Festival Wishing Website Kaise Banaye 2024

Festival Wishing Website Kaise Banaye 2024, Wishing Website से पैसे कैसे कमाए, festival wishing website कैसे बनाये, Festival Wishing Website

Hello Bloggers! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं बहुत अच्छे होंगे। आज के इस Post में मैं आपको बताने जा रहा हूं Festival Wishing Website कैसे बनाएं?, How To Make Viral Festival Wishing Website?, Festival Wishing Web App क्या होता है? इन Website का Use क्यों और कहां पर किया जाता है? और साथ ही आपको बताएंगे कि आप Free Wishing Website Script 2023 Download कैसे करें? क्या आप जानते हैं Festival Wishing Website के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं अगर नहीं जानते तो चलिए मैं आपको Details से बताता हूं। आज के दौर में समय बदल रहा है। जैसे कि आपको पता होगा हमारी सरकार हमेशा कोशिश करती है की India को Digital India बनाया जाए। ऐसे में ज्यादातर लोग Mobile, Laptop और Computer पर Dependent होने लगे हैं । दोस्तों आजकल हम एक दूसरे से Connect होने के लिए Social Media Plateform जैसे Facebook, Twitter Instagram और जैसे अन्य Plateform का Use कर रहे हैं। ऐसे में इन Festival Wishing Website का Use किया जाता है।

दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं तो आपके लिए यह और भी अच्छी बात है क्योंकि इन Website के माध्यम से आप Event Blogging करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। इस Article में मैं आपको Details से बताऊंगा कि कैसे आपको इन Website को Free में बनाना है। आपको हर Festival के लिए अलग-अलग Website बनानी पड़ेगी। आप इन Website को Free और Paid दोनों तरह बना सकते हैं । इन Website का Use आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं और लोगों को Impress करने के लिए भी कर सकते हैं।

Festival Wishing Website Kaise Banaye (How To Make Festival Wishing Website)

Festival Wishing Website बनाने के लिए आपको Coding की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप Web Programming Language जानते हैं जैसे कि HTML, CSS, JAVA SCRIPT, PHP आदि तो आप खुद ही इन वेबसाइट को बना सकते हैं । लेकिन अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में नहीं जानते तो भी आप इन वेबसाइट को बना सकते हैं। इसके लिए आपको Festival Wishing Website Script को डाउनलोड करना होगा। अगर आपको लैंग्वेज प्रोग्रामिंग के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके किसी भी फेस्टिवल के विशिंग स्क्रिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें जो स्क्रिप्ट आपको यहां प्रोवाइड कराई जाएगी उसमें आपको बहुत सी चीजें जैसे कि अपना नाम गूगल ऐडसेंस कोड इत्यादि रिप्लेस करना होगा।

Festival Wishing Website Kaise Banaye 2023
Festival Wishing Website Kaise Banaye 2023

इन वेबसाइट को आप दो तरीकों से बना सकते हैं। पहला आप ब्लॉगर के मदद से यह फ्री में बना सकते हैं दूसरा इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे जैसे कि आपको Domain और Hosting खरीदनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें –

Free में Festival Wishing Website कैसे बनाएं?

Free में Festival Wishing Website बनाने के लिए आपको Blogger Plateform का Use करना होगा जोकि Google के द्वारा आपको Free में Provide किया गया है। तो आपका ज्यादा टाइम ना वेस्ट करते हुए चलिए अपने टॉपिक की ओर बढ़ते हैं –

Step 1 – सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में https://www.blogger.com लिखकर सर्च करें। फिर आपको अपनी G-mail आईडी से Log In करना है।

Step 2 – लॉग इन करने के बाद आपको Create New Blog का Option दिखेगा, उस पर आप Click कर दें फिर एक नया Window Open होगा।

how to make festival wishing website
how to make festival wishing website

Step 3 – यहां पर आपको चार Option को Fill करना है, नीचे दिखाए पिक्चर को देखकर समझ सकते हैं।

how to make festival wishing website
how to make festival wishing website

1 Title – यहां पर आपको Title देना है मतलब की जिस चीज के बारे में आप वेबसाइट बना रहे हैं उसे यहां पर लिख देना है।

2 Address – यहां पर आपको Address Fill करना है, कोशिश करें कि आपका Blog जिस पर भी है उसी से रिलेटेड अपना एड्रेस बनाएं। जैसे कि अगर आपका ब्लॉक दिवाली पर है तो आपको www.Diwaliwishings. blogger.com बनाना चाहिए जिससे कि आपका ब्लॉक गूगल में जल्दी इंडेक्स हो सके।

3 Theme – अब आपको यहां पर नीचे दिखाए किसी भी Theme को सेलेक्ट करना है। आप इनमें से कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि आपको इनमें से किसी को भी नहीं दिखाना है। आपकी जो स्क्रिप्ट है उसको आपको अपने ब्लॉग पर लगाना है।

4 Create New Blog – जब ऊपर दिए तीनो स्टेप आप सही से भर दे तो फिर आपको इस ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है। जब आप Create New Blog पर क्लिक क्लिक कर देंगे तो आपका ब्लॉक बनकर तैयार हो जाएगा।

Step 4 – जब आप क्रिएट New Blog पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक नया Dasboard Open हो जाएगा। वहां पर आपको Theme के Option पर क्लिक करना है।

how to make festival wishing website
how to make festival wishing website

Step 5 – फिर आपको दूसरे वाली Theme पर क्लिक करके अप्लाई पर क्लिक करना है। जैसे ही आप अप्लाई पर क्लिक करेंगे तो एक विंडो ओपन होगा उस पर आप नीचे की ओर Scroll करें फिर आपको Revert To Classic Theme ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

Step 6 – जब आप Revert To Classic Theme  Option पर क्लिक करेंगे तो एक New Box ओपन हो जाएगा । उस बॉक्स में जो कुछ भी लिखा है उसे डिलीट कर दें उसके बाद आपको अपनी स्क्रिप्ट यहां पर पेस्ट करनी है। मान लीजिए आपने दिवाली की स्क्रिप्ट डाउनलोड की है तो उसे इस बॉक्स में पेस्ट कर देना है।

how to make festival wishing website
how to make festival wishing website

Step 7 – अब आप Save Theme पर क्लिक करके सेव कर ले।

Step 8 – अब आप View Blog पर क्लिक करके देख सकते हैं की आपका ब्लॉक कैसे दिखेगा।

Festival Wishing Website Script Download 2023

मैंने आप लोगों के लिए Demo के तौर पर ऊपर कुछ वेबसाइट दे दी है अगर आप हर फेस्टिवल की स्क्रिप्ट ढूंढ रहे हैं तो आप विशिंग स्क्रिप्ट डाउनलोड 2023 पर क्लिक करके कोई भी स्क्रिप्ट को बड़ी ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। तो दोस्तों यह मेथड है अगर आप फ्री में विशिंग वेबसाइट बनाना चाहते हैं। अब मैं आपको Paid Method बताने वाला हूं जिससे आप बड़ी ही आसानी से प्रीमियम लुकिंग विशिंग वेबसाइट बना सकते हैं।

आप यहां पर क्लिक करके सभी Festival की Wishing Website Script डाउनलोड कर सकते हैं –

Festival Wishing Website Script 2023

Premium Looking Wishing Website कैसे बनाएं? ( Paid Method )

Premium Looking Wishing Website बनाने के लिए सबसे पहले आपको विशिंग स्क्रिप्ट की जरूरत पड़ेगी उसके बाद आपको होस्टिंग और फिर 1 कस्टम डोमेन की जरूरत पड़ने वाली है। यह वेबसाइट बड़ी ही आसानी के साथ गूगल पर रैंक कर जाती है कोशिश करें अगर आपके पास बजट अच्छा है तो आप प्रीमियम लुकिंग रेसिंग वेबसाइट बना सकते हैं –

Wishing Website Script Download 2023

दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया है कि अगर आपको लैंग्वेज प्रोग्राम जैसे कि एचटीएमएल जावास्क्रिप्ट जैसे लैंग्वेज का ज्ञान है तो आप इन्हें खुद ही बना सकते हैं अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो भी आप इन वेबसाइट को बना सकते हैं। बस इसके लिए जो स्क्रिप्ट में आपको ऊपर दिया हूं उनको नोटपैड पर लिखकर उन्हें अच्छे से एडिट करना है।

Web Hosting

Web Hosting एक प्रकार से ऑनलाइन स्टोरेज डाटा है। जहां पर आप की वेबसाइट का पूरा डाटा स्टोर किया जाता है। आपको वेब होस्टिंग की जरूरत तभी पड़ेगी जब आप PHP FILE वाली MULTI SCRIPT DOWNLOAD करेंगे। वेब होस्टिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया ऑप्शन पर क्लिक करें।

Domain

अब आपको यहां एक कस्टम डोमेन की जरूरत पड़ेगी जिसे आप Godaddy य Namecheap से Buy कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। Domain की जरूरत तब हमें पड़ती है जब हम अपनी वेबसाइट को एक अलग ही तरह से देखना चाहते हैं। ध्यान रखें आप डोमेन अपनी वेबसाइट के अकॉर्डिंग ही खरीदने की कोशिश करें जिससे कि आपकी वेबसाइट गूगल पर आसानी से Rank करें।

Wishing Website को Google पर कैसे Rank करें?

ऊपर आपको फ्री और पेड़ दोनों Method हमने आपको बताए हैं इसमें से आप  किसी भी मेथड से अपनी विशिंग वेबसाइट बना सकते हैं। वेबसाइट बनाने के बाद आपको उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम हर एक पर दबाकर Share करना है। हो सके तो इन वेबसाइट को आप टीम वर्क में काम करें जिससे कि आपकी वेबसाइट आसानी से Rank कर सकें।

आप चाहे तो Paid Method भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन सबसे जरूरी यह है कि आप सोशल मीडिया का ही सहारा ले। 

क्या हम Wishing Website से Earning कर सकते हैं?

जी हां, अगर आपकी फेस्टिवल विशिंग वेबसाइट वायरल हो जाती है तो आप 1 दिन में लाखों रुपए कमा सकते हैं। ध्यान रखें इससे आपके गूगल ऐडसेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जब आपके गूगल ऐडसेंस पर Invalid Click दिखाई देगा तो हो सकता है कि आपका गूगल ऐडसेंस भी बंद कर दिया जाए। इसलिए अगर आप विशिंग वेबसाइट बना ले तो आप उन वेबसाइट पर चल रहे Ads पर खुद क्लिक ना करें और अगर आप एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यहां अपने Affiliate Link जैसे Buy Now का Option भी इन वेबसाइट पर देखें। जैसे कि यूजर को अगर वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो हो सकता है कि वह आपके इस वेबसाइट से खरीद ले। अगर कोई भी ऐसा करता है तो आपको Commission के तौर पर कुछ पैसे मिलेंगे।

दोस्तों इन वेबसाइटों से आप 1 दिन में लाखों रुपए कमा सकते हैं बस आपको सिर्फ अपनी इस वेबसाइट को वायरल करानी है। इन वेबसाइट को वायरल कराने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं या फिर Paid Method जैसे कि Google Adwords या किसी दूसरे वेबसाइट पर अपने  वेबसाइट के लिंक को शेयर कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Festival Wishing Website 2023 कैसे बनाना है? यह विशिंग वेबसाइट क्या होता है? और हम Wishing Website को कैसे वायरल कर सकते हैं? अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर शेयर जरूर करें। दोस्तों अगर अभी भी आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं मुझे आपकी मदद करने में खुशी मिलेगी।

यद्यपि आपको ऊपर बताएं गए Festival Wishing Website Kaise Banaye 2023 इसके संदर्भ आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछें।

मुझे पूरी उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे Festival Wishing Website 2023 कैसे बनाएं के बारे में।

मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Whatsapp और Twitter इत्यादि पर Share कीजिये।

इसे भी पढ़ें –

Leave a Comment