursor या Webpage को उपर सरकाने के लिए किया जाता है।

Page Down Key – Page Down Key का इस्तेमाल Cursor या Webpage को नीचे सरकाने के लिए किया जाता है।

टिप्पणी एक Normal English Keyboard मे लगभग आपको 40 Symbol देखने को मिल जाते है। आपको 3 Row ऐसे देखने को मिलेंगे जो Alphabetic Letter मे होते है। एक Keyboard मे आपको 26 Alphabetic Letter देखने को मिल जायेंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि Computer Keyboard क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे, Keyboard को Computer के साथ कैसे Connect करे?, Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?, Function Keys के आधार पर Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?, Computer Keyboard मे Keys कितने प्रकार के होते है?, Control Keys के महत्व और इनका उपयोग, Navigation Keys के महत्व और इनका उपयोग, आदि अगर अभी भी आपको Computer Keyboard से रिलेटेड आपका कोई सवाल यह सुझाव है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपके क्वेश्चन का जवाब 24 घंटे के भीतर जरूर दूंगा।

इस लेख में आपने सीखा – Computer Keyboard क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे, Keyboard को Computer के साथ कैसे Connect करे?, Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?, Function Keys के आधार पर Computer Keyboard कितने प्रकार के होते है?, Computer Keyboard मे Keys कितने प्रकार के होते है?, Control Keys के महत्व और इनका उपयोग, Navigation Keys के महत्व और इनका उपयोग, आदि

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment